Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

CUET UG की परीक्षा कल से शुरू, 15 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना

Published

on

CUET UG exam starts tomorrow

Loading

देश भर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी समेत अन्य विश्वविद्यालयों में यूजी प्रोगाम (under graduate) में दाखिले के लिए CUET UG परीक्षा का आयोजन कल से शुरू हो रहा है। यह एग्जाम देश के 295 शहरों और विदेश में आयोजित किया जाएगा। एनटीए की ओर से जारी सूचना के अनुसार, CBT सीबीटी मोड में होने वाला CUET UG EXAM में 14 लाख 99 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं।

जम्मू-कश्मीर अभ्यर्थियों के लिए बदली डेट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जम्मू-कश्मीर (J&K) में सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा (CUET-UG) के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा पहले 26 मई को होनी थी। हालांकि, पहले यह परीक्षा पहले 21 से 25 मई, 2023 तक आयोजित होनी थी। लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में एनटीए ने एक आधिकारिक सूचना भी ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज की है।

सीयूईटी यूजी परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश पत्र के साथ-साथ एक वैलिड फोटोआईडी भी लेकर आना होगा। इसके तहत, कैंडिडेट्स आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटरआईडी कुछ भी लेकर आ सकते हैं।

Continue Reading

करियर

बिहार के युवाओं को नीतीश सरकार ने दी खुशखबरी, 1232 एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर होगी भर्ती

Published

on

Loading

पटना। बिहार में स्वास्थ्य विभाग 1232 एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है. इन पदों पर नियुक्ति तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से होगी, जिसकी अधियाचना आयोग को भेजी जा चुकी है.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के बारे में जानकारी दी. मंत्री पांडेय ने कहा कि बिहार एक्स-रे टेक्नीशियन संवर्ग के मूल कोटि के एक हजार 232 पदों पर नियमित नियुक्ति होनी है. नए एक्स-रे टेक्नीशियन की नियुक्ति होने से एक्स-रे सेवाएं और उन्नत होंगी. इससे प्रदेश के अस्पतालों में इलाज को आने वाले मरीजों को लाभ होगा.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में लगातार नियुक्तियां की जा रही हैं. राज्य के युवाओं के लिए रोजगार सृजन की दिशा में सरकार संवेदनशील है.

Continue Reading

Trending