प्रादेशिक
Goa Election Results 2022:सत्ता गठन के दावे के बीच गोवा बीजेपी में मतभेद, जानिए विवाद का कारण
गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और राज्य में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी को सबसे ज्यादा 20 सीटें मिली हैं। लेकिन पार्टी बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई है। गोवा में बहुमत का आंकड़ा 21 है।
नतीजे घोषित होने के बाद गोवा बीजेपी के अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े ने बड़ा दावा किया है। उनके मुताबिक बीजेपी को तीन निर्दलीय विधायकों ने समर्थन दे दिया है और इसके साथ ही बीजेपी की कुल सीटों की संख्या बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है।
एमजीपी से समर्थन को लेकर विरोध
हालांकि बीजेपी की सरकार गठन के दावों के बीच मतभेद होने की खबरें सामने आ रही हैं। गोवा में बीजेपी विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक सत्ता गठन के लिए महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी यानी MGP का समर्थन लेने को लेकर पार्टी में अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं।
आपको बता दें कि MGP पार्टी के दो विधायकों ने गोवा विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है। जीतने वाले विधायकों का नाम सुदीन ढवलीकर और जीत आरोलकर है। MGP ने गोवा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस से गठबंधन किया था। गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद MGP ने बीजेपी को अपना समर्थन पत्र सौंपा है।
ऐसा रहा गोवा का परिणाम
बीजेपी ने सबसे ज्यादा 20 सीटें हासिल की हैं, जबकि कांग्रेस को 11, आम आदमी पार्टी को 2, गोवा फॉरवर्ड पार्टी को 1, महाराष्ट्रवादी गोमंतक को 2, रिवॉल्यूशनरी गोंस पार्टी को 1 और निर्दलीय उम्मीदवारों को 3 सीटें मिली हैं। राज्य में विधानसभा की कुल 40 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 21 है। अगर बीजेपी को निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन मिलता है, तो वह राज्य में पूर्ण बहुमत से सरकार बना लेगी।
उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।
दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।
-
आध्यात्म20 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म20 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन
-
मनोरंजन17 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में