ऑफ़बीट
बॉलीवुड कपल विक्की-कटरीना शादी के बंधन में बंधने को तैयार, शादी का वेन्यू किया फाइनल
बॉलीवुड के नामी सितारे कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की अफवाहें काफी ज़ोर पकड़ रही हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में अब जल्द ही शादी की शहनाइयां बजने की आशंका जताई जा रही है। कपल की रिलेशनशिप में होने की खबरों के बीच अब एक और खुश खबरी सामने आई है। बता दें कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी शादी का वेन्यू फाइनल कर लिया है।
विक्की-कटरीना करेंगे राजस्थान में शादी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों राजस्थान में रॉयल वेडिंग करने की तैयारी में हैं। राजस्थान के रणथम्बोर नेशनल पार्क से 30 मिनट की दूर सवाई माधोपुर में स्थित एक किले में दोनों शादी के बंधन में बधेंगे। किले का नाम सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा है।जानकारी के मुताबिक दोनों दिसंबर महीने में सात फेरे लेंगे। बता दें कि सिक्स सेंस फोर्ट 14वी सदी का किला है।
दिसंबर महीने में होगी शादी
अब इसे सिक्स सेंस वैलनेस स्पा में तब्दील कर दिया गया है। जोड़े ने अपनी शादी की तैयारियां ज़ोरो शोरों से शुरू कर दी है। एक सूत्र ने बताया कि, ‘कटरीना और विक्की के वेडिंग आउटफिट्स मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यासाची डिजाइन कर रहे हैं। वे अभी कपड़ों के लिए फैब्रिक चुन रहे हैं। कटरीना ने रॉ सिल्क फैब्रिक चुना है। कटरीना और विक्की की शादी दिसंबर में होगी, जिसमें एक्ट्रेस सब्यासाची का डिजाइनर लहंगा पहनेंगे।’
Also Read-बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार सुनील शेट्टी के बेटे अहान, फिल्म ‘तड़प’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
उत्तर प्रदेश
संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली माता पार्वती की खंडित मूर्ति
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रहे प्रशासन को बीते दिनों करीब 46 साल से बंद पड़ा मंदिर मिला था। यह मंदिर उसी इलाके में है, जहां हिंसा हुई थी और लंबे समय से बंद था। इस हिंदू मंदिर में पहले महादेव की मूर्ति निकली।
उसके बाद मंदिर के प्रांगण में स्थित कुएं की खुदाई की गई। इसके बाद इस मंदिर से मां पार्वती की खंडित प्रतिमा बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस ने इस प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हालातों को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
बता दें कि संभल के नखासा थाना इलाके के मोहल्ला ख़ग्गू सराय में स्थित शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद खुद पुलिसकर्मियों ने मूर्तियों की सफाई की थी। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा आसमान गूंज उठा था। 46 साल बाद खुले मंदिर में पूजा शुरू कर दी गई है। आज भी बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे थे।
ये शिव मंदिर सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस शिव मंदिर पर प्राचीन महादेव मंदिर लिख दिया गया है और मंदिर परिसर में मिले कुएं की खुदाई भी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि प्रशासन अब इस मंदिर की कार्बन डेटिंग कराएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने भस्म शंकर मंदिर, शिवलिंग और वहां मिले कुएं की कार्बन डेटिंग कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को एक पत्र लिखा है. इस जांच के जरिए प्रशासन इस बात की जानकारी प्राप्त करेगा कि ये मंदिर और इसकी मूर्ति कितनी पुरानी हैं.
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद
-
राजनीति3 days ago
AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना
-
राजनीति3 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में एक बार फिर लोगों की सांसों पर संकट, AQI 450 तक पहुंचा
-
मनोरंजन3 days ago
BIGG BOSS 18 : टाइम गॉड टास्क में सारा खान ने किया कारणवीर का मुँह काला
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना