Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑटोमोबाइल

1 अप्रैल से बढ़ने वाली हैं कार की कीमत! आज ही करा लें बुकिंग

Published

on

Car Price Hike in India

Loading

Car Price Hike : भारतीय कार बाज़ार में गाड़ियों के प्राइस  हाईक को लेकर ख़लबली है। दरअसल अब आपकी पसंदीदा गाड़ियों की कीमत में उछाल आने वाला है, और यह बदलाव आपको 1 अप्रैल 2023 से देखने को मिल जायेगा, ऐसे में यदि आप 4 पहिया वाहन लेने का विचार कर रहें हैं, तो आज ही बुकिंग करा लें।

आपको बता दें की आने वाली 1 अप्रैल से नए उत्सर्जन मानक (Emission standard) लागू हो जायेंगे, यही मुख्या कारन है की अब आपके गाड़ियों की कीमत में उछाल आएगा, क्योंकि वहाँ निर्माता कंपनियों को इम्मिस्सिओं नॉर्म्स फॉलो करने पड़ेंगे, जिसमें कंपनियों अभी से  गाड़ियां बनाना या पुरानी गाड़ियों के इंजन अपडेट करना शुरू कर चुकी हैं। जाहिर है की यह सीधा असर कंपनियों की प्रोडक्शन कॉस्ट परे डालेगा।

Car Price Hike

बढ़ने वाली हैं, कार की कीमतें ! चित्र : गूगल इमेजेज

कितनी बढ़ जाएंगी कीमत ? 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुती सुजुकी से लेकर MG तक हर कार निर्माता अपनी कारों की कीमत बढ़ा देंगी। जानकारी हैं, ऑटोमोबाइल कंपनिया अप्रैल में अपनी कार की कीमत को करीब 2 से 5 प्रतिशत तक बढ़ने का ऐलान कर चुकी हैं।  सीधा- सीधा अनुमान लगाए तो, जो कार आपको 6 लाख रुपए की मिल रही है, वो आपको 5 परसेंट बढ़ने के बाद 6 लाख 36 हज़ार की पड़ेगी!

समझिए बीएस6 फेज-2 में क्या होगा?

BS6 Stage-2 Norms आने के बाद से हर कार निर्माता कंपनियों को अपनी कार में एक आधुनिक उपकरण लगाना होगा, जो कार के चलते वक्त इमिशन को उसी समय मॉनिटर कर सके। आपको बता दें कार में जब यह उपकरण लगाया जायेगा तो यह एमिशन के साथ-साथ catalytic converter और oxygen sensors की मॉनिटरिंग करेगा।

फायदा इससे यह होगा की जैसे ही तय मानकों से अधिक एमिशन पहुंचेगा यह उपकरण चेतावनी देना शुरू कर देगा।  हालांकि इसके लिए कई सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर अपडेट कंपनियों को करना होगा। इन बदलावों में सेमी कंडक्टर अपडेट होना भी शामिल है, जो कार निर्माता शुरू भी कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Pure EV EcoDryft : सिंगल चार्ज में 130KM चलेंगी Pure EV की इलेक्ट्रिक बाइक, जानें क़ीमत

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending