जुर्म
दिल्ली: मृतका के साथ थी एक और लड़की, एक्सीडेंट के बाद भाग गई
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के कंझावला इलाके में हुई कार दुर्घटना को लेकर नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज में मृतका के साथ के एक अन्य लड़की दिखाई दे रही है जो स्कूटी पर सवार थी।
हादसे के वक्त वो मृतका के साथ थी। एक्सीडेंट में वह घायल हो गई और मौके से भाग गई, लेकिन मृतका का पैर कार में फंस गया था जिसके बाद उसे सड़क पर कई किलोमीटर तक घसीटा गया। दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि इसकी है।
कंझावला मामले में सामने आए घटना की रात के सीसीटीवी फुटेज में युवती के साथ एक और लड़की की मौजूदगी दिखाई दे रही है, जिसकी सुल्तानपुरी इलाके में एक कार द्वारा कुछ किलोमीटर तक घसीटने के बाद मौत हो गई थी।
बता दें कि युवती के साथ जो हुआ वह हादसा है या फिर किसी साजिश का नतीजा यह तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा, लेकिन इतना तय है कि आरोपितों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। हादसे के बाद जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। उनसे स्पष्ट है कि आरोपित करीब दो घंटे तक 11 किमी के दायरे में कार को दौड़ाते रहे। इसकी पुष्टि ग्रामीणों ने भी की है।
कटकर निकले युवती के अंग तलाशती रही टीम
घटना के दौरान युवती के शरीर के कई हिस्से कटकर निकल गए थे, लेकिन अभी तक युवती के बाडी पार्ट्स नहीं मिले हैं। इन्हें भी टीम ने घटना वाले मार्ग पर तलाशा, लेकिन वह नहीं मिल सके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आरोपित सीधे जाने के बजाय इधर-उधर कार को दौड़ाते रहे।
एफएसएल में मैनेजमेंट डिविजन के हेड क्राइम सीन संजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि साक्ष्यों को एकत्र किया गया है। पुलिस के साथ हमारी टीम लगातार संपर्क में हैं। एक-एक साक्ष्य की बारीकी से जांच की जा रही है। दो टीमें इसमें लगी हुई है। एक सप्ताह में पुलिस को जांच रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।
कहीं कार की सफाई तो नहीं की गई?
फोरेंसिक टीम को आरोपितों की कार के अंदर से कुछ भी नहीं मिला है। ऐसे में इस बात की आशंका बढ़ गई है कि आरोपितों ने घटना के बाद कार की सफाई की हो। फोरेंसिक टीम के सूत्रों ने बताया कि कार के नीचे काफी गंदगी थी। ऐसे में इतना तो तय है कि पूरी कार की सफाई नहीं हुई है। यह हो सकता है कि कार के भीतर साक्ष्य को मिटाने की कोशिश आरोपितों ने की हो।
घटनाक्रम
1:40 के करीब कार ने सुल्तानपुरी में स्कूटी में टक्कर मारी
2:40 पर जोमैटो के डिलीवरी ब्वाय ने कार को देखा
3:18 पर लाडपुर में दूधिया दीपक ने देखा
3:50 पर जौंती में यू-टर्न पर दीपक ने युवती का शव देखा
गांवों की सड़कों पर आरोपित लगाते रहे चक्कर
आरोपित शव को लेकर गांवों की सड़कों के चक्कर लगाते रहे। लाडपुर गांव के रहने वाले दीपक ने बताया कि वह दूध का काम करता है। तड़के सवा तीन बजे जब वह दुकान पर पहुंचा था तब उसने देखा कि कार के दोनों पहियों के बीच शव फंसा हुआ था। चालक कार को लेकर जौन्ती गांव की ओर भाग गया था। थोड़ी देर बाद वहां से फिर वापस उसी जगह लौट आया था। उसके बाद उसने पहले पुलिस को फोन करके घटना की सूचना दी थी।
यही नहीं स्कूटी से छह किलोमीटर तक उसने कार का पीछा भी किया, लेकिन कार की गति इतनी अधिक थी कि वह पकड़ नहीं सका। इसके बाद वह वापस लौट गए और अपनी कार लेकर फिर आरोपितों के पीछे गए। इस बीच रास्ते में जौन्ती गांव के पास स्थित यू टर्न पर उन्हें युवती का शव दिखाई दिया। दीपक का कहना है कि शायद कार के यूटर्न लेने के दौरान किसी तरह शव कार से निकला होगा।
Delhi Kanjhawala incident, Delhi Kanjhawala incident latest news, Delhi Kanjhawala incident news, Delhi Kanjhawala incident latest,
अन्य राज्य
ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.
कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,
दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
नेशनल2 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता