Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सुल्तानपुर, प्रयागराज की जनसभाओं से डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का विपक्ष पर जोरदार हमला

Published

on

Loading

लखनऊ। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को सुल्तानपुर और प्रयागराज में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने जनता से कहा पांच साल तक बुल्डोजर चला है। 10 मार्च के बाद इतने बुल्डोजर चलेंगे कि इनकी नाना-नानी सब याद आ जाएंगे। इससे पहले उन्होंने मंच से कहा कि मुझे पता चला है कि यहां कुछ विपक्षी गुंडे और माफिया हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे गुंडे, अपराधियों की सूची जरूर बना लेना। 10 मार्च के बाद चुन-चुन कर गुंडे और अपराधियों के खिलाफ ऐसी कठोर कार्रवाई करेंगे कि आने वाली 10 पुश्तें भी अपराध करने का दुस्‍साहस नहीं करेंगी।

डिप्टी सीएम ने सुल्तानपुर में समाजवादी पाटी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये कायर लोग हैं। जो लोकतंत्र की इस व्यवस्था में व्यवधान पैदा करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि डरने की आवश्यकता नहीं है। आप कमल खिलाकर भेजिये बाकी इनको ठीक करने का काम हम पर छोड़िये। डिप्टी सीएम मंगलवार को सुल्तानपुर की बंधुआ कला सगरा इसौली में और आड़ी वरौसा में जनसभा करने पहुंचे थे। केशव की जनसभाओं में जबरदस्‍त भीड़ रही। उन्होंने प्रयागराज के मेजा में भी जनसभा की। डिप्टी सीएम प्रयागराज की फूलपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी के रोड में भी शामिल हुए। प्रयागराज उत्तरी में गृहमंत्री अमित शाह के साथ रोड शो में भी उन्होंने भाग लिया।
डिप्टी सीएम ने सुल्तानपुर की जनसभाओं में कहा कि आप सब हनुमान जी की तरह शक्तिशाली हो। अपनी ताकत को याद करो और पांच की पांच सीटों पर कमल खिला दें । 2014 से लगातार देश और प्रदेश में जो विजय यात्रा है उसमें सुल्तानपुर कभी पीछे नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि हमने बिना किसी भेदभाव के विकास किया है। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि 2017 से पहले कैसे गुंडागर्दी थी और ये गुंडागर्दी जो बची है ना ये 10 मार्च के बाद समाप्त कर देंगे।

डिप्टी सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में शपथ लेने के बाद लगातार काम हुआ। उन्‍होंने जनता से पूछा कि 2017 से पहले कितने घंटे बिजली आती थी। पहले समचार यह होता था कि बिजली आती नहीं। अब समाचार यह होता है कि बिजली जाती नहीं है। ये सब आपके आर्शीवाद का प्रताप है। पहले सड़क कागज पर बनती थी। जो सड़क आपकी सेवा में बननी चाहिये वो विरोधी खा जाते थे। गुंडे, माफिया, अपराधी खा जाते थे। पिछली सरकारें आपका जीवन खुश नहीं देखना चाहती थीं। डिप्टी सीएम ने कहा कि ये जो जागीर समझते थे सुल्तानपुर से लेकर अमेठी से लेकर रायबरेली तक, चार-चार पीढ़ियों तक सरकार रही लेकिन आज भी यहां जो समस्याएं बची हैं वो उनके कारण ही बची हैं। उन्होंने कहा सपा, बसपा, कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं गरीबी हटाओ का नारा देकर गरीबी हटाओ के नाम पर योजना बनाएंगे। योजना बनाकर गरीब तक पहुंचाने की जगह इनका गैंग खा जाता था। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को 11 बजे सपा, बसपा, कांग्रेस का 12 बज जाएगा।

साइकिल उड़कर बंगाल की खाड़ी पहुंच जाएगी। हाथ के पंजे वाले नानी के घर जाएंगे और हाथी उड़कर बंगले में चला जाएगा। डिप्‍टी सीएम ने कहा कि अभी तो झांकी है पूरी पिक्चर बाकी है। उन्होंने अखिलेश यादव को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अगर गरीबों की सेवा आपने किया होता तो श्राप नहीं लगा होता अखिलेश यादव आपको। आपने गरीबों को दुखी किया है। गुंडों और अपराधियों का संरक्षण करके जमीनों पर कब्जा करवाने का काम किया है। जो गांव-गांव में सरकारी जमीनें थीं जिसपर गरीबों का पक्का मकान बनना चाहिये था। वहां तुम्हारे गुंडों ने अवैध रूप से कब्जा करके रखने का काम किया है।

उत्तर प्रदेश

महाकुंभ में हर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी

Published

on

Loading

प्रयागराज | महाकुंभ 2025 के वृहद आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार हर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी कर रही है। दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम में परिंदा भी पर न मार सके, इसके लिहाज से स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमें मिलकर काम कर रही हैं। महाकुंभ से पहले केमिकल, बायलॉजिकल, रेडिएशनल और न्यूक्लियर प्रॉब्लम से निपटने के लिए भी टीम को तैयार कर लिए जाने की योजना है। इसके लिए बाकायदा कर्मचारियों को हर आपदा से निपटने की विधिवत ट्रेनिंग दी जाएगी। यही नहीं योगी सरकार के निर्देश पर श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट के लिए भी प्रयागराज के अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपग्रेड करने में लगे हैं।

श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट की भी व्यवस्था

संयुक्त निदेशक (चिकित्सा स्वास्थ्य) प्रयागराज वीके मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ के दौरान स्वास्थ्य विभाग सभी इंतजाम पुख्ता करने में जुटा है। इसके तहत कर्मचारियों को महाकुंभ में हर आपात स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग दी जाएगी। महाकुंभ में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट के लिए टीबी सप्रू और स्वरूपरानी अस्पताल को तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ स्वास्थ्य कर्मियों के मिलकर काम करने की योजना बनाई गई है। सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन के दौरान हर एक श्रद्धालु को केमिकल, बायलॉजिकल, रेडिएशनल और न्यूक्लियर संबंधी हर प्रॉब्लम से सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

अनुभवी चिकित्सकों की ही तैनाती

महाकुंभ के दौरान देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की देखरेख के लिए 291 एमबीबीएस व स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती रहेगी। इसके अलावा 90 आयुर्वेदिक और यूनानी विशेषज्ञ भी इस अभियान में सहयोग के लिए मौजूद रहेंगे। साथ ही 182 स्टॉफ नर्स इन चिकित्सकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जरूरतमंदों के स्वास्थ्य की देखभाल करेंगी। इस प्रक्रिया में ज्यादातर अनुभवी चिकित्सकों को ही महाकुंभ के दौरान तैनाती दी जा रही है।

Continue Reading

Trending