अन्तर्राष्ट्रीय
फ्लोरिडा में 12 मंजिला इमारत गिरी, 156 लोग लापता
नई दिल्ली। अमेरिका के दक्षिणपूर्वी राज्य फ्लोरिडा के सर्फसाइड शहर में 12 मंजिला आवासीय इमारत के आंशिक रूप से गिरने के मामले में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मियामी-डेड काउंटी के मेयर डेनिएला लेविन कावा ने शनिवार शाम एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, आज हमारी खोज और बचाव टीमों को मलबे में एक और शव मिला है।
महापौर ने कहा, हमारी तलाशी में कुछ मानव अवशेष मिले हैं। अबतक 130 लोगों का पता चला है और 156 का पता नहीं चल पाया है।
उन्होंने कहा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता खोज और बचाव और किसी भी जीवन को बचाने के लिए जारी है। मलबे के ढेर के भीतर आग और धुएं ने शनिवार को खोज प्रयासों में बाधा डाली।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 1981 में बनाया गया चम्पलेन टावर्स साउथ कॉन्डोमिनियम, मियामी बीच से लगभग 9.6 किमी उत्तर में सर्फसाइड में गुरुवार को स्थानीय समयानुसार (लगभग 0530 जीएमटी) 1:30 बजे आंशिक रूप से ढह गया।
मियामी-डेड इमरजेंसी मैनेजमेंट के निदेशक फ्रैंक रोलसन के अनुसार, 130 अपार्टमेंटों में से लगभग 70 नष्ट हो गए या क्षतिग्रस्त हो गए।
अन्तर्राष्ट्रीय
यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, 38 लोगों की मौत
दक्षिण-पूर्वी ब्राजील। दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी। यह हादसा दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर हुआ। यहां बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मिनास गेरैस अग्निशमन विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह हुए इस हादसे में घायल 13 अन्य लोगों को टियोफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पतालों में ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि बस साओ पाउलो से चली थी और उसमें 45 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाव दल को बताया कि बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के दौरान एक कार भी उस बस से टकरा गई, कार में तीन यात्री सवार थे और तीनों की जान बच गई।
राष्ट्रपति ने जाहिर किया शोक
इस भीषण सड़क दुर्घटना में हुई मौतों को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा ,‘‘ मुझे बेहद अफसोस है और मैं दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ परिवहन मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष ब्राजील में यातायात दुर्घटनाओं में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
खेल-कूद2 days ago
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह