Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

गंगूबाई काठियावाड़ी का पहला गाना ‘ढोलीड़ा’ रिलीज़, आलिया के दमदार डांस और एक्टिंग ने जीता फैंस का दिल

Published

on

Loading

बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का पहला गाना रिलीज़ कर दिया गया है। गाने का टाइटल ‘ढोलीड़ा’ है। इस गाने को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही आलिया भट्ट के दमदार डांस मूव्स की भी जमकर तारीफ की जा रही है। ये गाना एक गुजरती सांग है जिसमे गरबा डांस फॉर्म को दर्शाया गया है।

Alia Bhatt is sublime in Gangubai Kathiawadi teaser

आलिया ने दिखाया गरबे का दम

Gangubai Kathiawadi' teaser: Fierce & powerful Alia Bhatt as Queen of  Kamathipura will blow your mind – Cineoshin

बता दें कि गाने की शुरुआत संजय लीला भंसाली के आइकोनिक गुजराती म्यूजिक से होती है। आलिया ने गाने में काफी दमदार डांस परफॉरमेंस दी है। जैसे-जैसे गाना आगे बढ़ता है, आलिया का डांस और इंटेंस होता जाता है। इस गाने में एक्ट्रेस पहली बार गरबा करते हुए नज़र आ रही हैं।

धमाकेदार एक्टिंग से जीता दिल

Gangubai Kathiawadi Dholida song OUT: Alia Bhatt's energetic garba moves on  Sanjay Leela Bhansali's peppy beats give major Navratri feels – watch

आलिया वाइट साड़ी पहनकर स्वैग में डांस करती दिखती हैं। गाने में उन्होंने गुलाल भी खेला है। आलिया के डांस में उनकी मेहनत साफ दिखाई दे रही है। 2 मिनट पर गाने में आलिया ने गजब की परफॉर्मेंस दी है। यहां लिरिक्स में चंडी और चामुंडा देवियों के नाम लिए गए हैं।

प्रादेशिक

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता

Published

on

Loading

मुंबई। हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सम्मानित करते हुए 11 हजार रु की आर्थिक सहायता दी है। फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा कि मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं। सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं।

वहीं भजन सिंह राणा ने कहा, “मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।”

भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, “वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था।” राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी नहीं चला रहे हैं।

Continue Reading

Trending