Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पान के पत्तों के इस्तेमाल से पाएं ग्लोइंग और हेल्दी स्किन

Published

on

Loading

फ्लोलेस और ग्‍लोइंग स्किन हर किसी का सपना होता है। इसके लिए जरूरी है कि आप सही स्किन केयर रुटीन को फॉलो करें और बेहतर डाइट लें। स्किन अगर रूखी और बेजान हो रही है तो इसे इग्‍नोर करने की बजाय समय रहते स्किन की सही देखभाल शुरू करना जरूरी होता है। इसके लिए ये जरूरी नहीं कि आप महंगे प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करें। आप अगर नेचुरल चीजों की मदद से स्किन केयर करेंगे तो इससे स्किन की हर तरह की समस्‍याएं बड़ी ही आसानी से खत्‍म हो सकती हैं और वो भी बिना किसी साइड इफेक्‍ट के। स्किन केयर के लिए आप कुछ डीआईवाई रेमेडीज का भी उपयोग कर सकते हैं।

Betel Leaves/ Pan Leaves - 20 Ct - Vedic Indian Supermarket

इन्‍हीं में से एक है पान के पत्‍ते का प्रयोग। जी हां, पान के पत्‍ते से हम स्किन की कई समस्‍याओं को आसानी से दूर कर सकते हैं। यह स्किन की एलर्जी को दूर करने के साथ साथ डार्क स्‍पॉट्स और दाग धब्‍बों को भी हील करने में मदद करता है। तो आइए जानते हैं कि पान के पत्‍ते स्किन के लिए कितने फायदेमंद हैं और हम इनका उपयोग किस तरह कर सकते हैं।

Here's how to use Betel leaves to get beautiful skin | NewsTrack English 1

स्किन केयर में पान के पत्‍ते के फायदे

1.डार्क स्पॉट्स हटाए

Argan Oil Skin Hyperpigmentation, Dark Spots & Lightening

अगर आपकी स्किन पर डार्क स्पॉट्स आ गए हैं तो इन्‍हें कम करने के लिए आप पान के पत्ते का उपयोग कर सकते हैं. पान के पत्ते में एंटीबैक्टीरियल और स्किन लाइटनिंग एजेंट होते हैं जिसकी वजह से चेहरे के दाग-धब्बे कम हो जाते हैं और स्किन फ्लोलेस दिखती है।

2.एलर्जी कम करे

Common Skin Rashes | Everyday Health

स्किन में अगर छोटे-बड़े लाल चकत्ते, इंफेक्शन, एलर्जी आदि हो रहे हैं तो आप पान के पत्ते की मदद से इसे कम कर सकते हैं। इसमें एंटीसेप्टिक और एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं जो स्किन को बेदाग बनाने में भी कारगर हैं।

3.सूजन करे कम

Facial Swelling: Causes, Symptoms, Treatments, and More

पान के पत्ते में एंटी-इंफ्लेमेटरी, फ्लेवोनोइड्स और पॉलीफेनोल्स गुण होते हैं जिसकी वजह से चेहरे के कील-मुहांसे से होने वाली सूजन से छुटकारा मिल जाता है। मुंहासे भी ठीक हो जाते हैं।

4.एजिंग के लक्षण करे दूर

Why Your Face Ages and What You Can Do - Harvard Health

उम्र बढ़ने के साथ अगर आपके चेहरे पर रिंकल्‍स आ रहे हैं तो इसकी वजह त्वचा की इलास्टिसिटी कम होना होता है। ऐसे में पान का पत्ता आपके लिए फायदेमंद होता है। इसमें एंटी एजिंग गुण होते हैं।

पान के पत्ते को इस तरह लाए उपयोग में

5 health benefits of chewing paan or betel leaves nobody told you about -  Lifestyle News

– खुजली या किसी तरह की एलर्जी है तो आप पानी में कुछ पान के पत्ते डालकर अच्छे से उबाल लें और पानी को ठंडा कर उससे नहाएं।

-चेहरे पर ग्‍लो लाने के‍ लिए एक मुट्ठी पान के पत्ते को पीसकर उसे अपनी त्वचा पर अच्छे से लगाएं. फिर 5 मिनट बाद सामान्य पानी से धो लें।

-निखार लाने के लिए पान के पत्ते का पाउडर, मुल्तानी मिट्टी, बेसन और गुलाब जल मिलाकर आप इसका फेसपैक बनाएं और स्किन पर 10 मिनट के लिए लगाएं. सूखने पर चेहरे को साफ कर लें।

उत्तर प्रदेश

दूसरे दिन के सर्वे के लिए ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण

Published

on

Loading

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम लगातार दूसरे दिन भी सर्वे करने पहुंची। ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंच गई है। अब यहां पर ASI की टीम सर्वे का काम कर रही है। ASI की टीम के साथ प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं। आज सर्वे का काम कृष्ण कूप में किया जाना है, जो कल्कि मंदिर के मेन गेट के पास है। बताया जा रहा है कि ये कृष्ण कूप संभल के जामा मस्जिद के पास से महज 500 मीटर की दूरी पर है। कृष्ण कूप चारों तरफ दीवारों से घिरा हुआ है। इसके चारों तरफ 5 फीट ऊंची दीवार बनी हुई है। इसके साथ ही कूप के अंदर झाड़ियां और गंदगी फैली हुई है।

संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि आर्कियोलॉजी की टीम आई थी। यहां पर एक प्राचीन कृष्ण कूप है। जिसका काल निर्धारण होना है। वह कितना पुराना है। उसी का निरीक्षण किया है। टीम ने कल्की मंदिर के भी दर्शन किए हैं। यह टीम लगभग 15 मिनट यहां पर रुकी है।
कल्कि मंदिर के पुजारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि यहां पर एक टीम आई थी। उन्होंने एक कुआं देखा। वह कोने पर है। टीम परिसर में घूमी और मंदिर के अंदर की फोटो ली। मैंने उनसे कहा कि इस कार्य को मैं पुनर्जीवित करवाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि यह बहुत पुराना मंदिर है। एक हजार वर्ष का नक्शा, उसमें यह मंदिर दिखाया गया है। जो हरि मंदिर है उसके अन्दर यह मंदिर बना है।

ज्ञात हो कि जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने संभल के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए एएसआई निदेशक को पत्र भेजकर सर्वे कराने की मांग की थी। इसके बाद एएसआई की टीम ने संभल में प्राचीन धार्मिक स्थलों और कुओं का सर्वे शुरू किया। डीएम ने कहा था कि संभल का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। 19 कूप और पांच तीर्थों का एएसआई की टीम ने सर्वे किया है। यह सर्वे करीब 9 घंटे तक चला है।

Continue Reading

Trending