प्रादेशिक
सीएम योगी ने 269 करोड़ की 131 परियोजनाओं का शिलांयास
शाहजहांपुर। बदलते भारत को आप देख रहे हैं। जब दुश्मन आंख दिखाता था तो पिछली सरकारें बोलती थी कि कुछ न बोलो दुश्मन देश नाराज हो जाएगा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भारत उस आंख को उनकी हथेली पर रखने का काम कर रहा है। ऐसा नया देश और उत्तर प्रदेश आपके सामने है। ये बातें 269 करोड़ की 131 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने शाहजहापुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहीं।
मुख्यमत्री ने पिछली सरकारों को कानून व्यवस्था पर घेरते हुए कहा कि पिछली सरकार ने श्रीराम जन्मभूमि पर हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमों को वापस लिया, लेकिन हमने सबसे पहले बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड बनाया। अवैध बूचड़खाना बंद करके गोवंश को सुरक्षा देने का काम किया। जब सोच अच्छी होती है तो काम दमदार होता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले कोई पर्व और त्योहार शांतिपूर्वक नहीं मना सकते थे। पर्व आते थे तो दंगे शुरू हो जाते थे। अब पर्व और त्योहार शांति से हो रहे हैं। साढ़े चार वर्ष में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर कोई रियायत नहीं मिलेगी। नुकसान की भरपाई करते-करते दंगाइयों की पीढ़ियां खत्म हो जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा, कांग्रेस बसपा के लिए प्रदेश नहीं अपना परिवार ही सब कुछ है। लेकिन हमारी सरकार के लिए जनता का कार्य करना ही महत्वपूर्ण है। 2017 के बाद से किसानों की फसल को सीधे क्रय किया जा रहा है। एक लाख 47 करोड़ रुपये गन्ने किसानों को भेजी जा चुके हैं। इस बार ज्यादा धान क्रय केंद्र बनाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बेहतर कानून व्यवस्था दी है, जिससे यहां पर निवेश का माहौल बना है। स्वच्छ भारत मिशन में प्रदेश नंबर एक हो गया। पहले सैफई में नाच गाना होता था, आज अयोध्या में दीपोत्सव हो रहा है। लोगों को गौरव का बोध होता है। आज माफिया की सम्पत्तियों पर बुलडोजर चलता है। माफिया सड़क पर तख्ती लटकाकर अपनी जान की भीख मांग रहे हैं।
उत्तर प्रदेश
लखनऊ बैंक लूट का आरोपी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार, 42 लॉकर तोड़कर बैंक में की थी चोरी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एनकाउंटर के बाद लखनऊ बैंक लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। आरोपी ने एक दिन पहले 42 लॉकर तोड़कर बैंक में चोरी की थी। चोरी की घटना के बाद पुलिस ने बताया था कि लगभग चार लोग दीवार काटकर बैंक के अंदर घुसे थे और चोरी को अंजाम दिया। हालांकि, फिलहाल एक ही आरोपी पकड़ा गया है, लेकिन पूछताछ में अन्य चोरों के बारे में जानकारी मिल सकती है।
मामला लखनऊ के चिनहट का है। यहां मटियारी क्षेत्र के ओवरसीज बैंक में शनिवार रात सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया गया। अपराधियों ने बगल के खाली प्लॉट से दीवार काटकर बैंक में घुसने का रास्ता बनाया। पुलिस के मुताबिक, करीब चार लोग बैंक की दीवार काटकर उसमें दाखिल हुए। अपराधियों ने बैंक के भीतर जाकर लॉकर तोड़े और उसमें रखा सामान साथ ले गए। कुल 90 में से 42 लॉकर टूटे मिले। सोना-चांदी कितना गया, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि, बैंक में रखा हुआ 12 लाख रुपये का कैश सुरक्षित है।
बैंक का अलार्म सिस्टम खराब था
घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि बैंक का अलार्म सिस्टम खराब था, जो घटना के समय काम नहीं कर रहा था। इसके अलावा बैंक में सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं था, जिससे अपराधियों को आसानी से अपनी वारदात को अंजाम देने का मौका मिल गया। बैंक के सुरक्षा इंतजामों की इस खामी पर सवाल उठ रहे हैं और इसे लेकर अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि चोरों को पहले से ही सिक्योरिटी गार्ड न होने और अलार्म सिस्टम खराब होने की जानकारी थी। इसी वजह से उन्होंने आसानी से इस घटना को अंजाम दिया।
पुलिस टीमें और क्राइम टीम तैनात
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे। इसके अलावा डॉग स्क्वायड भी घटना स्थल पर जांच के लिए भेजा गया। पुलिस ने बैंक के आस-पास के इलाके में अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है और कई सुराग जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने खुलासे के लिए 6 टीमें और एक क्राइम टीम को मौके पर तैनात किया है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक3 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक3 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में सीएनजी ट्रक में ब्लास्ट, 10 जिंदा जले, 40 झुलसे