Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

ग्लोइंग स्किन पाना है सपना? अपनाएं ये घरेलू जड़ीबूटियां

Published

on

Loading

सर्दियों में स्किन की देखभाल आम दिनों से ज्यादा करनी पड़ती है क्योंकि इन दिनों त्वचा काफी ज्यादा रूखी और बेजान हो जाती है। ऐसे में स्किन केयर के लिए महिलायें हो या फिर पुरुष तरह-तरह के महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स की मदद लेते हैं। कई बार इन केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स के साइड इफेक्ट्स भी स्किन पर देखने को मिल जाते हैं। ऐसे में आप चाहें तो इन 5 तरह की जड़ी-बूटियों की मदद ले सकते हैं। जिनका इस्तेमाल स्किन केयर के लिए पुराने ज़माने से होता चला आ रहा है।

How to Get Glowing Skin - Expert Tips for a Radiant Complexion

बता दें कि इनके इस्तेमाल से आपकी स्किन सर्दियों के मौसम में भी मिनटों में सॉफ्ट और ग्लोइंग बन जायेगी। इसके साथ ही आपकी कई स्किन संबंधी दिक्कतें भी इनके इस्तेमाल से दूर होने लगेंगी। तो आइये जानते हैं ऐसी ही 5 जड़ी-बूटियों के बारे में।

केसर

Heavy snowfall buries hopes of saffron growers in Valley

सर्दियों में स्किन केयर के लिए आप केसर का इस्तेमाल कर सकते हैं। दूध के साथ केसर को मिक्स करके लगाने से स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है। साथ ही चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं और रंग भी निखरने लगता है। इतना ही नहीं केसर दूध पीने से भी स्किन में निखार आता है।

चंदन

Chandan Face Masks: 4 DIY Sandalwood Face Masks To Get Flawless Skin |  India.com

चंदन भी आपकी स्किन के लिए वरदान की तरह है। फेस पैक के जरिये चेहरे पर इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा तो मुलायम बनती ही है। साथ ही स्किन में ग्लो आता है और टैनिंग व एक्ने जैसी दिक्कतें भी दूर होती हैं।

हल्दी

The Benefits of Using Turmeric in Your Skincare Routine

स्किन को यंग एंड ग्लोइंग बनाने के लिए आप हल्दी की मदद भी ले सकते हैं। हल्दी फेस पैक इस्तेमाल करने से एजिंग का प्रभाव भी जल्द ख़त्म होने लगता है। साथ ही स्किन से जुड़ी कई और दिक्कतें भी दूर होने लगती हैं।

एलोवेरा

Aloe Vera Treatment for Dry Scalp – La Lune Naturals

एलोवेरा स्किन पर इस्तेमाल करने से स्किन ग्लो करने लगती है साथ ही त्वचा का रूखापन भी दूर होता है। इतना ही नहीं एलोवेरा लगाने से सनबर्न और एजिंग के लक्षणों को दूर करने में भी काफी मदद मिलती है।

नीम

Neem Face Masks: Use Homemade Neem Face Pack for Glowing Skin

नीम एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-सेप्टिक और एंटी-फंगल गुणों से भरपूर होता है। स्किन पर इसके इस्तेमाल से दाने, कील-मुंहासे और सन बर्न जैसी दिक्कतें दूर होती है। नीम स्किन को सॉफ्ट एंड ग्लोइंग बनाने में भी मदद करता है। नीम को लगाने के साथ कुछ लोग खाना भी पसंद करते हैं।

उत्तर प्रदेश

दूसरे दिन के सर्वे के लिए ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण

Published

on

Loading

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम लगातार दूसरे दिन भी सर्वे करने पहुंची। ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंच गई है। अब यहां पर ASI की टीम सर्वे का काम कर रही है। ASI की टीम के साथ प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं। आज सर्वे का काम कृष्ण कूप में किया जाना है, जो कल्कि मंदिर के मेन गेट के पास है। बताया जा रहा है कि ये कृष्ण कूप संभल के जामा मस्जिद के पास से महज 500 मीटर की दूरी पर है। कृष्ण कूप चारों तरफ दीवारों से घिरा हुआ है। इसके चारों तरफ 5 फीट ऊंची दीवार बनी हुई है। इसके साथ ही कूप के अंदर झाड़ियां और गंदगी फैली हुई है।

संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि आर्कियोलॉजी की टीम आई थी। यहां पर एक प्राचीन कृष्ण कूप है। जिसका काल निर्धारण होना है। वह कितना पुराना है। उसी का निरीक्षण किया है। टीम ने कल्की मंदिर के भी दर्शन किए हैं। यह टीम लगभग 15 मिनट यहां पर रुकी है।
कल्कि मंदिर के पुजारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि यहां पर एक टीम आई थी। उन्होंने एक कुआं देखा। वह कोने पर है। टीम परिसर में घूमी और मंदिर के अंदर की फोटो ली। मैंने उनसे कहा कि इस कार्य को मैं पुनर्जीवित करवाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि यह बहुत पुराना मंदिर है। एक हजार वर्ष का नक्शा, उसमें यह मंदिर दिखाया गया है। जो हरि मंदिर है उसके अन्दर यह मंदिर बना है।

ज्ञात हो कि जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने संभल के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए एएसआई निदेशक को पत्र भेजकर सर्वे कराने की मांग की थी। इसके बाद एएसआई की टीम ने संभल में प्राचीन धार्मिक स्थलों और कुओं का सर्वे शुरू किया। डीएम ने कहा था कि संभल का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। 19 कूप और पांच तीर्थों का एएसआई की टीम ने सर्वे किया है। यह सर्वे करीब 9 घंटे तक चला है।

Continue Reading

Trending