Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

Brooklyn Subway Shooting:गैस मास्‍क पहनकर आया, धुआं फैलाया… हमले को कैसे दिया गया अंजाम?

Published

on

Loading

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में ब्रूकलिन सब-वे में हुई शूटिंग से जुड़े मामले में कुल 23 लोग जख्मी हुए। हथियारबंद शख्स की ओर से फायर की गई 33 गोलियों में ये लोग चोटिल हुए थे। इस बीच, बुधवार को न्यूयॉर्क पुलिस को वहां से एक खाली यू-हॉल वैन मिली, जिसका ब्यौरा और लाइसेंस प्लेट नंबर उस गाड़ी से मेल खाता है, जिसकी एक दिन पहले एक सब-वे स्टेशन पर गोलीबारी के मामले में तलाश की जा रही है। यह जानकारी वहां के एक कानून प्रवर्तन अधिकारी की तरफ से दी गई।

Video, photos show chaos in aftermath of Brooklyn subway shooting

वहीं, पुलिस ने मौके से करीब चार मील की दूरी पर एक सड़क बंद कर दी। साथ ही बम निरोधक दस्ते और उच्च दक्षता वाली आपात सेवा ईकाई के आने तक आस-पास के प्रतिष्ठानों को खाली करा लिया। शहर भर के अधिकारियों से कहा गया था कि अगर उन्हें कोई यू-हॉल वैन दिखे तो वे उसे रोकें और उसमें सवार सभी लोगों को फौरन हिरासत में ले लें।

Brooklyn subway shooting: Who is the suspect? What we know so far

दरअसल, गैस मास्क पहने एक बंदूकधारी ने मंगलवार को ब्रुकलिन में एक सब-वे ट्रेन में धुआं छोड़ने के बाद कम से कम 10 लोगों को गोली मार दी थी। पुलिस हमलावर और किराए की एक वैन की तलाश में शहर का चप्पा-चप्पा छान रही है। फायरिंग पर यात्री इधर-उधर भागने लगे थे। एक यात्री प्लेटफॉर्म पर गिर गया था।

Brooklyn subway shooting: 'Person of interest' identified, manhunt underway  for gunman - World News

चश्मदीद सैम कैरकामो ने रेडियो स्टेशन 1010 विन्स को बताया, ‘‘आपात स्थिति होने पर सबवे का दरवाजा खुल गया। ट्रेन में धुआं भरा हुआ था। हर तरफ खून फैला हुआ था और लोगों की चीख-पुकार सुनाई दे रही थी।’’

Brooklyn subway shooting: Person of interest ID'd; dozens injured

गोलीबारी के बाद कम से कम 29 लोगों को गोली लगने, फेफड़ों में धुआं भरने और अन्य दिक्कतों से अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस आयुक्त कीचेंट सीवेल ने बताया कि हमले की जांच आतंकवादी वारदात के तौर पर नहीं की जा रही है, लेकिन उन्होंने किसी भी आशंका को खारिज नहीं किया। हमले के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है।

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार

Published

on

Loading

वॉशिंगटन। अमेरिका में हैदराबाद के रहने वाले एक छात्र की वॉशिंगटन डीसी में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। छात्र का नाम रवि तेजा बताया जा रहा है। रवि अपनी मास्टर की पढ़ाई करने के लिए 2022 में अमेरिका गए थे। भारतीय छात्र की हत्या की घटना उस दिन सामने आई है जिस दिन डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार रवि तेजा को एक गैस स्टेशन के पास गोली मारी गई है। रवि 2022 में पढ़ाई करने के लिए अमेरिका आया था। अपने बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद से ही परिवार सदमे में है।

पिछले साल नवंबर में शिकागो में इसी तरह से एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। छात्र तेलंगाना के खम्‍मम जिले के रामन्‍नापेट का रहने वाला था और कुछ महीनों पहले ही पढ़ाई के लिए अमेरिका पहुंचा था। मृतक की पहचान 26 साल के नुकरपु साई तेजा के रूप में हुई थी। वह चार महीने पहले ही अपनी पढ़ाई के लिए अमेरिका पहुंचा था।

Continue Reading

Trending