Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

बिहार: डॉ० सी.वी. रमन विवि द्वारा स्कूल ऑफ डिजिटल लर्निंग का शुभारम्भ

Published

on

Dr.CV Raman University

Loading

हाजीपुर। डॉ० सी.वी. रमन विश्वविद्यालय (Dr.CV Raman University) , वैशाली द्वारा प्रधानमंत्री के डिजिटल स्कूल कांसेप्ट के तहत विश्वविद्यालय प्रति-कुलाधिपति डॉ.अरविंद चतुर्वेदी द्वारा आज बुधवार, 19 अक्टूबर को स्कूल ऑफ़ डिजिटल लर्निंग का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति डॉ.विमल कुमार शर्मा, प्रति-कुलपति डॉ. बसंत सिंह, कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा, डीन छात्र कल्याण डॉ. ब्रिजेश सिंह, डीन अकादमिक डॉ.धर्मेंद्र कुमार सिंह, जनसंपर्क पदाधिकारी प्रो. रिशु कुमार सहित सभी प्राध्यापक मौजूद थे।

इस मौके पर प्रति-कुलाधिपति ने बताया कि प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के विचार की कड़ी में डिजिटल स्कूल के तहत विश्वविद्यालय द्वारा नई पहल की गई है| जिसके अंतर्गत “स्कूल ऑफ डिजिटल लर्निंग” का विश्वविद्यालय परिसर में स्थापना की गई है| जिससे शहर के साथ-साथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र जहां शिक्षा बहुत मुश्किल से पहुंच पाती है भी लाभान्वित होंगे।

यह भी पढ़ें

बिहार: सीएम नीतीश कुमार ने की समीक्षा बैठक, रिक्तियों को भरने के निर्देश

गाजियाबाद: महिला के साथ निर्भया जैसी क्रूरता, गैंग रेप कर प्राइवेट पार्ट में डाला राड

कुलपति डॉ. विमल कुमार शर्मा ने बताया कि शुरुआती दौर में हम सर्टिफिकेट कोर्स जैसे की बुद्धिजम एवं जैनिज़्म तथा डिप्लोमा कोर्स से आरंभ कर रहे हैं। जिसमें निकट भविष्य में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम में शामिल किए जाएंगे| इसमें फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश एवं जापानीज जैसी चार भाषाओं का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत स्किल आधारित पाठ्यक्रम को जोड़ने की बात कही जा रही है| इसी को देखते हुए हमने इसके अंतर्गत स्किल आधारित पाठ्यक्रम भी जोड़े हैं| जिससे सिर्फ छात्र ही नहीं अपितु वैसे विद्यालय, महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय भी लाभान्वित होंगे जहां स्किल आधारित कोर्सेज चालू भी नहीं किए गए।

वहीं दूसरी ओर सिविल संकाय द्वारा वेबिनार का भी आयोजन किया गया। जिसमे प्रख्यात वक्ता के रूप में प्रो. हजरात्वाली शेख थे। विदित हो कि प्रो. शेख ऐस इंजीनियरिंग अकादमी में पिछले आठ वर्षोँ से सीनियर फैकल्टी के रूप में अपनी सेवा प्रदान कर रहे है।

Dr.CV Raman University, Dr.CV Raman University news, Dr. CV Raman University latest news,

करियर

बिहार के युवाओं को नीतीश सरकार ने दी खुशखबरी, 1232 एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर होगी भर्ती

Published

on

Loading

पटना। बिहार में स्वास्थ्य विभाग 1232 एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है. इन पदों पर नियुक्ति तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से होगी, जिसकी अधियाचना आयोग को भेजी जा चुकी है.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के बारे में जानकारी दी. मंत्री पांडेय ने कहा कि बिहार एक्स-रे टेक्नीशियन संवर्ग के मूल कोटि के एक हजार 232 पदों पर नियमित नियुक्ति होनी है. नए एक्स-रे टेक्नीशियन की नियुक्ति होने से एक्स-रे सेवाएं और उन्नत होंगी. इससे प्रदेश के अस्पतालों में इलाज को आने वाले मरीजों को लाभ होगा.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में लगातार नियुक्तियां की जा रही हैं. राज्य के युवाओं के लिए रोजगार सृजन की दिशा में सरकार संवेदनशील है.

Continue Reading

Trending