उत्तर प्रदेश
यमुना नदी में डूबे पांच बच्चे, एक को बचाया, दूसरे का निकाला शव; तीन की तलाश जारी
शामली। यूपी के शामली से लगती हरियाणा सीमा के थाना सनौली के गांव तामसाबाद में आज बृहस्पतिवार को नहाते समय पांच बच्चे यमुना के कुंड में डूब गए। एक को तो मौके से ही ग्रामीणों ने सकुशल निकाल लिया लेकिन करीब तीन घंटे बाद एक का शव निकाला गया। वहीं, तीन की तलाश में गोताखोरों की टीम जुटी हुई है। मगर सफलता नहीं मिल सकी है। यूपी के गोताखारों से भी सहयोग मांगा गया है।
पानीपत के सनौली थाना क्षेत्र के गांव जालपाड़ से क्षेत्र के गांव तामशाबाद की मस्जिद में जमात आई हुई थी। जमात में कुछ बच्चे भी थे। बृहस्पतिवार सुबह नमाज पढ़ने के बाद पांचों जमाती बच्चे यमुना में नहाने के लिए उतर गए।
इस दौरान यूपी के नगला राई और पानीपत के तामसाबाद के बीच रेत खनन माफिया द्वारा बनाए गए गहरे कुंड में पांचों डूब गए। शोर शराबा होने पर एक को तो ग्रामीणों ने किसी तरह सकुशल निकाल लिया लेकिन समीर, सैफ अली, वादिल, अमीर का कोई पता नहीं लग पा रहा था।
वहीं, करीब तीन घंटे बाद समीर के शव को बाहर निकाला गया, जबकि तीनों अन्य की तलाश जारी है। थाना सनौली के SHO ने बताया कि यमुना में डूबे सभी चारों जमातियों की उम्र 16 और 18 साल के बीच है। शमी निवासी जालपाड़ का शव यमुना से बाहर निकाल लिया गया है। बाकी को निकालने के लिए प्रयास जारी है। अन्य की तलाश के लिए यूपी से भी गोताखारों को भेजा जा रहा है।
उत्तर प्रदेश
मण्डल रेल प्रबंधक एस एम शर्मा का प्रयाग क्षेत्र में आगमन, प्रयाग जं. एवं फाफामऊ जं. स्टेशनों का किया निरीक्षण
प्रयागराज। आज दिनांक 19 दिसंबर 2024 को मण्डल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे, लखनऊ, श्री एस. एम. शर्मा का प्रयाग क्षेत्र में आगमन हुआI इस दौरान उन्होंने अपर मण्डल रेल प्रबंधक, श्री सचिन वर्मा एवं अन्य अधिकारियों के साथ प्रयाग जं. एवं फाफामऊ जं. स्टेशनों का निरीक्षण किया तथा महाकुंभ संबंधी कार्यों की प्रगति को परखा।
उन्होंने होल्डिंग एरिया, स्टेशन एवं परिसर, मेला संबंधी सुविधाओं को लगाने के लिए चिन्हित किये जाने वाले सभी स्थानों और स्थलों को ध्यान में रखते हुए अपना निरीक्षण कियाI उन्होंने होल्डिंग एरिया में आश्रय लेने वाले यात्रियों को प्रदान की जाने वाली यात्री सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त की तथा फाफामऊ के पास रेल ट्रैक एवं वहाँ स्थित रेलपुल का निरीक्षण किया तथा फाफामऊ से फूलपुर रेलखंड पर होने वाले दोहरीकरण के कार्य को जाँचा।
इस निरीक्षण के साथ ही प्रयाग जं. स्टेशन पर मण्डल के अलग अलग विभागों के कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन हेतु प्रशिक्षित करने के लिए अग्निरोधी प्रबंधों पर आधारित एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गयाI इस मॉकड्रिल में अग्निशामक संयंत्रों के काम करने के तरीके के बारे में बताते हुए उपस्थित कर्मचरियों को इनको चलाने का प्रशिक्षण दिया गयाI
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: चौथे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया ने 9 विकेट के नुकसान पर बनाए 252 रन
-
नेशनल2 days ago
मोहम्मद पैगंबर पर किए गए आपत्तिजनक पोस्ट के बाद महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में भड़की हिंसा
-
नेशनल2 days ago
प्रियंका पर भड़के सीएम योगी, कहा- वे फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रहीं, हम यूपी वालों को इजराइल भेज रहे
-
नेशनल2 days ago
प्रसिद्ध पौधरोपणकर्ता और पद्म पुरस्कार विजेता तुलसी गौड़ा का 86 वर्ष की उम्र में निधन
-
मनोरंजन2 days ago
मशहूर सिंगर-रैपर बादशाह को रॉन्ग साइड गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, जानें कितने हजार का कटा चालान
-
प्रादेशिक2 days ago
1 जनवरी से इंदौर में भिखारियों को भीख देने वाले लोगों के खिलाफ दर्ज होगी FIR
-
मनोरंजन2 days ago
मुकेश खन्ना ने परवरिश पर उठाए सवाल तो भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा, दिया करारा जवाब
-
नेशनल2 days ago
लोकसभा में पेश हुआ ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल, समर्थन में 269, विरोध में 198 वोट पड़े