Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी पर बरसीं BSP सुप्रीमो मायावती, स्वामी प्रसाद मौर्य पर साधा निशाना

Published

on

Loading

बसपा सुप्रीमो ने उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले प्रदेश में सियासी गर्मी बढ़ा दी है। शनिवार को बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती जन्मदिन के मौके पर मीडिया के सामने आईं। मायावती अपने विरोधियों पर जमकर बरसीं। खासकर पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी से जुड़े स्वामी प्रसाद मौर्य पर। साथ ही, उन्होंने मांग की कि चुनावों के समय दल बदलने वाले नेताओं पर सख्ती के साथ नियम बनाने की जरूरत है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने पहले मायावती पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि उनके पार्टी छोड़ने के कारण बसपा की दुर्गति हुई है। अब पलटवार मायावती की ओर से हुआ है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी में आने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य की किस्मत खुली। आज वे तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। बीजेपी वाले तो 5 साल तक उसको ढोते रहे। मायावती का यह पलटवार निश्चित तौर पर स्वामी प्रसाद मौर्य को परेशान करेगा।

मायावती ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दलबदलू नेता चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे थे, समाजवादी पार्टी अंबेडकरवादी पार्टी है। इनमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है। समाजवादी पार्टी ने ही दलितों की पदोन्नति के मामले में विधेयक को फाड़ कर फेंक दिया था, जो अभी तक लटका हुआ है। दलित संतों के नाम पर जिलों और जन कल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया गया था, उसे भी सपा सरकार ने बदल दिया। भदोही को संत रविदास नगर रखने के आदेश को पलटने पर भी बसपा सुप्रीमो ने करारा हमला बोला। मायावती ने कहा कि समाजवादी यादवों की पार्टी है।

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending