Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

इन चारों खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने किया रिटेन

Published

on

Loading

इन वर्षों में, दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) आईपीएल इतिहास में सबसे सुसंगत पक्षों में से एक बन गई है। जबकि आईपीएल 2020 के उपविजेता अपने मुख्य खिलाड़ियों को बनाए रखने के लिए उत्सुक होंगे, दिल्ली फ्रेंचाइजी चार रिटेन किए गए खिलाड़ियों के साथ आगे बढ़ी है- ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिक नॉर्टजे।

इसलिए, कुछ बड़े नाम डीसी फ्रैंचाइज़ी से बाहर हो गए हैं जैसे मार्कस स्टोइनिस, आर अश्विन, अवेश खान, शिखर धवन और उनके पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर। डीसी के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने सूची की घोषणा के बाद प्रसारकों से कहा, “यह दिल तोड़ने वाला था। श्रेयस अय्यर, कगिसो रबाडा, शिखर धवन, आर अश्विन को खोने के लिए बिल्कुल दिल टूट गया। यह सिर्फ अनुचित है कि आप एक टीम बनाते हैं, मौका देते हैं। युवाओं, उन्हें तैयार करो लेकिन फिर आप उन्हें तीन साल बाद खो देते हैं। मुझे लगता है कि आईपीएल को इसकी देखभाल करने की आवश्यकता है। लेकिन यह वही है। हम कोशिश कर रहे हैं और डीसी खिलाड़ियों को नीलामी में वापस लाएंगे जितना हम कर सकते हैं। ”

आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए डीसी के पास कुल 47.5 करोड़ (475 मिलियन) हैं। इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज और डीसी के महत्वपूर्ण दल नॉर्टजे ने भी रिटेन किए जाने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त की। नॉर्टजे ने कहा, “रिटेन किए जाने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। 2022 के शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकता। अब तक यह एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है और आगे देख रहा हूं।”

फ्रैंचाइज़ी अब अपने गैर-रिटेन किए गए खिलाड़ियों से अधिक से अधिक खिलाड़ियों को वापस लाने की कोशिश करेगी, और आईपीएल 2022 की नीलामी में कुछ और मूल्यवान खिलाड़ियों को भी जोड़ेगी। नीलामी 2022 की शुरुआत में होने की संभावना है।

खेल-कूद

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में हैट्रिक लेकर कमाल की भारत की वैष्णवी शर्मा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारत की वैष्णवी शर्मा ने इन दिनों खेले जा रहे अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में हैट्रिक लेकर कमाल कर दिया. वह अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत के लिए हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बन गईं. वैष्णवी ने मलेशिया के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के 16वें मुकाबले में यह कमाल किया.

भारत ने मुकाबले में टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी मलेशिया की टीम सिर्फ 31 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम इंडिया के लिए वैष्णवी शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए, जिसमें हैट्रिक भी शामिल रही. वैष्णवी ने पहली पारी के 14वें ओवर में हैट्रिक लेने का कमाल किया.

वैष्णवी के हैट्रिक वाले ओवर की पहली गेंद डॉट रही. फिर अगली तीन गेंदों पर उन्होंने नूर ऐन बिंटी रोस्लान (03), नूर इस्मा दानिया (00) और सती नजवाह (00) को पवेलियन की राह दिखाई. नूर ऐन बिंटी रोस्लान और नूर इस्मा दानिया को वैष्णवी शर्मा ने एलबीडब्ल्यू के जरिए पवेलियन भेजा. इसके अलावा सती नजवाह को बोल्ड कर वैष्णवी ने चलता किया. वैष्णवी को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

भारत ने 10 विकेट से जीता मैच

पहले बैटिंग करने उतरी मलेशिया की टीम 14.3 ओवर में सिर्फ 31 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सकी. टीम के लिए नूनी फारिनी सफरी और कप्तान नूर दानिया सियुहादा ने 5-5 रनों की सबसे बड़ी पारियां खेलीं. इस दौरान भारत के लिए वैष्णवी शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. इसके अलावा आयुषी शुक्ला ने 3 और जोशिता वी जे ने 1 विकेट अपने नाम किया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 2.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 32 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली. इस दौरान टीम के लिए गोंगाडी तृषा ने 12 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 27* और जी कमालिनी ने 5 गेंदों में 1 चौके की मदद से 4 रन स्कोर किए.

 

Continue Reading

Trending