Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

वैक्सीन का विरोध करने वाले मानवता के खिलाफ: सीएम योगी

Published

on

Loading

लखनऊ। जो लोग पांच वर्ष पहले ही सत्ता से बाहर हो चुके हैं आज उनकी दीवालों से करोड़ों रुपये के नोट निकल रहे हैं। यह आपके अन्न का पैसा ऐसे ही भ्रष्टाचार की चपेट में आ जाता था। गरीबों का पैसा आज इनकम टैक्स द्वारा दीवालों से निकाला जा रहा है। पहले सड़क का पैसा नेताओं के जेब में चला जाता था। आज आपके जनपद के लाल की वजह से आपको चौड़ी सड़कें मिल रही हैं। हमारी सरकार एक तरफ आस्था और विकास पर काम कर रही, दूसरी तरफ अपने देखा है कि समाजवादी इत्र बनाने वालों के यहां से गरीबों का लूटा गया पैसा निकल रहा है। यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कौशाम्बी में जन विश्वास यात्रा के दौरान कहीं।

कौशाम्बी में 87 करोड़ रुपये की 99 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करने व जनविश्वास यात्रा में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कौशाम्बी जनपद भले ही बाद में इकाई बनी हो लेकिन यह संस्कृति की प्राचीन धरा है। ये धरती हमारे साथी केशव प्रसाद मौर्य की भी धरती है साथ ही यह सांसद विनोद सोनकर की धरती है जिन्होंने त्रिपुरा में जाकर कमल खिलाया है। हमारी सरकार गांव गरीब के विकास के लिए काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गरीबों की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी को दिया जा रहा है। कोरोना जैसी महामारी में भी फ्री राशन, फ्री वैक्सीन दिया जा रहा है। कुछ लोग वैक्सीन का विरोध कर रहे हैं वो मानवता के खिलाफ थे। वो केवल दुष्प्रचार करके जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
उन्होंने कांग्रेस, सपा और बसपा पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना काल के समय केवल केन्द्र सरकार थी या फिर भाजपा की प्रदेश सरकार और संगठन के कार्यकर्ता, यही थे आपके लिए। वहीं कोरोनाकाल में कांग्रेस के भाई बहन गायब थे, इटली में आनंद मना रहे थे। बुआ तो आयी ही नहीं आज तक और बबुआ स्मार्टफोन पर खेल रहा होगा। बबुआ की आदत अब तक नहीं गई। छोटे बच्चों की तरह अभी भी गेम खेलते हैं।

सपा पर बड़ा हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपने अन्न का पैसा सपा सरकार में भ्रष्टाचार की चपेट में आ जाता था। पहले सड़क का पैसा नेताओं की जेब में चला जाता था। आज यही गरीबों का पैसा इनकम टैक्स द्वारा सपा की दीवालों से निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी मैं प्रयागराज में बड़ा काम करने जा रहा हूं। वहां जिन माफियाओं ने जनता के हक को हड़पकर बड़ी-बड़ी हवेलियां बनवाई गई थीं उन पर अब बुलडोजर चलवाकर गरीबों के लिए आवास बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि फर्क साफ है। पहले रामभक्तों पर गोली चलवाई जाती थी, अब भव्य राममंदिर का निर्माण हो रहा है। पहले कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई जाती थी, कुंभ के आयोजन पर विघ्न डाला जाता था। आज किसी वाद नहीं राष्ट्वाद के साथ जन-जन के बीच जाना है। इस संदेश को लेकर लोगों तक जनविश्वास यात्रा लेकर जाना है।

IANS News

लखनऊ की ठग महिला, अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाकर ठगे करोड़ रुपये

Published

on

Loading

लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिलाओं से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक महिला जो अपने आप को IAS अधिकारी की पत्नी बनाकर महिलाओं को किटी पार्टी करती थी। जिसके बाद धीरे-धीरे उन महिलाओं से उसने करीब डेढ़ करोड़ की ठगी कर ली। इस मामले में इस ठगी करने वाली महिला पर एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि रश्मि सिंह ने किटी पार्टी के जरिए बिजनेसमैन की पत्नियों और अन्य महिलाओं को अपना शिकार बनाया. पीड़ित महिलाओं के मुताबिक, वह पहले उनसे दोस्ती करती, उन्हें अपने घर बुलाती और छोटे-मोटे गिफ्ट देकर विश्वास हासिल करती. इसके बाद वह म्युचुअल फंड और किटी पार्टी में निवेश करने पर बड़ा लाभ दिलाने का लालच देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेती थी.

किस तरह के बहाना करती थी महिला

* मेरा पति मुझे मारता है, कुछ पैसे चाहिए
* मुझे बच्चों की फीस भरनी है, कुछ पैसे चाहिए
* म्यूच्यूअल फंड से फायदा करवा दूंगी, पैसे दे दो

किस सहेली से कितने पैसे ठगे 👇

* नेहा गाडरू से 13 लाख
* अनामिका राय से 25 लाख
* प्रिया जायसवाल से 38 लाख
* हरजीत कौर से 27 लाख
* लवदीप कौर से 30 लाख
* प्रीति कालरा से 1 लाख
* कोपल श्रीवास्तव से 15 लाख
* पिंकी से 5 लाख
* सारिका जायसवाल से 5 लाख
* हरप्रीत से 1.5 लाख रुपये

Continue Reading

Trending