Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

अटल बिहारी वाजपेयी जयंती: बटेश्वर पहुंचे सीएम योगी, 148 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

Published

on

Atal Bihari Vajpayee Jayanti

Loading

आगरा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई जा रही है। जयंती पर सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के आगरा के बाह क्षेत्र स्थित उनकी जन्मस्थली बटेश्वर पहुंचे हैं। यहां वह पूर्व प्रधानमंत्री की यादों पर सांस्कृतिक संकुल केंद्र का लोकार्पण करेंगे। साथ ही कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। जनसभा स्थल के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। सीएम को सुनने और बटेश्वर की विकास परियोजनाओं को जानने के लिए लोग पहुंच रहे हैं।

सीएम दोपहर 1.02 बजे बटेश्वर के खांद स्थित हेलीपैड पर उतरे। उनके साथ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, उच्च शिक्षा मंत्री भी साथ आए। कमिश्नर रितु माहेश्वरी, डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, आयुक्त डॉ प्रीतंदर सिंह, सांसद राजकुमार चाहर, बाह विधायक पक्षाला सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, जिला अध्यक्ष गिर्जा कुशवाह आदि मौजूद हैं। सीएम कार से जनसभा स्थल पहुंचे। उन्हें सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी।

भाजपा नेताओं ने किया सीएम का स्वागत

बटेश्वर में सर्वप्रथम मुख्यमंत्री ने छोटी काशी के ब्रह्मलाल मंदिर में पूजा-अर्चना की। यहां से निकलने के बाद वह पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती कार्यक्रम में पहुंचे। सभास्थल पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह एवं विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एसपी सिंह, राज्य कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कारागार होमगार्ड राज्य मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया सहित अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।

भारी संख्या में भीड़ पहुंची

पूर्व प्रधानमंत्री अटल की प्रतिमा का अनावरण किया। सात ही 148 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। सभास्थल पर पंडाल में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं जनता की भीड़ मौजूद रही।

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending