उत्तर प्रदेश
पहले होते थे दंगे, अब निवेशकों की पहली पंसद बना उत्तर प्रदेश: सीएम योगी
बिजनौर में 267 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
बिजनौर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश में प्रदेश की बदली छवि का श्रेय बेहतर कानून व्यवस्था को देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश के अंदर कानून व्यवस्था की एक नई मिसाल बन गया है। कभी उप्र दंगों के लिए जाना जाता था। रोज दंगे होते थे। इससे विकास बाधित होता था और कोई प्रदेश में आना नहीं चाहता था, लेकिन अब प्रदेश में कोई दंगा नहीं होता।
प्रदेश में आज निवेश के लिए निवेशक आ रहे हैं, रोजगार का सृजन हो रहा है, जो उत्तर प्रदेश के बदलते स्वरूप को दर्शाता है। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बिजनौर में 267 करोड़ की लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में कही।
व्यापारी और उद्यमियों की सुरक्षा में नहीं लगाने दी जाएगी सेंध
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में ही जारी एनसीआरबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश देश का एक ऐसा राज्य बन गया है जहां साढ़े पांच वर्षों में कोई दंगा नहीं हुआ। आज उत्तर प्रदेश विकास के बारे में सोच रहा है। प्रदेश के अंदर हाइवे, एक्सप्रेस वे और एयरपोर्ट बन रहे हैं।
एक जिला एक मेडिकल कॉलेज की दिशा में उत्तर प्रदेश कार्य कर रहा है। वहीं सरकार ने तय किया है कि हम हर नागरिक को सुरक्षा देंगे, लेकिन अगर किसी ने सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य किया तो अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टाॅलरेंस की नीति के तहत सरकार कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि यूपी में व्यापारियों और उद्यमियों की सुरक्षा में सेंध नहीं लगने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजनौर के जन प्रतिनिधियों, जिला प्रशासन और जनता जनार्दन ने ठाना है कि मालन नदी का पुनरोद्धार करना है। कोटद्वार के पास मालन नदी के तट पर ही कण्व आश्रम पड़ता है, जहां पर भरत का लालन पालन हुआ था और प्रतापी सम्राट के नाम पर इस देश का नाम भारतवर्ष पड़ा था। उसी परंपरा का साक्षी बनने का अवसर हम सबको प्राप्त हो रहा है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां मालन नदी की पूजा अर्चना भी की।
38 करोड़ की लागत से मुरादाबाद-हरिद्वार-देहरादून मार्ग का चौड़ीकरण
मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि बिजनौर मुरादाबाद फोर लेन मार्ग 208 करोड़ की लागत से आज बनकर तैयार हो गया है। इसी प्रकार रेहड़, कहरीपुर, बादीगढ़, सूरजन नगर मार्ग के चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण के लिए 51 करोड़ 81 लाख की राशि उपलब्ध कराई गई है। मुरादाबाद-हरिद्वार-देहरादून राज्य मार्ग के चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण के लिए 38 करोड़ 32 लाख की राशि उपलब्ध कराई गई है।
साथ ही नगीना हरैवली सेहपुर राज्य मार्ग के लिए 15 करोड़ 23 लाख की धनराशि दी गई है। साथ ही दतियानाथ, चांदपुर नुरपुर मार्ग को 28 करोड़ 7 लाख की धनराशि से पूर्ण कर लिया गया है। वहीं धामपुर में 100 बेड के एक अस्पताल के कार्य को भी आगे बढ़ाया गया है।
बिजनौर की जनता को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का किया कार्य
सीएम योगी ने कहा कि राजकीय पॉलीटेक्निक राहतपुर खुर्द के मुख्य भवन वर्कशॉप के लिए भी 8 करोड़ की धनराशि शासन ने उपलब्ध कराई है। राजकीय महाविद्यालय मीरापुर बांदर के निर्माण के लिए भी 7 करोड़ 87 लाख रुपये उपलब्ध कराए गए हैं और कलेक्ट्रेट के नये भवन के लिए 10 करोड़ 41 लाख की धनराशि उपलब्ध कराई गयी है।
इसी प्रकार से नजीबाबाद के बस स्टेशन के लिए 4 करोड़ 30 लाख की धनराशि उपलब्ध कराके बिजनौर की जनता को विकास की मुख्यधारा के साथ जोड़ने का कार्य किया गया है। साथ ही 281 करोड़ की लागत से महात्मा विदुर राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है।
अगले सत्र तक उपलब्ध कराएंगे मेडिकल कॉलेज
मुख्यमंत्री के अनुसार सरकार का प्रयास है कि अब बिजनौर के नौजवानों को अगले सत्र तक मेडिकल कॉलेज उपलब्ध कराया जाए, जिससे उन्हें यहीं प्रवेश की सुविधा उपलब्ध हो सके। इस मेडिकल कॉलेज के जरिए लोगों को चिकित्सा सुविधा भी मिलने लगे।
उन्होंने बताया कि नगीना काशीपुर हरिद्वार मार्ग के लिए राज्य सरकार धनराशि स्वीकृत करने जा रही है। साथ ही मेरठ बिजनौर खंड का कार्य भी प्रगति पर है। इस प्रकार की तमाम योजनाओं को लेकर चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि क्षेत्र की हो या फिर रोजगार सृजन के लिए अनेक परियोजनाओं का काम हो, इसे हम प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ रहे हैं।
हर परिवार की करा रहे मैपिंग ताकि सभी को मिले नौकरी और रोजगार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के लिए आवास की सुविधा नहीं होती थी। आपने देखा होगा कि नई पुलिस लाइन में 12-12 मंजिल की इमारत बनायी गई है, जहां आवासीय सुविधाओं के साथ अत्याधुनिक बैरक का निर्माण कराया गया है, आज हर एक पुलिस लाइन इसका निर्माण हो रहा है।
बिजनौर की नई पुलिस लाइन में महिला हॉस्टल का काम पूरा हो चुका है। वहीं पुलिस कार्मिकों के लिए भी बेहतरीन आवासीय सुविधा उपलब्ध हो इस कार्य को भी प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है, उसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं।
बिजनौर राजधानी लखनऊ से दूर होते हुए भी चुपचाप विकास की प्रक्रिया के साथ जुड़ करके अपनी पौराणिक और ऐतिहासिक पहचान को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। ऐसे में मैंने आज तय किया कि मैं आज बिजनौर में रहूंगा और यहां के समग्र विकास की रूपरेखा, यहां के जनप्रतिनिधियों, प्रशासन, विभिन्न संगठनों के साथ बैठ करके इस रूपरेखा को आगे बढ़ाने का काम करूंगा।
बिजनौर का समग्र विकास डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता है। बिजनौर के नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराना इस सरकार की प्राथमिकता का हिस्सा है। सरकार हर परिवार की मैपिंग करा रही है ताकि जिस परिवार को अबतक नौकरी, रोजगार नहीं मिला है उसे नौकरी और रोजगार से जोड़ा जाए।
उत्तर प्रदेश
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम
लखनऊ/प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में उ0प्र0 परिवहन निगम दिव्य, भव्य एवं ग्रीन महाकुम्भ मेला-2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों को संचालित करेगा। परिवहन निगम प्रदेश के सभी महत्वपूर्ण स्थानों से सुगम, सस्ती एवं आरामदायक सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।
महाकुम्भ मेला में सड़क मार्ग से पूर्वाचल से अधिक संख्या में तीर्थयात्री आते हैं। इसके दृष्टिगत पूर्वांचल के छोटे-छोटे कस्बों से मेला स्थल को जोड़ते हुए बसों के संचालन की योजना परिवहन निगम ने तैयार की है। महिला एवं वृद्ध तीर्थयात्रियों को विशेष सुविधा प्रदान करने की योजना बनाई गयी है।
3 चरणों में संचालन
एमडी परिवहन निगम मासूम अली सरवर ने बताया कि महाकुम्भ मेला 2025 के दौरान मुख्य स्नान 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 के बीच पड़ रहे, जिसमें मौनी अमावस्या का शाही स्नान 29 जनवरी एवं बसंत पंचमी का शाही स्नान 03 फरवरी, 2025 को है। महाकुम्भ 2025 के दौरान लगभग 6800 परिवहन बसें एवं लगभग 200 वातानुकूलित बसों का संचालन किये जाने की योजना है।
प्रथम चरण में 12 जनवरी से 23 जनवरी तक द्वितीय चरण में 24 जनवरी से 07 फरवरी तक एवं तीसरे चरण में 08 फरवरी से 27 फरवरी तक तीन चरणों में महाकुम्भ मेले में संचालन को बाटा गया है। निगम के कुल 19 क्षेत्रों से लगभग 165 मार्गों पर निगम की बसों का संचालन किया जायेगा।
550 शटल बसें चलाई जाएंगी
एमडी परिवहन निगम ने बताया कि बसों के अतिरिक्त 550 शटल बसें विभिन्न स्थाई एवं अस्थाई बस स्टेशनों एवं विभिन्न मार्गों पर निर्धारित वाहन पार्किंग स्थलों से संगम तट के निकट स्थित भारद्वाज पार्क एवं भारत स्काउट गाइड कालेज बैक रोड तक तथा लेप्रोसी बस स्टेशन व अंधावा बस स्टेशन तक संचालित किये जाने की योजना है।
उन्होंने बताया कि मुख्य स्नान पर्व पर शश्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ बढ़ने के कारण शास्त्रीपुल, फाफामऊ पुल एवं यमुना पुल यातायात हेतु प्रतिबंधित रहने की स्थिति में शहर के बाहर कुल 08 अस्थाई बस स्टेशन गठित किये जायेंगे, जिसमें झूसी बस स्टेशन, दुर्जनपुर बस स्टेशन, सरस्वतीगेट बस स्टेशन, नेहरू पार्क बस स्टेशन, बेली कछार बस स्टेशन, बेला कछार बस स्टेशन, सरस्वती हाइटेक सिटी मेनू एवं लेप्रोसी मिशन बस स्टेशन हैं।
इन मार्गों प्रभाग संचालन
एमडी ने बताया कि झूसी बस स्टेशन से दोहरी घाट, बड़हलगंज, गोला, उरूवा, खजनी, सीकरीगंज, गोरखपुर मार्ग, आजमगढ़-बलिया-मऊ व सम्बद्ध मार्ग के लिए बसों का संचालन किया जायेगा। दुर्जनपुर बस स्टेशन का उपयोग झूसी बस स्टेशन की बसों का संचालन मेला प्रशासन द्वारा रोके जाने पर किया जायेगा।
इसी प्रकार सरस्वतीगेट बस स्टेशन से बदलापुर, शाहगंज, टांडा व सम्बद्ध मार्ग एवं वाराणसी एवं संबद्ध मार्ग के लिए बसों का संचालन किया जायेगा, नेहरू पार्क बस स्टेशन से कानपुर एवं कौशाम्बी को संबद्ध मार्ग के लिए, बेला कछार बस स्टेशन से रायबरेली लखनऊ व संबद्ध मार्ग एवं फैजाबाद, अयोध्या, गोण्डा, बस्ती, बहराइच व संबद्ध मार्ग के लिए, सरस्वती हाइटेक सिटी नैनी से विन्ध्यांचल, मिर्जापुर, शक्तिनगर व संबद्ध मार्ग के लिए, लैप्रोसी मिशन बस स्टेशन से बांदा-चित्रकूट व संबद्ध मार्ग एवं रीवा-सीधी व संबद्ध मार्ग के लिए संचालन किया जायेगा।
नेहरू पार्क बस स्टेशन पर बसों का संचालन मेला प्रशासन द्वारा रोके जाने पर बसों का संचालन बेली कछार बस स्टेशन से किया जायेगा।
-
मनोरंजन3 days ago
पुष्पा 2: द रूल’ ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह
-
नेशनल2 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
खेल-कूद3 days ago
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे