उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने एटा को दी अरबों रूपए की सौगात, कई परियोजनाओं का किया लोकार्पण
लखनऊ। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) ने एटा को आज 419 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि विधानसभा चुनाव बाद आज मुझे एटा में आने का पहली बार मौका मिल रहा है।
उन्होंने कहा आपके भरपूर आशीर्वाद के लिए व जनपद के विकास योजनाओं के बधाई व धन्यवाद देता हूँ। अभी हमने 12 हजार करोड़ की लागत से थर्मल पॉवर प्लांट का निरीक्षण किया,अगले वर्ष जब ये शुरू होगा,तो इससे यहां के विकास को पहचान देगा।
यह भी पढ़ें
समग्र विकास का केंद्र बिंदु रही हैं डाक सेवाएं: योगी आदित्यनाथ
करवाचौथ के दिन गर्लफ्रैंड के साथ शॉपिंग करते दिखा पति, पत्नी ने जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल
उन्होंने कहा कि एटा की पहचान के बारे में कोई सोच सकता था कि यहां मेडिकल कॉलेज खुल सकता है,लेकिन आज ये अंतिम चरण में है। बिना एटा के जलेसर की घण्टी बजे कोई अनुष्ठान नही पूरा हो सकता। रामजन्मभूमि के निर्माण के बाद वहां एक भव्य घण्टा लगाने के लिए यहां जलेसर में काम हो रहा है।
प्रधानमंत्री जी ने आज़ादी के अमृत वर्ष महोत्सव में कहा कि हमे अपने 75 वर्षों के यात्रा पर गर्व करना चाहिए,आज भारत ने ब्रिटेन के अर्थव्यवस्था को पछाड़कर दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
उन्होंने कहा कि योजनाओ का लाभ आमजनमानस के बीच घर घर तक पहुचाया जा रहा है,कोरोनाकाल में दुनिया के विकसित देश पस्त हो रहे थे,लेकिन भारत एकमात्र देश था जिसने अपने देशवासियों के जीवन और आजीवका को बचाने का कार्य किया। संकट के दौर में डबल इजंन की सरकार ने देश मे 200 करोड़ और उत्तरप्रदेश में 39 करोड़ फ्री में वैक्सीन अब तक दी है।
थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट के लिए कोरोनाकाल के काल मे काम करने का संकट था,लेकिन आज विश्वास है कि ये अगले वर्ष काम करना शुरू कर देगा। आज 255 परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास हो रहा है। इनमें योजनाएं सड़क,स्वास्थ्य,चिकित्सा आदि हर क्षेत्र की हैं।
सीएम योगी ने कहा कि युवाओं को स्मार्टफोन टैबलेट दिए जा रहे हैं। युवा अब स्मार्ट बन रहा है। उत्तरप्रदेश आज सबसे युवा प्रदेश है। उप्र का युवा तकनीकी में स्मार्ट बने इसीलिए सरकार इस कार्य को कर रही है। महिलाओं को निराश्रित पेंशन, विधवा पेंशन,दिव्यांगजन पेंशन सब कार्य हो रहा है,गरीबो के सिर पर छत के लिए पीएम आवास योजना का कार्य हो रहा है।
बेटियों के लिए कन्या सुमंगला योजना,सामूहिक विवाह योजना चलाई जा रही है। स्कूलों में ऑपरेशन कायाकल्प से आज प्राथमिक विद्यालयों की तस्वीर बदल रही है। केंद्र व राज्य सरकार की ढेर सारी योजनाएं चल रही है। बीच की दलाली अब बंद हो गई है। हर नागरिक को योजनाओ का लाभ मिल रहा है।जैसे आपके पूर्वजो ने जलेसर की घण्टी को दुनिया मे पहचान दिलवाई,उसी तरह सरकार आपके जिले की पहचान विकास से करवाने के ततत्पर है।
yogi adityanath in etah, yogi adityanath, yogi adityanath news, yogi adityanath latest news,
उत्तर प्रदेश
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम
लखनऊ/प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में उ0प्र0 परिवहन निगम दिव्य, भव्य एवं ग्रीन महाकुम्भ मेला-2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों को संचालित करेगा। परिवहन निगम प्रदेश के सभी महत्वपूर्ण स्थानों से सुगम, सस्ती एवं आरामदायक सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।
महाकुम्भ मेला में सड़क मार्ग से पूर्वाचल से अधिक संख्या में तीर्थयात्री आते हैं। इसके दृष्टिगत पूर्वांचल के छोटे-छोटे कस्बों से मेला स्थल को जोड़ते हुए बसों के संचालन की योजना परिवहन निगम ने तैयार की है। महिला एवं वृद्ध तीर्थयात्रियों को विशेष सुविधा प्रदान करने की योजना बनाई गयी है।
3 चरणों में संचालन
एमडी परिवहन निगम मासूम अली सरवर ने बताया कि महाकुम्भ मेला 2025 के दौरान मुख्य स्नान 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 के बीच पड़ रहे, जिसमें मौनी अमावस्या का शाही स्नान 29 जनवरी एवं बसंत पंचमी का शाही स्नान 03 फरवरी, 2025 को है। महाकुम्भ 2025 के दौरान लगभग 6800 परिवहन बसें एवं लगभग 200 वातानुकूलित बसों का संचालन किये जाने की योजना है।
प्रथम चरण में 12 जनवरी से 23 जनवरी तक द्वितीय चरण में 24 जनवरी से 07 फरवरी तक एवं तीसरे चरण में 08 फरवरी से 27 फरवरी तक तीन चरणों में महाकुम्भ मेले में संचालन को बाटा गया है। निगम के कुल 19 क्षेत्रों से लगभग 165 मार्गों पर निगम की बसों का संचालन किया जायेगा।
550 शटल बसें चलाई जाएंगी
एमडी परिवहन निगम ने बताया कि बसों के अतिरिक्त 550 शटल बसें विभिन्न स्थाई एवं अस्थाई बस स्टेशनों एवं विभिन्न मार्गों पर निर्धारित वाहन पार्किंग स्थलों से संगम तट के निकट स्थित भारद्वाज पार्क एवं भारत स्काउट गाइड कालेज बैक रोड तक तथा लेप्रोसी बस स्टेशन व अंधावा बस स्टेशन तक संचालित किये जाने की योजना है।
उन्होंने बताया कि मुख्य स्नान पर्व पर शश्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ बढ़ने के कारण शास्त्रीपुल, फाफामऊ पुल एवं यमुना पुल यातायात हेतु प्रतिबंधित रहने की स्थिति में शहर के बाहर कुल 08 अस्थाई बस स्टेशन गठित किये जायेंगे, जिसमें झूसी बस स्टेशन, दुर्जनपुर बस स्टेशन, सरस्वतीगेट बस स्टेशन, नेहरू पार्क बस स्टेशन, बेली कछार बस स्टेशन, बेला कछार बस स्टेशन, सरस्वती हाइटेक सिटी मेनू एवं लेप्रोसी मिशन बस स्टेशन हैं।
इन मार्गों प्रभाग संचालन
एमडी ने बताया कि झूसी बस स्टेशन से दोहरी घाट, बड़हलगंज, गोला, उरूवा, खजनी, सीकरीगंज, गोरखपुर मार्ग, आजमगढ़-बलिया-मऊ व सम्बद्ध मार्ग के लिए बसों का संचालन किया जायेगा। दुर्जनपुर बस स्टेशन का उपयोग झूसी बस स्टेशन की बसों का संचालन मेला प्रशासन द्वारा रोके जाने पर किया जायेगा।
इसी प्रकार सरस्वतीगेट बस स्टेशन से बदलापुर, शाहगंज, टांडा व सम्बद्ध मार्ग एवं वाराणसी एवं संबद्ध मार्ग के लिए बसों का संचालन किया जायेगा, नेहरू पार्क बस स्टेशन से कानपुर एवं कौशाम्बी को संबद्ध मार्ग के लिए, बेला कछार बस स्टेशन से रायबरेली लखनऊ व संबद्ध मार्ग एवं फैजाबाद, अयोध्या, गोण्डा, बस्ती, बहराइच व संबद्ध मार्ग के लिए, सरस्वती हाइटेक सिटी नैनी से विन्ध्यांचल, मिर्जापुर, शक्तिनगर व संबद्ध मार्ग के लिए, लैप्रोसी मिशन बस स्टेशन से बांदा-चित्रकूट व संबद्ध मार्ग एवं रीवा-सीधी व संबद्ध मार्ग के लिए संचालन किया जायेगा।
नेहरू पार्क बस स्टेशन पर बसों का संचालन मेला प्रशासन द्वारा रोके जाने पर बसों का संचालन बेली कछार बस स्टेशन से किया जायेगा।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड1 day ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम