छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़: पेड़ से टकराकर कार में लगी आग, जलकर राख हो गए तीनो सवार
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक गंभीर कार दुर्घटना की खबर आ रही है। बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पौड़ी पेट्रोल पंप के पास शनिवार की देर रात एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई जिसके कारण उसमें आग लग गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है।
लॉकिंग सिस्टम जाम होने से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक पेड़ से टकराने के बाद गाड़ी का लॉकिंग सिस्टम जाम हो गया था। जिस वजह से कार में सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए और उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी। पेड़ से टकराने के बाद कार धू-धू कर जलने लगी। हालांकि मौजूद लोगों ने तुरंत ही इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी कोई मदद नहीं कर सकी।
कार में नजर आए सिर्फ कंकाल
पेड़ से टकराने के कारण गाड़ी में भीषण आग लग गई। सुबह लोगों ने देखा कि उसमें सवार लोग जलकर राख हो चुके हैं। कार में तीनों व्यक्तियों के सिर्फ कंकाल ही दिखाई पड़ रहे थे। कार का नंबर CG10 BD 7861 है। जानकारी के मुताबिक गाड़ी बिलासपुर की है।
मृत लोगों की नहीं मिली कोई जानकारी
दुर्घटना में शिकार हुए लोगों की अभी कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस तीनों व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाने में जुटी है। अनियंत्रित कार पेड़ से टकराने के कारण धू धू कर जल उठी थी जिसमें 3 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ सरकार सभी समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है: विष्णु देव साय
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बीते दिन कोरबा के सतनामी कल्याण समिति की तरफ से आयोजित 3 दिवसीय गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए। यहां सीएम विष्णुदेव साय ने करीब 90 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने सतनामी समाज को रियायती दर पर जमीन अलॉट करने की ऐलान किया है।
समारोह को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि बाबा गुरुघासीदास जी एक महान संत थे। उनके मनखे-मनखे एक समान का संदेश आज भी मनुष्य को एक दूसरे से जोड़ने का काम कर रहा है। उन्होंने यह भी उनकी सरकार सभी के सहयोग से छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाएगी।
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास के आशीर्वाद के साथ हमारी सरकार सभी के सहयोग से छत्तीसगढ़ को विकसित प्रदेश बनाएंगे। इस दौरान सीएम साय ने समाज को एजुकेशन सेक्टर में आगे बढ़ने, एकजुट रहने और छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए विकास की रास्ते पर चलने के लिए कहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि आज वह बाबा गुरुघासी दास की जयंती पर राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना का मौका मिल रहा है। सीएम साय ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबको साथ लेकर आगे चलते हैं। छत्तीसगढ़ की सरकार भी सभी समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता