Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित, पहले स्थान पर इशिता; टॉप 10 में सात लड़कियां

Published

on

Civil Services Exam 2022 result declared

Loading

नई दिल्ली। सिविल सेवा परीक्षा 2022 के अंतिम परिणाम संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज मंगलवार 23 मई 2023 को जारी कर दिया है। इस सूची में पहला स्थान इशिता किशोर ने प्राप्त किया है।

आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इशिता किशोर (रोल नंबर 5809986) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में टॉप किया है। इशिता की पहली ऑल इंडिया रैंक (AIR 1) प्राप्त हुई। वहीं, दूसरे स्थान (AIR 2) पर गरिमा लोहिया जबकि तीसरे स्थान (AIR 3) पर उमा हरति एन हैं।

सिविल सेवा परीक्षा चयन सूची में 933 उम्मीदवार

UPSC ने सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा 2022 में प्रदर्शन के आधार पर कुल 933 उम्मीदवारों की विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति हेतु अनुशंसा की है। इन सेवाओं में भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवा समूह ‘ए’ और समूह ‘बी’ शामिल हैं।

दूसरी तरफ, सफल घोषित कुल उम्मीदवारों में 345 जनरल कटेगरी के हैं, जबकि 99 EWS, 263 OBC, 154 SC और 172 SC कटेगरी के हैं। इसके अतिरिक्त, 178 उम्मीदवारों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।

सिविल सेवा परीक्षा 2022 में इन स्टूडेंट्स की आई टॉप रैंक

क्रमांक अनुक्रमांक उम्मीदवार के नाम

1 5809986 इशिता किशोर

2 1506175 गरिमा लोहिया

3 1019872 उमा हरति एन

4 0858695 स्मृति मिश्रा

5 0906457 मयूर हजारिका

6 2409491 गहना नव्या जेम्स

7 1802522 वसीम अहमद भट

8 0853004 अनिरुद्ध यादव

9 3517201 कनिका गोयल

10 0205139 राहुल श्रीवास्तव

11 3407299 परसंजीत कौर

12 6302509 अभिनव सिवाच

13 2623117 विदुषी सिंह

14 6310372 कृतिका गोयल

15 6802148 स्वाति शर्मा

16 6017293 शिशिर कुमार सिंह

17 0840388 अविनाश कुमार

18 0835555 सिद्धार्थ शुक्ला

19 0886301 लघिमा तिवारी

20 7815000 अनुष्‍का शर्मा

21 6911938 शिवम यादव

22 5005936 जी वी एस पवनदत्ता

23 0878394 वैशाली

24 0860215 संदीप कुमार

25 0504073 सांखे कश्मीरा किशोर

26 0400900 गुंजिता अग्रवाल

27 0835608 यादव सूर्यभान अच्छेलाल

28 3528300 अंकिता पुवार

29 0826762 पौरुष सूद

30 5409668 प्रेक्षा अग्रवाल

31 0824362 प्रियांशा गर्ग

32 5902868 नितिन सिंह

33 0853450 तरुण पटनायक मदाल

UPSC Toppers 2023 पूरी लिस्ट इस लिंक से देखें

उत्तर प्रदेश

यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा आज से शुरू, मजिस्ट्रेट ने दिए जरूरी दिशा निर्देश

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग रविवार को यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है। परीक्षा की पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक है। दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक है। यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा राज्य के 75 जिलों में आयोजित की जा रही है। यूपी में कुल 1331 एग्जाम सेंटर्स पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

डिजि लॉकर के जरिए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाए गए प्रश्न पत्र

पीसीएस प्री परीक्षा में इस बार करीब 5,76,154 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त की गई है। डिजिटल लॉकर के जरिए परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाए गए हैं। इसके साथ ही आंखों की स्कैनिंग के जरिए परीक्षार्थियों की पहचान की गई है।

परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती

यूपी के देवरिया जिले में आज दो पालियों में 21 केंद्रों पर पीसीएस प्री परीक्षा आयोजित की जा रही है। सही तरीके से परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इसमें कुल 8640 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा के निष्पक्ष एवं सफल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए 21-21 सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी का इस्तेमाल

इसके अतिरिक्त 10 आरक्षित सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टैटिक मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। इस बार की परीक्षा में सीसीटीवी कैमरों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी का भी प्रयोग किया जा रहा है। आज हो रही परीक्षा को लेकर एआई आठ तरह के अलर्ट उपलब्ध कराएगा।

CCTV कैमरा लगाए गए

वहीं, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच औरैया जिले के 9 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में पीसीएस प्री परीक्षा कराई जा रही है। पीसीएस प्री परीक्षा को सकुशल नकल विहीन सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैदी से देख रहा है। सभी परीक्षा केंद्रों को CCTV कैमरों से लैस किया गया है।

स्ट्रांग रूम की मॉनीटरिंग

परीक्षा केंद्र के 200 मीटर तक कोई भी फोटो स्टेट, कैफे आदि की दुकानों को खोलने पर भी रोक लगाई गई है। औरैया जिले के 9 परीक्षा केंद्रों पर 4032 अभ्यर्थी पीसीएस प्री परीक्षा में शामिल होंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों में बनाए गए स्ट्रांग रूम से लेकर जिला मुख्यालय तक की परीक्षा की मॉनीटरिंग की जा रही है।

मजिस्ट्रेट ने दिए जरूरी दिशा निर्देश

इसके साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही सचल दल की भी परीक्षा की निगरानी करेगा। आज सम्पन्न कराई जा रही पीसीएस प्री परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर कल अपर जिला अधिकारी औरैया ने भी परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं को परख कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं।

Continue Reading

Trending