Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

दाम न कम करने पर भाई-बहन ने गरीब महिला को बीच सड़क पर पीटा, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

इस बढ़ती महंगाई ने सभी की जेबों पर खासा असर डाला है। आम आदमी से लेकर गरीब सब्जी विक्रेताओं तक, सभी महंगाई की मार से त्रस्त हैं। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में सब्जी वालों से मोल भाव तो लोग करते ही हैं, पर सब्जी विक्रेता भी अब दाम कम करने में असमर्थ हैं, जिसका कारण है बढ़ती महंगाई। लेकिन ऐसे में किसी को ये छूट नहीं है कि वो किसी से जबरन दाम कम कराने के लिए बल का सहारा ले। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाई-बहन ने सब्जी बेच रही महिला की सरेआम जमकर पिटाई कर दी।

मौके पर मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वो महिला को लगातार पीटते रहे। बीच-बचाव के दौरान महिला सिपाही भी हाथापाई की शिकार हो गई। पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनों युवक और उनकी बहन को गिरफ्तार कर लिया है।

यह मामला राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुर्सी रोड का है। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने एक्शन लेते हुए आरोपियों को पकड़ कर जेल के सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपियों की पहचान आशीष और विवेक के तौर पर हुई है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बताया जा रहा है कि सब्जी विक्रेता राम दुलारी का सेक्टर-11 निवासी आशीष और आंचल से सब्जी खरीदने के दौरान मोल-भाव को लेकर विवाद हो गया। यह मामला इतना बढ़ गया कि राम दुलारी और आशीष की बहन आंचल के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद आशीष और उसके पिता बराती लाल ने भी महिला से मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच पहुंची पुलिस की PRV 0522 और महिला सिपाही ने उनको रोकने की कोशिश की, लेकिन वह पुलिस टीम से भी उलझ गए। पुलिस द्वारा सख्ती से निपटने पर दोनों पक्ष शांत हुए।

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending