प्रादेशिक
बिहार: ऑनर किलिंग में की बेटी की हत्या, आरोपी मां सहित तीन गिरफ्तार
पटना। बिहार के वैशाली जिले से ऑनर किलिंग (Honour killing) की खबर आ रही है जहां 2 बार आशिक के साथ भागी बेटी की माता-पिता ने पैक्स अध्यक्ष के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पुत्री के शव को चौर के पानी में फेंक दिया।
यह भी पढ़ें
बिहार: वैशाली के जहानाबाद घाट पर मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
दिल की बीमारियों को दूर रखेंगे ये 7 उपाय
पुलिस ने शव बरामदगी के बाद अज्ञात मानकर पोस्टर्माटम करवाया था। आरोपी मां सहित 3 को पुलिस ने दबोचा जबकि छपरा से शव ठिकाने को लगाने वैशाली आया आरोपी पिता फरार है। मामला वैशाली के भगवानपुर का है।
मिली जानकारी के अनुसार वैशाली के भगवानपुर में दो दिन पूर्व चौर के पानी में मिली अज्ञात युवती के शव मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। लड़की के क्षत विक्षत शव की पहचान सोनी कुमारी की रूप में हुई है जो छपरा जिले के भेलदी थाना क्षेत्र स्थित मदारपुर गांव के मनोज सिंह की बेटी है।
पुलिस के अनुसार सोनी कुमारी की हत्या घरवालों ने पांच लोगों के साथ मिलकर कर दी थी और शव को वैशाली के भगवानपुर थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया था। मामले में पुलिस ने अब तक मदारपुर के पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार, सोनी कुमारी की माँ रंजू देवी के अलावा लड़की के शव को छपरा से लेन वाली गाड़ी के मालिक गोलू कुमार को गिरफ्तार किया है, जबकि लड़की का पिता मनोज सिंह फरार है।
बताया जा रहा है कि सोनी का गांव के किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। वह दो बार लड़के के साथ भाग चुकी थी जिससे घर के लोग परेशान थे। इसीलिए माँ बाप ने स्थानीय पैक्स अध्यक्ष के साथ मिलकर लड़की के हत्या की साजिश रची थी।
21 अक्टूबर की रात को लड़की को उसके परिजन अपने रिश्तेदार के यहाँ लेकर छपरा से भगवानपुर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के लिए चले। रास्ते मे सभी ने मिलकर लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बानथू गांव के चौर में फेंक कर फरार हो गए।
शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। भगवानपुर थानाध्यक्ष परमहंस कुमार के नेतृत्व में पूरे मामले की जांच कर इस जघन्य ऑनर किलिंग का पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में पुलिस उस कार को भी बरामद कर लिया है जिससे घटना को अंजाम दिया गया था। साथ ही एक बाइक को भी जब्त किया गया है।
गिरफ्तार राजीव कुमार ने बताया कि कार में लड़की को लेकर लाया गया था और उसी कार में गला दबाकर उसकी हत्या करने के बाद फेंक दिया गया था। फोन लाइन पर भगवानपुर थाना अध्यक्ष परमहंस कुमार ने बताया कि वैधानिक आधार पर जांच किया गया जिसके बाद पता चला कि लड़की की हत्या उसके माता-पिता ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर की थी।
पुलिस ने छापेमारी कर इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
Honour killing, Honour killing in bihar, Honour killing news, bihar news, bihar latest news,
उत्तर प्रदेश
प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा
महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।
गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।
अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।
-
लाइफ स्टाइल14 minutes ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद2 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पर हमला, भीड़ ने कार पर फेंके पत्थर, काले झंडे दिखाए
-
नेशनल3 days ago
कोलकाता आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से रेप-मर्डर में संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सजा का एलान
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ में बीमार साधू के लिए फरिश्ता बनकर आए मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल, तबियत खराब होने पर हुए थे बेहोश
-
नेशनल2 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
राजनीति2 days ago
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों का क्रिमनल बैकग्राउंड बता रही आतिशी