Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर धूं-धूं कर जली कार, 3 लोग ज़िंदा जले

Published

on

Loading

उत्तर प्रदेश के अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर आग का गोला बन गई। हादसा इतना भीषण था कि कार में बैठे तीन लोग बाहर नहीं निकल सके। सभी कार के साथ जिंदा जल गए।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ से आजमगढ़ की ओर से जा रही एक कार गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अरवल कीरी करवत हवाई पट्टी के पास डिवाइडर से टकरा गई। जिससे कार में आग लग गई। इस दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। यूपीडा के सुरक्षा टीम के अधिकारियों की सूचना पर दमकल लेकर मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने आग पर काबू पाया। रविवार की शाम को लखनऊ में ज्ञान भवन कपूरथला-महानगर निवासी आदित्य कोठारी पुत्र महेश नंद कोठारी की कार पर सवार होकर तीन लोग पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते लखनऊ से आजमगढ़ जा रहे थे।

इस दौरान गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अरवल कीरीकरवत के पास पहुंचते ही कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार में आग लग गई। कार में सवार तीन लोग जिंदा जलने लगे। सूचना पर यूपीडी के मुख्य नोडल सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर अन्य सुरक्षा कर्मी एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गए। एक्सप्रेस-वे पर आग की सूचना सीएफओ संजय कुमार शर्मा के निर्देश पर फायर मैन सत्य प्रकाश सिंह,शत्रुघ्न प्रताप, राजेश सिंह दमकल लेकर पहुंच गए। बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका। कार में सवार दो लोगों के शवों की शिनाख्त प्रतापगढ़ निवासी विक्रम सिंह तथा लखनऊ निवासी आदित्य कोठारी के रूप में की गई है। तीसरे की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending