प्रादेशिक
अब ना यूपी में दंगा होता है, ना व्यापरियों को कोई धमकाता है: सीएम योगी
बिजनौर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए बिजनौर पहुंचे। महात्मा विदुर की धरती के नाम से जाने वाले इस जिले में आठ विधानसभा सीटें हैं। यहां जिले के रामलीला मैदान में नगीना एवं नहटौर सीट के प्रत्याशियों के लिए आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशी डॉ. यशवंत सिंह एवं ओम कुमार को जिताने की अपील की। इस चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री ने महात्मा विदुर की धरती को नमन करते हुए जिले के हर वर्ग को साधने का प्रयास किया। इस क्रम में मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों की अराजकता और गुंडागर्दी का जिक्र करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया। इसके साथ ही यह दावा भी किया कि बीती सरकार के माफियावादियों और गुंडावादियों के इलाज के लिए उनकी सरकार और पार्टी (भाजपा) आपके साथ हैं। हमारे एक हाथ में जिले का विकास है तो दूसरे हाथ में माफियाओं के आतंक को खत्म करने के लिए बुलडोजर है।
अपनी काष्ठ कला और टेक्सटाइल कारोबार के लिए देश में विख्यात नगीना और नहटौर के लोगों को यहां संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने पूर्व की सरकारों के समय का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 से 2017 तक रही सरकार में अराजकता का माहौल था। सरकार दंगे कराती थी। गुंडे हावी थे। व्यापारियों से वसूली की जाती थी। एक लड़का लखनऊ में बैठकर दंगे कराता था। यहां महीनों तक कर्फ्यू लगता था। आम जनजीवन अस्तव्यस्त था। कांवड़ यात्रा को निकने नहीं दिया जाता था। बिजली मिलती नहीं थी। शिक्षा और इलाज की तरफ सरकार का ध्यान नहीं था। यह इलाका डार्क जोन घोषित कर दिया गया था और कब्रिस्तान की दीवार बनाना ही उनका विकास था। जबकि हमारी सरकार ने यहां मेडिकल कालेज दिया है। स्कूल बन रहे हैं। सात सौ से अधिक मंदिर और धामों का पुर्नोधार और सौन्दर्यीकरण कराया जा रहा है। भगवान राम का भव्यमंदिर बन रहा है। काशीविश्वनाथ धाम कोरिडोर की भव्यता लोगो को भा रही है। हमारी सरकार गन्ना किसानों को डेढ़ लाख करोड़ रुपए से अधिक का गन्ना मूल्य के रुप में किसानों को दे चुकी है। जबकि बीती सरकार ने 16,000 करोड़ ररुपए की पांच वर्षों में किसानों को दिए थे। मुख्यमंत्री यह भी बताया कि बिजनौर जिले के 93 हजार किसानों के कर्ज को माफ़ किया गया। 32 लाख से अधिक लोगों को फ्री राशन दिया गया है। हजारों लोगों को पेंशन समय से दी जा रही है।
अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने अखिलेश सरकार पर हमला बोला और कहा कि वे कर्फ्यू लगवाते थे, हम कांवड़ यात्रा निकलवाते हैं। अब यूपी में बमबाजी नहीं होती। ऐसा करने वाले अब जेल में हैं। उनकी गरमी निकाल दी है। अब व्यापरियों को धमकाने की कोई हिम्मत नहीं करता। ना ही अब यूपी में कोई दंगा होता है। माफियावादियों और गुंडावादियों का इलाज कर दिया है। हमारे एक हाथ में विकास के कार्य करते हैं तो दूसरे हाथ से माफियावादियों के लिए बुलडोजर हैं। मुख्यमंत्री ने जनसभा में आये लोगों से नगीना सीट से डॉ. यशवंत सिंह और नहटौर सीट से ओम कुमार को जिताने की अपील करते हुए बिजनौर से अपने जुड़ाव का भी जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा जन्म भी इस जिले के समीप वाले राज्य में हुआ है। मैं बिजनौर में चार बार आ चुका हूँ। मुख्यमंत्री ने संत रविदास और महर्षि वाल्मीकि की जन्मस्थली के सौंदर्यीकरण कराये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार मंदिरों में अखंड रामायण का पाठ कराती है, हम सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं।
उत्तर प्रदेश
महाकुंभ में हर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी
प्रयागराज | महाकुंभ 2025 के वृहद आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार हर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी कर रही है। दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम में परिंदा भी पर न मार सके, इसके लिहाज से स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमें मिलकर काम कर रही हैं। महाकुंभ से पहले केमिकल, बायलॉजिकल, रेडिएशनल और न्यूक्लियर प्रॉब्लम से निपटने के लिए भी टीम को तैयार कर लिए जाने की योजना है। इसके लिए बाकायदा कर्मचारियों को हर आपदा से निपटने की विधिवत ट्रेनिंग दी जाएगी। यही नहीं योगी सरकार के निर्देश पर श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट के लिए भी प्रयागराज के अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपग्रेड करने में लगे हैं।
श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट की भी व्यवस्था
संयुक्त निदेशक (चिकित्सा स्वास्थ्य) प्रयागराज वीके मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ के दौरान स्वास्थ्य विभाग सभी इंतजाम पुख्ता करने में जुटा है। इसके तहत कर्मचारियों को महाकुंभ में हर आपात स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग दी जाएगी। महाकुंभ में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट के लिए टीबी सप्रू और स्वरूपरानी अस्पताल को तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ स्वास्थ्य कर्मियों के मिलकर काम करने की योजना बनाई गई है। सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन के दौरान हर एक श्रद्धालु को केमिकल, बायलॉजिकल, रेडिएशनल और न्यूक्लियर संबंधी हर प्रॉब्लम से सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
अनुभवी चिकित्सकों की ही तैनाती
महाकुंभ के दौरान देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की देखरेख के लिए 291 एमबीबीएस व स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती रहेगी। इसके अलावा 90 आयुर्वेदिक और यूनानी विशेषज्ञ भी इस अभियान में सहयोग के लिए मौजूद रहेंगे। साथ ही 182 स्टॉफ नर्स इन चिकित्सकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जरूरतमंदों के स्वास्थ्य की देखभाल करेंगी। इस प्रक्रिया में ज्यादातर अनुभवी चिकित्सकों को ही महाकुंभ के दौरान तैनाती दी जा रही है।
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद3 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
नेशनल3 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी