अन्तर्राष्ट्रीय
कंगाल पाकिस्तान के होंगे चार टुकड़े? अलग सिंधुदेश बनाने की मांग तेज
इस्लामाबाद। लगातार कंगाल हो रहे पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के बीच अलग सिंधुदेश बनाने की मांग तेज हो रही है। सिंधुदेश के समर्थक अब एक बार फिर से विशाल रैली का आयोजन करने जा रहे हैं। उनका कहना है कि केवल सिंधुदेश ही पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रह रहे हिंदुओं को अधिकार दिला पाएगा। यही वजह है कि पाकिस्तान का बंटना जरूरी है।
सिंधुदेश का मुद्दा ऐसे समय पर गरमा रहा है जब पाकिस्तान डिफॉल्ट होने की कगार पर है और बलूचिस्तान तथा खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में टीटीपी और बलूच विद्रोही सेना पर खूनी हमले कर रहे हैं। यही वजह है कि एक अस्थिर पाकिस्तान के 4 देशों में बंटने का खतरा पैदा हो गया है। सिंधुदेश की मांग और पीएम मोदी से इसकी गुहार लगाई जा रही है।
पाकिस्तान का दोस्त तालिबान भी अब उसके लिए भस्मासुर बन गया है और टीटीपी के जरिए पाकिस्तान के कबायली इलाके पर कब्जा करना चाहता है। इस बीच पाकिस्तान में जन्मे और अमेरिका में रह रहे ‘सिंधुदेश’ के समर्थक शयान अली ने ऐलान किया है कि सिंध के शहरी इलाकों में इस बार जोरदार प्रदर्शन होने जा रहा है।
यही नहीं सिंध में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अन्याय को देखते हुए छिटपुट प्रदर्शन लगातार हो रहे हैं। पिछले साल सिंधुदेश को बनाने के लिए एक विशाल रैली हुई थी। इसमें पीएम मोदी, जो बाइडन और अन्य नेताओं से मांग की गई थी कि वे सिंधी लोगों के लिए अलग ‘सिंधुदेश’ बनाने में मदद करें।
पाकिस्तान को अवैध तरीके से अंग्रेजों ने दिया सिंध
यह विशाल रैली आधुनिक सिंधी राष्ट्रवाद के संस्थापक जीएम सैयद की 117वीं जयंती की याद में निकाली गई थी। सैयद के गृह कस्बे सिंध के सान्न में लोगों ने स्वतंत्रता समर्थक रैली निकाली थी। सिंधी लोग खुद को सिंधु घाटी सभ्यता के वंशज मानते रहे हैं।
यह समाज पिछले करीब 5 हजार साल से विभिन्न रूपों और धर्मों के बीच आगे बढ़ता रहा। सिंधी राष्ट्रवादियों का कहना है कि उनके प्रांत पर अंग्रेजों ने जबरन कब्जा किया हुआ था और साल 1947 में इसे पाकिस्तान को लोगों की इच्छा के खिलाफ अवैध तरीके से दे दिया गया था।
कहा जाता है कि सिंध के मुसलमान भारत के अन्य इलाकों के मुसलमानों से काफी अलग थे। यहां के हिंदू भी बौद्ध धर्म से बहुत ज्यादा प्रभावित थे। सिंध के राष्ट्रवादी चाहते हैं कि महाभारत के सिंधुदेश की तरह से यह इलाका पाकिस्तान से अलग हो जाए।
इसकी मांग साल 1967 में सबसे पहले तेज हुई थी। जीएम सैयद और पीर अली मोहम्मद रश्दी ने इसे आगे बढ़ाया। साल 1971 में बांग्लादेश के पाकिस्तान से आजाद होने के बाद इस सिंधुदेश की मांग ने और जोर पकड़ लिया। सिंधी भाषा और पहचान की मांग को बंगाली भाषा आंदोलन से प्रेरणा मिली।
राजा दाहिर सेन सिंध के अंतिम हिंदू शासक
इस आंदोलन को अब वर्ल्ड सिंधी कांग्रेस, सिंधुदेश लिबरेशन आर्मी, जय सिंधु स्टूडेंट, सिंध नैशनल मूवमेंट पार्टी और सिंध के कई राष्ट्रवादी आगे बढ़ा रहे हैं। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक जीएम सैयद के काम ने सिंधी पहचान को एक ऐतिहासिक और धार्मिक रंग दिया जिससे वहां अलगाववादी आंदोलन शुरू हो गया।
सिंधुदेश के समर्थक और जय सिंध फ्रीडम मूवमेंट के संस्थापक जफर कहते हैं, ‘साल 1843 में जब ब्रिटिश सेना ने हमला किया तो सिंध एक अलग देश था और जब वे वापस लौटे तो उन्हें हमें आजाद देना चाहिए था। यह हमारा हक था। पाकिस्तान का निर्माण ब्रिटेन ने अपने हितों की पूर्ति करने के लिए किया।’
जफर ने कहा, ‘राजा दाहिर के समय साल 711 में ही सिंध एक अलग देश था। इसके बाद अरबों ने उस पर कब्जा कर लिया। उस समय सिंधुदेश था और हम उसी सिंधुदेश की मांग कर रहे हैं।’ इतिहासकारों का कहना है कि राजा दाहिर सेन सिंध के अंतिम हिंदू शासक थे। साल 711 में उनके राज्य पर अरब जनरल मुहम्मद बिन कासिम ने कब्जा कर लिया।
जफर कहते हैं कि जीएम सैयद ने 1971 में इस आंदोलन को शुरू किया जो बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीब उर रहमान के दोस्त थे। उन्होंने यह महसूस किया कि अगर बांग्लादेश को आजादी मिल सकती है तो सिंधुदेश को क्यों नहीं?
अन्तर्राष्ट्रीय
पाकिस्तान में मिला 28 लाख तोला सोना, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 600-700 अरब पाकिस्तानी रुपये
नई दिल्ली। पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने मंगलवार को दावा किया कि उसने प्रांत में 700 अरब पाकिस्तानी रुपये से अधिक मूल्य के ‘‘सोने के बड़े भंडार’’ का पता लगाया है. पंजाब के खान एवं खनिज मंत्री सरदार शेर अली गोरचानी ने कहा, ‘‘हमने पंजाब के अटक जिले में 28 लाख तोला सोना खोजा है.’’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने पिछले साल अटक में सोने के भंडार पर एक अध्ययन शुरू किया था और वहां भारी मात्रा में सोना होने का पता लगाया था.
मंत्री ने दावा किया, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भंडार की कीमत 600-700 अरब पाकिस्तानी रुपये है.’’
उन्होंने कहा कि सरकार ने सोने के भंडार की नीलामी के लिए नियम बना दिए हैं और यह प्रक्रिया एक महीने में शुरू हो जाएगी. पाकिस्तान के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इस संबंध में अटक में 127 स्थलों पर नमूना संग्रह किया है.
पाकिस्तान की स्थिति अब हो जाएगी बेहतर!
ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति अब थोड़ी सुधर सकती है. अगर किसी देश की करेंसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर है, तो सोने का भंडार उस देश की क्रय शक्ति और उसकी आर्थिक स्थिरता को बनाए रखने में मदद करता है. 1991 में जब भारत की इकोनॉमी डूब रही थी और उसके पास सामान इम्पोर्ट करने के लिए डॉलर नहीं थे तो उसने सोने को गिरवी रख पैसे जुटाए थे और इस फाइनेंशियल क्राइसिस से बाहर आया था.
-
आध्यात्म2 days ago
मकर संक्रांति पर क्यों खाते है खिचड़ी, जानें इसका महत्व और लाभ
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
अस्थमा के मरीज सर्दियों में रखें अपना खास ध्यान, अपनाएं यह टिप्स
-
नेशनल2 days ago
जम्मू-कश्मीर में बोले पीएम मोदी- घाटी का माहौल अब पहले जैसा नहीं रहा, लोग लालचौक पर रात को आइसक्रीम खाने जाते हैं
-
नेशनल2 days ago
उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की दिल खोलकर की तारीफ, कहा- आपने बिना गड़बड़ी के चुनाव कराए, 4 महीने में वादा पूरा किया
-
नेशनल1 day ago
अरविंद केजरीवाल का राहुल गांधी पर हमला, कहा- मैं देश बचा रहा और वो पार्टी
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से की अपील, मिल्कीपुर उपचुनाव जीतना है जरुरी
-
प्रादेशिक2 days ago
सीएम नीतीश ने मधुबनी में 1100 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
कौन हैं एंकर हर्षा रिछारिया ? जो इन दिनों सोशल मीडिया पर हो रही हैं वायरल