प्रादेशिक
सपा सरकार ने गरीबों की अन्न और विकास योजनाओं का पैसा लूटा: सीएम योगी
लखनऊ। हम प्रयागराज के अंदर कुख्यात माफियाओं से छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों को आवास बनाकर देने जा रहे हैं। गरीबों के साथ ही अन्य जरूरमतमंदों के लिए भी हमारी सरकार आवास की व्यवस्था करेगी। जिससे कोई भी जरूरतमंद बिना छत के न रहे। समाजवादी पार्टी समेत अन्य पिछली सरकारों के पास विकास का कोई रोडमैप नहीं था।
पहले की सरकारें गरीबों की योजनाओं का पैसा हड़प लेते थे। समाजवादी पार्टी की कार्यकलापों पर बड़ा हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो समाजवादी इत्र बनाते थे उनके घर से गरीबों की आह निकल रही है। पिछले दो-तीन दिनों में 257 करोड़ रुपये और आज के दिन 80 करोड़ रुपये और लगभग 400 कुंतल सोना-चांदी बरामद हुआ है। पिछली सरकारों ने गरीबों की अन्न और विकास योजनाओं का पैसा लूटकर रखा था। वह आज निकल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का शिलान्यास व 31 परियोजनाओं का लोकार्पण- शिलान्यास करने पहुंचे थे।
उन्होंने सपा सरकार के काले कारनामों पर लोगों को आगाह करते हुए कहा कि इसी प्रयागराज के अंदर माफियाओं ने करोड़ों रुपये की गरीबों और सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रखा था। हमारी सरकार ने अपराधियों और माफियाओं पर जीरो टालरेंस की नीति पर काम किया और केवल प्रयागराज में ही हजारों करोड़ की जमीन को इनके कब्जे से छुड़ाया है।
इन जमीनों पर गरीबों के लिए आवास बनाए जाएंगे जिससे वह सुख से अपना जीवन व्यतीत कर सकें। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें अन्न योजना, आवास और व्यापारियों और गरीबों की जमीनों पर कब्जा करते थे। लेकिन आज मैं कह सकता हूं किसी माफिया की हिम्मत नहीं कि व्यापारियों की सम्पत्ति और सरकारी सम्पत्ति पर कब्जा कर सके।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने साढ़े चार वर्ष के अंदर 47 लाख आवास की सुविधा गरीबों को दी है।
केवल प्रयागराज में ही सवा लाख लोगों को आवास की सुविधा का लाभ मिला
उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में कुंभ हुआ था तब यहां गंदगी, अव्यवस्था थी, भगदड़ थी अराजकता थी। हमारी सरकार ने 2019 में कुंभ का आयोजन किया जिसमें भव्यता थी सुविधाएं थीं, व्यवस्थाएं थी। दुनिया ने भी इसे सबसे बड़ा शानदार सांस्कृतिक आयोजन के रूप में स्वीकार किया। 2017 के पहले दंगे थे लेकिन हमारी सरकार के पांच वर्ष पूरे होने जा रहे हैं प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ। आज विकास पर काम किया जा रहा है प्रयागराज में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के नाम पर एक नेशनल ला विश्वविद्यालय देने का काम कर रहे हैं। यह प्रयागराज केवल मां गंगा, मां सरस्वती और मां यमुना का मिलन स्थल नहीं है साथ ही न्याय देने का स्थान भी है। अब तो हमारी सरकार ने एक करोड़ नवजवानों को टैबलेट और स्मार्टफोन देने का काम भी शुरू कर दिया है।
उन्होंने बताया कि कोरोना काल में हमारी सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए काम कर रही थी। बाकी दलों के लोग होम क्वांरटीन थे। घर से बाहर नहीं निकलते थे, दुष्प्रचार कर रहे थे, भय का माहौल बना रहे थे कोरोना वैक्सीन का विरोध कर रहे थे। लेकिन हमारी केन्दरीय सरकार के सहयोग से यूपी में अभी तक सवा 19 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब जल्द तीसरी डोज का प्रिकाशन देने का काम जल्द शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही युवा बालकों के लिए भी जल्द वैक्सीन देने का काम किया जाएगा।
हर गरीब को प्रधानमंत्री आवास देने के साथ हमारी सरकार अन्य सभी लोगों जिनको आवास की जरूरत है उनके लिए भी प्रयास करेगी। पहले सपा सरकार में नारा चलता था कि जमीन खाली है तो वह हमारी है। लेकिन हमारी सरकार में यह नहीं चलेगा। हमारी सरकार वह जमीन लेकर उस जमीन के मालिक व्यापारी को वापस करेगी सरकारी है जमीन तो सरकार को वापस की जाएगी।
अन्य राज्य
हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल
बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।
हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां
बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख