प्रादेशिक
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत सीएम योगी ने स्वर्वेद महामन्दिर धाम का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद वाराणसी भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत चौबेपुर के नजदीक उमरहा में स्वर्वेद महामन्दिर धाम का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री जी के स्वर्वेद महामन्दिर धाम प्रांगण में पहुंचने पर उनका स्वागत विहंगम योग के सतगुरु आचार्य स्वतंत्रदेव महाराज, संत प्रवर विज्ञान देव महाराज व जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा ने किया। इस अवसर पर गुरुकुल के दर्जनों बटुकों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शंखनाद किया।
इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री जी ने 300 मीटर दूर निर्माणाधीन स्वर्वेद महामन्दिर धाम के प्रथम तल का अवलोकन किया। उन्होंने शिल्पकलाओं व राजस्थानी शिल्पकारों द्वारा तराशे जा रहे पत्थरों का भी निरीक्षण किया और कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, विहंगम योग के अनुयायियों के बैठने, रहने व यातायात के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के लाखों अनुयायी सम्मिलित होंगे।
तत्पश्चात मुख्यमंत्री जी ने वाराणसी के बी0एल0डब्ल्यू0 सभागार में बैठक कर प्रधानमंत्री जी के दौरे से सम्बन्धित किए जा रहे तैयारियों के विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का उमरहां स्थित स्वर्वेद महामन्दिर धाम में विहंगम योग समाज के वार्षिकोत्सव में भाग लेना प्रस्तावित है।
इस अवसर पर केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान, प्रदेश के नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविन्द्र जायसवाल, विधान परिषद सदस्य श्री स्वतंत्र देव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश
आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।
विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
-
लाइफ स्टाइल2 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल9 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश4 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद9 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड1 day ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल1 day ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा