छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़: पेड़ से टकराकर कार में लगी आग, जलकर राख हो गए तीनो सवार
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक गंभीर कार दुर्घटना की खबर आ रही है। बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पौड़ी पेट्रोल पंप के पास शनिवार की देर रात एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई जिसके कारण उसमें आग लग गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है।
लॉकिंग सिस्टम जाम होने से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक पेड़ से टकराने के बाद गाड़ी का लॉकिंग सिस्टम जाम हो गया था। जिस वजह से कार में सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए और उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी। पेड़ से टकराने के बाद कार धू-धू कर जलने लगी। हालांकि मौजूद लोगों ने तुरंत ही इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी कोई मदद नहीं कर सकी।
कार में नजर आए सिर्फ कंकाल
पेड़ से टकराने के कारण गाड़ी में भीषण आग लग गई। सुबह लोगों ने देखा कि उसमें सवार लोग जलकर राख हो चुके हैं। कार में तीनों व्यक्तियों के सिर्फ कंकाल ही दिखाई पड़ रहे थे। कार का नंबर CG10 BD 7861 है। जानकारी के मुताबिक गाड़ी बिलासपुर की है।
मृत लोगों की नहीं मिली कोई जानकारी
दुर्घटना में शिकार हुए लोगों की अभी कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस तीनों व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाने में जुटी है। अनियंत्रित कार पेड़ से टकराने के कारण धू धू कर जल उठी थी जिसमें 3 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 17 नक्सलियों को किया ढेर
बीजापुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने बीजापुर में जारी एक मुठभेड़ में 17 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ सुबह करीब नौ बजे दक्षिण बीजापुर के जंगल में हुई। शाम तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।
यह मुठभेड़ बीजापुर के पुजारी कांकेर, मारुरबाका और तेलंगाना सीमा से सटे इलाकों में हुई। जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब नौ बजे डीआरजी बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा की संयुक्त टीम, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी।
सुरक्षाबलों ने माओवादियों के बड़े कैडरों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 और केरिपु 229 बटालियन की संयुक्त टीम के साथ यह ऑपरेशन शुरू किया था।
बीजापुर जिले में गुरुवार को ही नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट में सीआरपीएफ की कोबरा इकाई के दो कमांडो घायल हो गए। यह घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र में तड़के उस समय हुई जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम क्षेत्र में एक अभियान पर निकली थी।
-
लाइफ स्टाइल21 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा