प्रादेशिक
सुल्तानपुर, प्रयागराज की जनसभाओं से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का विपक्ष पर जोरदार हमला
लखनऊ। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को सुल्तानपुर और प्रयागराज में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने जनता से कहा पांच साल तक बुल्डोजर चला है। 10 मार्च के बाद इतने बुल्डोजर चलेंगे कि इनकी नाना-नानी सब याद आ जाएंगे। इससे पहले उन्होंने मंच से कहा कि मुझे पता चला है कि यहां कुछ विपक्षी गुंडे और माफिया हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे गुंडे, अपराधियों की सूची जरूर बना लेना। 10 मार्च के बाद चुन-चुन कर गुंडे और अपराधियों के खिलाफ ऐसी कठोर कार्रवाई करेंगे कि आने वाली 10 पुश्तें भी अपराध करने का दुस्साहस नहीं करेंगी।
डिप्टी सीएम ने सुल्तानपुर में समाजवादी पाटी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये कायर लोग हैं। जो लोकतंत्र की इस व्यवस्था में व्यवधान पैदा करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि डरने की आवश्यकता नहीं है। आप कमल खिलाकर भेजिये बाकी इनको ठीक करने का काम हम पर छोड़िये। डिप्टी सीएम मंगलवार को सुल्तानपुर की बंधुआ कला सगरा इसौली में और आड़ी वरौसा में जनसभा करने पहुंचे थे। केशव की जनसभाओं में जबरदस्त भीड़ रही। उन्होंने प्रयागराज के मेजा में भी जनसभा की। डिप्टी सीएम प्रयागराज की फूलपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी के रोड में भी शामिल हुए। प्रयागराज उत्तरी में गृहमंत्री अमित शाह के साथ रोड शो में भी उन्होंने भाग लिया।
डिप्टी सीएम ने सुल्तानपुर की जनसभाओं में कहा कि आप सब हनुमान जी की तरह शक्तिशाली हो। अपनी ताकत को याद करो और पांच की पांच सीटों पर कमल खिला दें । 2014 से लगातार देश और प्रदेश में जो विजय यात्रा है उसमें सुल्तानपुर कभी पीछे नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि हमने बिना किसी भेदभाव के विकास किया है। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि 2017 से पहले कैसे गुंडागर्दी थी और ये गुंडागर्दी जो बची है ना ये 10 मार्च के बाद समाप्त कर देंगे।
डिप्टी सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में शपथ लेने के बाद लगातार काम हुआ। उन्होंने जनता से पूछा कि 2017 से पहले कितने घंटे बिजली आती थी। पहले समचार यह होता था कि बिजली आती नहीं। अब समाचार यह होता है कि बिजली जाती नहीं है। ये सब आपके आर्शीवाद का प्रताप है। पहले सड़क कागज पर बनती थी। जो सड़क आपकी सेवा में बननी चाहिये वो विरोधी खा जाते थे। गुंडे, माफिया, अपराधी खा जाते थे। पिछली सरकारें आपका जीवन खुश नहीं देखना चाहती थीं। डिप्टी सीएम ने कहा कि ये जो जागीर समझते थे सुल्तानपुर से लेकर अमेठी से लेकर रायबरेली तक, चार-चार पीढ़ियों तक सरकार रही लेकिन आज भी यहां जो समस्याएं बची हैं वो उनके कारण ही बची हैं। उन्होंने कहा सपा, बसपा, कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं गरीबी हटाओ का नारा देकर गरीबी हटाओ के नाम पर योजना बनाएंगे। योजना बनाकर गरीब तक पहुंचाने की जगह इनका गैंग खा जाता था। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को 11 बजे सपा, बसपा, कांग्रेस का 12 बज जाएगा।
साइकिल उड़कर बंगाल की खाड़ी पहुंच जाएगी। हाथ के पंजे वाले नानी के घर जाएंगे और हाथी उड़कर बंगले में चला जाएगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि अभी तो झांकी है पूरी पिक्चर बाकी है। उन्होंने अखिलेश यादव को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अगर गरीबों की सेवा आपने किया होता तो श्राप नहीं लगा होता अखिलेश यादव आपको। आपने गरीबों को दुखी किया है। गुंडों और अपराधियों का संरक्षण करके जमीनों पर कब्जा करवाने का काम किया है। जो गांव-गांव में सरकारी जमीनें थीं जिसपर गरीबों का पक्का मकान बनना चाहिये था। वहां तुम्हारे गुंडों ने अवैध रूप से कब्जा करके रखने का काम किया है।
प्रादेशिक
कर्नाटक के यालापुरा में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत 15 घायल
यालापुरा। कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के यालापुरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां गुलापुरा में सब्जी ले जा रहा ट्रक नियंत्रण खो बैठने के बाद एक ट्रिपर से टकरा गया, जिसमें ट्रक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है और 15 लोग घायल हुए हैं। ये हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ।
पुलिस ने क्या बताया?
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस सब्जी के ट्रक में वे यात्रा कर रहे थे वह बुधवार तड़के 50 मीटर गहरी घाटी में गिर गया। पीड़ित, सभी फल विक्रेता, सावनूर से चले थे और फल बेचने के लिए यालापुरा मेले की ओर जा रहे थे। उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक एम नारायण ने कहा कि ये सावनूर-हुबली रोड पर यात्रा कर रहे थे, ये दुर्घटना जंगली इलाके में हुई है।
नारायण ने मीडिया को बताया, ‘सुबह लगभग 4 बजे, ट्रक चालक दूसरे वाहन को साइड देने के चक्कर में एकदम बायीं ओर चला गया और लगभग 50 मीटर गहरी घाटी में गिर गया।’ उन्होंने कहा कि घाटी में सड़क पर कोई सुरक्षा दीवार नहीं है। अधिकारी ने कहा, ’10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हुबली के केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-
लाइफ स्टाइल19 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
राजनीति3 days ago
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों का क्रिमनल बैकग्राउंड बता रही आतिशी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल