प्रादेशिक
19 सितंबर से आरोग्य मेलों का आयोजन पुनः प्रारंभ किया जाएः सीएम योगी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने कोरोना की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए 19 सितंबर से आरोग्य मेलों का आयोजन पुनः प्रारंभ करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी को अवगत कराया गया कि कोरोना की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण के बीच जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है।
आज प्रदेश के 33 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है। विगत दिवस हुई कोविड टेस्टिंग में 67 जिलों में संक्रमण का कोई भी नया केस नहीं मिला।मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि प्रदेश में अब तक 7,44,95,406 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है। विगत 24 घंटे में हुई 2,30,740 सैंपल टेस्टिंग में 10 नए मरीजों की पुष्टि हुई। मात्र 08 जनपदों में ही नए मरीज मिले हैं।
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि ऐसे अन्त्योदय कार्डधारक परिवार, जो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अथवा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में से किसी भी योजना से आच्छादित नहीं हैं उनको मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। कोरोना की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए 19 सितंबर से आरोग्य मेलों का आयोजन पुनः प्रारंभ किया जाए। प्रदेश के सभी गो-आश्रय स्थलों में व्यवस्था सुचारु रखी जाए।
हरा चारा-भूसा आदि के समुचित प्रबंध हों। कृषि उत्पादन आयुक्त स्तर से सभी निराश्रित गो-आश्रय स्थलों की स्थिति की पड़ताल की जाए। सीएम योगी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा घोषित नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क में प्रदेश के 04 चिकित्सा संस्थानों को शीर्ष 15 में स्थान मिला है। इस प्रतिष्ठित सूची में लखनऊ SGPGI पांचवे, IMS BHU सातवें, KGMU लखनऊ नौवें तथा AMU अलीगढ़ 15वें स्थान पर है।
उत्तर प्रदेश
झांसी-ललितपुर हाईवे पर कुत्ते के पिल्ले को बचाने के चक्कर में बड़ा सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत
झांसी-ललितपुर। आज शाम झांसी-ललितपुर हाईवे पर कुत्ते के पिल्ले को बचाने के चक्कर में एक सड़क हादसा हो गया जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। तीनों लोग कार में सवार होकर ललितपुर से सगाई में शामिल होकर अपने घर झांसी की ओर आ रहे थे तभी हाईवे पर बबीना के पास सामने अचानक कुत्ते के आ जाने पर कार चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन कार की रफ्तार तेज होने के कारण कार अनियन्त्रित हो गयी और सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गयी। टक्कर इतनी तेज थी की कार ट्रक में घुसने के बाद चकनाचूर हो गयी और उसमें बैठे तीनों लोगों की कार में ही फंसकर मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
मृतकों में से एक युवक करण विश्वकर्मा की खुद की सगाई थी और वह सगाई के कार्यक्रम के बाद अपने दोस्तों के साथ घर वापस जा रहा था, तभी यह दर्दनाक घटना हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला और सभी मृतकों के शव को कार से निकालकर झांसी के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया।
पुलिस ने दी जानकारी
इस पूरी घटना पर सीओ सदर ने बताया कि बबीना थाना क्षेत्र में एक बड़ी दुर्घटना हुई है जिसमें थाना चिरगांव क्षेत्र के रहने वाले तीनों लोगों की मौके पर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि तीनों मृतक युवक ललितपुर से सगाई कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे, जिसमें करण विश्वकर्मा की स्वयं सगाई थी और सभी वापस अपने गांव जा रहे थे। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है जिसमें देखा जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी और रोड पर एक छोटा पिल्ला आ गया था, जिसको बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। तीनों मृतकों का शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।
-
लाइफ स्टाइल20 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार