Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

फिल्म ‘धाकड़’: धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत ने किया कमाल, गजब का है एक्शन सिक्वेंस

Published

on

Loading

कंगना रनौत को नापसंद करने वाले भी यह मानते हैं कि वो एक्ट्रेस कमाल की है और यही बात एक फिर कंगना ने अपनी फिल्म ‘धाकड़’ से साबित की है।

धाकड़ में कंगना सहित अन्य कलाकारों की जबरदस्त एक्टिंग, एक्शन सिक्वेंस आदि ऐसी कुछ चीजें हैं जो एक बार फिल्म देखने के लिए आपको मजबूर कर देंगी।

कहानी

फिल्म कंगना रनौत रॉ एजेंट अग्नि के किरदार में हैं और वो एक मिशन को पूरा कर रही हैं। मिशन है अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता के काले साम्राज्य को खत्म करना। कहानी यही है कि किस तरह से एजेंट अग्नि इस मिशन को अंजाम देती है और इस दौरान क्या क्या खुलासे होते हैं।

एक्टिंग

इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है सितारों की एक्टिंग। कंगना रनौत की एक्टिंग तो कमाल की है ही, फिल्म में अन्य कलाकारों ने भी अपने रोल को बखूबी निभाया है।

अर्जुन रामपाल की एक्टिंग बहुत जबरदस्त है। एक ऐसा विलेन जिससे आपको नफरत होने लगती है। दिव्या दत्ता नेगेटिव रोल में खूब जमी हैं। कंगना जब गुंडों को पीटती हैं तो बड़ा मजा आता है। कंगना ने एक्शन सीन्स पर खूब मेहनत की है और ये दिखता भी है।

एक्शन

फिल्म में जबरदस्त एक्शन है। हॉलीवुड स्टाइल का एक्शन दिखाने की कोशिश की गई है जो काफी हद कामयाब है।

कमी

फिल्म की सबसे बड़ी कमी उसका स्क्रीनप्ले है, जो काफी ढीला है। कमाल की परफॉर्मेंस के बीच आपको कई बार समझ नहीं आता कि फिल्म में क्या चल रहा है। फिल्म अपने ट्रैक से भटकती लगती है। कहानी और स्क्रीनप्ले और बेहतर किया जाता तो फिल्म ज्यादा बेहतर होती।

डायरेक्शन

रजनीश रेजी घई ने अच्छा डायरेक्शन किया है। उन्होंने हॉलीवुड जैसी फिल्म बनाने की पूरी कोशिश की है। कंगना के स्टाइल से लेकर एक्शन सीक्वेंस तक शानदार तरीके से शूट किए गए हैं, लेकिन डायरेक्टर को स्क्रीनप्ले पर थोड़ी और मेहनत करनी थी।

क्यों देखें

अगर कंगना के फैन हैं तो जरूर देखिए। कंगना आपका दिल जीत लेंगी, जब वो सबको पीटती हैं तो देखकर अच्छा लगता है। अगर कंगना को नही पसंद करते तो भी देख सकते हैं क्योंकि कंगना इसमें पिटती भी हैं।

मनोरंजन

‘बिग बॉस 18’ में इस बार ट्रिपल इविक्शन, जानें कौन – कौन हो सकता है घर से बेघर

Published

on

Loading

मुंबई। जैसे-जैसे ‘बिग बॉस 18’का फिनाले नजदीक आ रहा है, शो में हाईवोल्टेज ड्रामा बढ़ रहा है। घरवालों को अविनाश मिश्रा के बाद श्रुतिका अर्जुन के रूप में नई टाइम गॉड मिल गई। उन्होंने उसी का घर से पत्ता साफ किया जिसने पावर दिलाने में सबसे ज्यादा मदद की। हम बात कर रहे हैं दिग्विजय राठी की जो अब इस घर का हिस्सा नहीं रहे। उनके इविक्शन से फैंस के अलावा सलमान खान भी काफी नाराज थे और उन्होंने इस वजह से घरवालों की क्लास भी लगाई। अब शॉकिंग न्यूज ये है कि घर से दो लोगों का पत्ता और साफ होने वाला है। आइए जान लेते हैं उनके नाम जो इस बार इविक्ट होने की कगार पर

राठी के इविक्शन का दोषी कौन?

बीते दिन के शो में दिखाया गया कि श्रुतिका अर्जुन को सभी घरवालों ने दिग्विजय राठी के इविक्शन का दोषी बना दिया। इस बात से वो बुरी तरह हर्ट हुई और खुद का सामान पैक करने लगीं कि वो अब इस घर में नहीं रहना चाहती हैं। चुम उन्हें रोकने के लिए जाती हैं तो दोनों के बीच काफी गरमा गरमी हो जाती है। बाहर बैठीं इडिन और यामिनी ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि ये सब ड्रामा है।

दिग्विजय के बाद अब किसकी बारी

दिग्विजय राठी तो अब घर से बेघर हो ही गए हैं। वहीं सवाल ये है कि अब किसकी बारी है। जब श्रुतिका अपना सामान पैक करती हैं तो यामिनी बोलती हैं कि ये सब इसका ड्रामा है, इसकी वजह से सामान तो हमें पैक करना है। ऐसे में ये एक हिंट है कि यामिनी वो अगली कंटेस्टेंट हैं जो अब बेघर होने वाली हैं। वहीं एक और है जिनका सफर खत्म होने वाला है, वो हैं इडिन रोज। बिग बॉस के फैन पेज पर भी पोस्ट डाला गया है जिसमें दोनों के नाम हैं।

 

 

Continue Reading
उत्तर प्रदेश22 minutes ago

गरीब बच्चों को बड़े स्कूलों में प्रवेश दिला रही योगी सरकार, प्रथम चरण में 1.32 लाख से अधिक आवेदन आए

उत्तर प्रदेश27 minutes ago

‘एडवांस्ड एआई ड्रिवन डाटा तकनीकों’ के प्रयोग से प्रभावी बनेगा महाकुम्भ मेला का सुरक्षा तंत्र

मनोरंजन31 minutes ago

‘बिग बॉस 18’ में इस बार ट्रिपल इविक्शन, जानें कौन – कौन हो सकता है घर से बेघर

उत्तर प्रदेश37 minutes ago

लेटे हनुमानजी, अरैल-फाफामऊ पुल के नीचे, रीवा, मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग, बालसन चौराहा आदि स्थानों पर 45 दिन तक प्रतिदिन होंगी सांस्कृतिक प्रस्तुति

उत्तर प्रदेश1 hour ago

संकट में होती है व्यक्ति और संस्थान की पहचान, कोई बिखर तो कोई निखर जाता है: सीएम योगी

Trending