मनोरंजन
सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘ब्रह्मास्त्र’, अधिकतर लोगों को नहीं पसंद आई फिल्म
नई दिल्ली। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले 8 सितंबर को प्रेस और कुछ खास लोगों के लिए इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर रिव्यू आने शुरू हो गए हैं।
कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें यह फिल्म पसंद आई है बाकी ऐसे लोगों की तादाद काफी लंबी है जिन्हें अयान मुखर्जी की फिल्म ने इम्प्रेस नहीं किया है।
पढ़िए फिल्म के ट्विटर रिएक्शन
एक दर्शक ने सोशल मीडिया पर लिखा- फाइनली मैंने यह फिल्म देखी। पटकथा के इतने खराब स्तर की उम्मीद नहीं थी। कहानी अप-टू-द मार्क नहीं है। फिल्म में सबसे अच्छी चीज शाहरुख का कैमियो है। रन टाइम को 20-25 मिनट कम किया जा सकता था।
ब्रह्मास्त्र की रिलीज हो और पंचायत के बनराकस और बिनोद पीछे रह जाएं यह कैसे हो सकता है। किसी ने बिनोद के अंदाज में ही रिक्शन दिया।
देख रहा है बिनोद कैसा बकवास कैमिओ है शाहरुख़ खान का, इसीलिए तो कह रहे हैं “Avoid Movie Save Money” One Word Review – Pathetic
Cons-
1. VFX are not great
2. Mouni Roy’s Performance
3. No Energetic Trance Type Songs
ब्रह्मास्त्र एक फैंटेसी एडवेंचर फिल्म है जिसमें एक दिलचस्प कहानी/ सेटअप था लेकिन कमजोर लेखन और पटकथा ने सब खराब कर दिया। फिल्म ने क्षमता दिखाई और कुछ अच्छे दृश्य भी थे लेकिन इसमें से अधिकांश लोगों को लुभाने में नाकाम रहे। रेटिंग 2.5/5
एक अन्य ने लिखा- बेहतर सेकेंड हाफ लेकिन ओवर ग्राफिक्स वाले एक्शन सीन सिर में दर्द वाले बन गए। आलिया और रणबीर के दृश्य, स्क्रीन पर उनकी केमिस्ट्री सुंदर नजर आई। अच्छी कहानी को अच्छी तरह से संभाला नहीं गया। रणबीर पूरी फिल्म में अच्छे हैं, कुल मिलाकर फिल्म 2.5/5
हालांकि कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें कहानी काफी पसंद आई और उन्होंने लोगों से इसे थिएटर में देखने की अपील भी की।
मनोरंजन
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।
अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी
दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड1 day ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम