Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन: लिज ट्रस की कुर्सी खतरे में, सांसदों की बगावत का अंदेशा

Published

on

liz truss

Loading

लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस (liz truss) की कुर्सी खतरे में हैं। अपने फैसलों के यू-टर्न और वित्तमंत्री को पद से हटाने के बाद वह लगातार निशाने पर हैं। वह अपने सांसदों का समर्थन भी खोती जा रही हैं और टोरी सांसदों की बगावत का अंदेशा पनपने लगा है।

यह भी पढ़ें

दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है पाकिस्तान: Joe Biden

2023 का एशिया कप खेलने पाकिस्तान जा सकती है टीम इंडिया, लेकिन…..

ब्रिटेन के राजनीतिक पंडितों के मुताबिक अब वह गिने-चुने दिनों की मेहमान हैं। इन हालात के बीच पीएम ट्रस ब्रिटिश मीडिया में मजाक का विषय बनती जा रही हैं। इसमें लिज ट्रस (liz truss) की तुलना पत्तागोभी से हो रही है।

अखबारों ने छापे चुटकुले

शनिवार को ब्रिटेन की सोशल मीडिया में लेट्टुसेलिज वर्ड ट्रेंड्स में रहा। ऐसा हुआ ब्रिटिश मीडिया में छपे उन जोक्स के बाद, जिनमें पीएम लिज ट्रस की तुलना पत्तागोभी से की गई। द इकॉनमिस्ट और डेली स्टार ने इस बारे में चुटकुले पब्लिश किए थे।

इसमें लिखा गया था कि आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस के कार्यकाल और पत्तागोभी में कॉमन क्या है? इन दोनों की एक्सपायरी डेट होती है। इन सब की शुरुआत हुई जब द इकॉनमिस्ट में ‘द आइसबर्ग लेडी’ कॉलम में ब्रिटेन के पीएम कॅरियर को पत्तागोभी की शेल्फ लाइफ के बराबर बताया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल

दो दिन पहले डेली स्टार नाम के एक टेबलॉयड ने यू-ट्यूब पर एक लाइव स्ट्रीम किया था। इमसें एक पत्ता गोभी के बगल में लिज ट्रस की तस्वीर रखी हुई थी। कहा गया था कि देखना है, दोनों में कौन ज्यादा देर तक रहता है।

यह वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था। करीब 3.5 लाख लोगों ने यह लाइव स्ट्रीम देखा। डेली स्टार ने अपने पाठकों से भी इसको लेकर सवाल पूछा था कि उनका क्या मानना है कि पीएम liz truss का कार्यकाल कितना लंबा चलेगा? टि्वटर पर पोस्ट किए गए इस सवाल को पहले पांच घंटे में ही 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले थे।

liz truss, liz truss news, liz truss latest news,

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना हुए पीएम मोदी, 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत रवाना हो गए। यह कुवैत में चार दशक से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी। भारत की ओर से आखिरी बार प्रधानमंत्री का कुवैत दौरा 43 साल पहले हुआ था। दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1981 में कुवैत का दौरा किया था। वहीं, तत्कालीन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने 2009 में इस पश्चिम एशियाई देश का दौरा किया था. अपनी दो दिवसीय यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के टॉप लीडर्स के साथ बैठक करेंगे।

अपनी कुवैत यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर लिखा, “आज और कल मैं कुवैत जाऊंगा। यह यात्रा कुवैत के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंधों को और गहरा करेगी। मैं कुवैत के महामहिम अमीर, क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से मिलने के लिए उत्सुक हूं। आज शाम मैं भारतीय समुदाय से मिलूंगा और अरब गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होऊंगा।”

पीएम मोदी के हवाले से प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया, “आज, मैं कुवैत राज्य के अमीर महामहिम शेख मेशल अल-अहमद अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहा हूं। हम कुवैत के साथ ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देते हैं, जो पीढ़ियों से पोषित हैं। हम न केवल मजबूत व्यापार और ऊर्जा साझेदार हैं, बल्कि पश्चिम एशिया क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि में भी हमारी साझा रुचि है।”

पोस्ट में आगे कहा गया, “मैं कुवैत के महामहिम अमीर, क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठक की प्रतीक्षा कर रहा हूं। यह हमारे लोगों और क्षेत्र के लाभ के लिए भविष्य की साझेदारी के लिए एक रोडमैप तैयार करने का अवसर होगा। मैं कुवैत में भारतीय प्रवासियों से मिलने के लिए उत्सुक हूं, जिन्होंने दोनों देशों के बीच मैत्री के बंधन को मजबूत करने में बहुत योगदान दिया है। मैं खाड़ी क्षेत्र में एक प्रमुख खेल आयोजन, अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में मुझे आमंत्रित करने के लिए कुवैत के नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। मैं एथलेटिक उत्कृष्टता और क्षेत्रीय एकता के इस उत्सव का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं। मुझे विश्वास है कि यह यात्रा भारत और कुवैत के लोगों के बीच मित्रता के विशेष संबंधों और बंधनों को और मजबूत करेगी।”

 

Continue Reading

Trending