Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

CM योगी की विवादित मार्फ्ड तस्वीर वायरल, साइबर थाने में FIR दर्ज

Published

on

morphed picture of CM Yogi

Loading

लखनऊ। ‘पठान’ (Pathaan) फिल्म विवाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मार्फ्ड तस्वीर (बदली हुई तस्वीर) पर एक्शन हुआ है। इस मामले में अब लखनऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर लखनऊ के साइबर थाने में दर्ज हुई है।

यह भी पढ़ें

जेल में बंद हत्यारोपी गैंगस्टर सुरेश यादव के ढाबे पर गरजा ‘बाबा का बुलडोजर’

नीदरलैंड और अमेरिका बनेंगे यूपी के बड़े साझीदार, रोड शो के दौरान टीम योगी को मिले निवेश के महत्वपूर्ण प्रस्ताव

जानकारी के मुताबिक ट्विटर हैंडल @AzaarSRK_ से दीपिका पादुकोण की जगह मुख्यमंत्री योगी की मॉर्फ्ड तस्वीर लगाई गई है जि बेहद आपत्तिजनक है। इसी को लेकर लखनऊ के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर IPC की धारा 295A और आईटी एक्ट की धारा 66 में दर्ज हुई है।

एफआईआर साइबर थाने के हेड कांस्टेबल की तरफ से दर्ज कराई गई है मामले की जांच के लिए डीजीपी मुख्यालय की साइबर टीम को लगाया गया है।

दरअसल, पठान फिल्म में दीपिका पादुकोण की तरह कपड़े पहले हुए सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर ट्विटर हैंडल @AzaarSRK_ से रविवार को साझा हुई थी। अब इस वायरल फोटो पर लखनऊ के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। अब इस मार्फ्ड तस्वीर की साइबर टीम जांच करेगी।

morphed picture of CM Yogi, morphed picture of CM Yogi latest, morphed picture of CM Yogi latest news,

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending