अन्तर्राष्ट्रीय
Brooklyn Subway Shooting:गैस मास्क पहनकर आया, धुआं फैलाया… हमले को कैसे दिया गया अंजाम?
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में ब्रूकलिन सब-वे में हुई शूटिंग से जुड़े मामले में कुल 23 लोग जख्मी हुए। हथियारबंद शख्स की ओर से फायर की गई 33 गोलियों में ये लोग चोटिल हुए थे। इस बीच, बुधवार को न्यूयॉर्क पुलिस को वहां से एक खाली यू-हॉल वैन मिली, जिसका ब्यौरा और लाइसेंस प्लेट नंबर उस गाड़ी से मेल खाता है, जिसकी एक दिन पहले एक सब-वे स्टेशन पर गोलीबारी के मामले में तलाश की जा रही है। यह जानकारी वहां के एक कानून प्रवर्तन अधिकारी की तरफ से दी गई।
वहीं, पुलिस ने मौके से करीब चार मील की दूरी पर एक सड़क बंद कर दी। साथ ही बम निरोधक दस्ते और उच्च दक्षता वाली आपात सेवा ईकाई के आने तक आस-पास के प्रतिष्ठानों को खाली करा लिया। शहर भर के अधिकारियों से कहा गया था कि अगर उन्हें कोई यू-हॉल वैन दिखे तो वे उसे रोकें और उसमें सवार सभी लोगों को फौरन हिरासत में ले लें।
दरअसल, गैस मास्क पहने एक बंदूकधारी ने मंगलवार को ब्रुकलिन में एक सब-वे ट्रेन में धुआं छोड़ने के बाद कम से कम 10 लोगों को गोली मार दी थी। पुलिस हमलावर और किराए की एक वैन की तलाश में शहर का चप्पा-चप्पा छान रही है। फायरिंग पर यात्री इधर-उधर भागने लगे थे। एक यात्री प्लेटफॉर्म पर गिर गया था।
चश्मदीद सैम कैरकामो ने रेडियो स्टेशन 1010 विन्स को बताया, ‘‘आपात स्थिति होने पर सबवे का दरवाजा खुल गया। ट्रेन में धुआं भरा हुआ था। हर तरफ खून फैला हुआ था और लोगों की चीख-पुकार सुनाई दे रही थी।’’
गोलीबारी के बाद कम से कम 29 लोगों को गोली लगने, फेफड़ों में धुआं भरने और अन्य दिक्कतों से अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस आयुक्त कीचेंट सीवेल ने बताया कि हमले की जांच आतंकवादी वारदात के तौर पर नहीं की जा रही है, लेकिन उन्होंने किसी भी आशंका को खारिज नहीं किया। हमले के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है।
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिका में हैलोवीन पार्टी के दौरान फायरिंग, 3 की मौत
न्यूयार्क। अमेरिका के कोलोराडो प्रांत के डेनवर के उत्तर में स्थित नॉर्थग्लेन शहर में हैलोवीन के अवसर पर एक घर में चल रही पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए.
नॉर्थग्लेन पुलिस विभाग ने बताया कि अधिकारी आधी रात के बाद एक घर में आयोजित पार्टी में पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति मृत मिला जबकि पांच अन्य गोली लगने से घायल थे. उसने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां दो लोगों की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है लेकिन इस घटना से जनता के लिए कोई खतरा नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने जनता से ऐसी कोई भी जानकारी प्रदान करने का आग्रह किया जो जांच में मदद कर सके.
-
आध्यात्म20 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म20 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
मनोरंजन17 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपों से दिव्य और भावनाओं से भव्य अयोध्या ने बनाया नया रिकॉर्ड
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपोत्सव के दीप केवल दीये नहीं, सनातन धर्म का विश्वास है : योगी आदित्यनाथ