अन्तर्राष्ट्रीय
डराने वाली रफ़्तार से बढ़ रहा है कोरोना, एक हफ्ते में 30 लाख से अधिक मामले
नई दिल्ली। दो साल बाद भी दुनिया भर में कोरोना संक्रमण का खौफ जारी है। नए साल 2023 से पहले चीन में संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिली। वहीं, न्यू ईयर वीक में दुनिया के दूसरे देशों में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ने लगे। जानकारी के अनुसार, पिछले सात दिनों में लगभग 30 लाख से अधिक मामले दुनियाभर के देशों में दर्ज किए गए हैं।
पिछले सात दिनों में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले
वर्ल्डमीटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सात दिनों में दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है। पिछले सात दिनों में कोरोना संक्रमण के 30 लाख (2,950,720) मामले मिले हैं। जबकि लगभग 10 हजार (9,535) लोगों ने कोरोना से जान गवाई है। वहीं, 25 लाख (2,634,439) से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं।
जापान और कोरिया में बढ़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार
संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले जापान में सामने आए हैं। जापान में पिछले सात दिनों में कोरोना के 10 लाख (1,030,572) केस मिले हैं। जबकि 2,179 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा साउथ कोरिया में भी कोरोना के केसों में वृद्धि देखने को मिली है। यहां पिछले सात दिनों में 4 लाख (454,935) से अधिक केस मिले हैं और 440 लोगों की मौत हुई।
अमेरिका समेत इन देशों का हाल
वर्ल्डमीटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका में डेढ़ लाख (179,145) से अधिक केस मिले हैं और 1,103 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा ताइवान में भी पिछले सात दिनों में डेढ़ लाख (175,730) से अधिक मामले मिले हैं, जबकि यहां 186 लोगों की मौतें हुई हैं। वहीं, ब्राजील में 169,423 केस मिले हैं और 1,015 मौतें हुई है। इसके अलावा हांगकांग में 165,014 केस, जर्मनी में 157,928 केस, फ्रांस में 144,401 केस, इटली में 62,700 और अंर्जेटिना में 62,193 मामले मिले हैं।
भारत में पिछले सात दिनों में मिले इतने केस
बता दें कि पिछले सात दिनों में भारत में कोरोना संक्रमण के 1,550 केस मिले हैं। जबकि यहां 11 लोगों की मौत हुई है। वहीं, रूस में 37,804 केस सामने आए हैं और 372 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा चीन में 37,149 केस पिछले सात दिनों के दौरान मिले हैं। यहां 9 लोगों ने अपनी जान गवाई है।
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिका में हैलोवीन पार्टी के दौरान फायरिंग, 3 की मौत
न्यूयार्क। अमेरिका के कोलोराडो प्रांत के डेनवर के उत्तर में स्थित नॉर्थग्लेन शहर में हैलोवीन के अवसर पर एक घर में चल रही पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए.
नॉर्थग्लेन पुलिस विभाग ने बताया कि अधिकारी आधी रात के बाद एक घर में आयोजित पार्टी में पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति मृत मिला जबकि पांच अन्य गोली लगने से घायल थे. उसने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां दो लोगों की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है लेकिन इस घटना से जनता के लिए कोई खतरा नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने जनता से ऐसी कोई भी जानकारी प्रदान करने का आग्रह किया जो जांच में मदद कर सके.
-
आध्यात्म6 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म2 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म2 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म6 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
गोरखपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के बीटेक द्वितीय वर्ष डेटा साइंस के छात्रों ने बनाया रिमोट कंट्रोल पटाखा, नहीं होगा वायु प्रदूषण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का जल्द ही जारी होगा रिजल्ट
-
नेशनल3 days ago
दिवाली और छठ के लिए चलेंगी 200 से अधिक स्पेशल ट्रेन, तुरंत बुक करें अपना टिकट