Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

Gorakhnath Temple Attack: आतंकी संगठनों से जुड़े थे मुर्तजा के तार, हुआ ये चौका देने वाला खुलासा

Published

on

Loading

गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले के मामले में लगातार नए खुलासे होते जा रहे हैं। यूपी ATS ने गोरखनाथ मंदिर पर हमले में गिरफ्तार मुर्तजा से लखनऊ स्थित अपने हेड ऑफिस में पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि इंटरनेट से ट्रेनिंग लेकर उसने खुद को फिदायीन हमले के लिए तैयार कर लिया था। इसके बाद ही उसने मंदिर में घुसने का घातक कदम उठाया।

उसके पास से प्रदेश के प्रमुख मंदिरों के दस्तावेज मिलने के बाद ATS उसका कानपुर कनेक्शन भी तलाश रही है। कानपुर में हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा कमरुज्जमां उर्फ हुरैरा सितंबर, 2018 में घंटाघर स्थित सिद्ध विनायक मंदिर पर हमला करने की तैयारी के दौरान पकड़ा था। इसके साथ ही गुजरात से जुड़े कुछ लोगों का ब्योरा मिलने के बाद वहां की ATS को भी अलर्ट कर दिया गया है।

फिदायीन बनने की तैयारी कर रहा था मुर्तजा

ATS सूत्रों के मुताबिक, इंटरनेट से आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों के संपर्क में आकर मुर्तजा फिदायीन बनने की तैयारी कर रहा था। इसी के चलते उसने गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था को परखने के लिए हमला बोला। उसकी गतिविधियों से लग रहा था कि वह धारदार हथियार से सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर उनकी राइफल छीन कर फायरिंग करने की फिराक में था। हालांकि इसको समय रहते नाकाम कर दिया गया। साथ ही इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता कि किसी आतंकी संगठन ने उसको सिर्फ सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने के लिए प्रैक्टिस के तौर पर प्रयोग किया हो। इसके भी कई साक्ष्य जांच टीम को मिले हैं।

आतंकी मिहनाज और तौहीद से जुड़े कश्मीर कनेक्शन पर भी नजर

ATS लखनऊ में पकड़े गए मिहनाज से भी मुर्तजा के संबंध होने का पता लगा रही है। जैसे मिहनाज कश्मीर के मूसा और तौहीद से भी टेलीग्राम ऐप से जुड़ा था। वैसे ही मुर्तजा भी कई संदिग्ध लोगों से इसी तरह इंटरनेट से जुड़ा था और आतंकी ट्रेनिंग ले रहा था। इसके चलते ATS उसके अंसार गजवतुल हिंद, हिजबुल मुजाहिद्दीन और अलकायदा के संपर्क के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।

आतंकी घटनाओं से जुड़े मिले वीडियो, अमेरिकी इमाम को बताया गुरु

ATS सूत्रों के मुताबिक, मुर्तजा के लैपटॉप में अलकायदा, गजवतुल हिंद और ISIS कैंप से जुड़े कई संदिग्ध वीडियो मिले हैं। उसने अमेरिका के अनवर-अल-हालाकी को अपना गुरु बताया है। उसके वीडियो और ऑडियो से खुद को प्रभावित बताया है। वह वीडियो को देखकर ही कट्टर हुआ। इसके बाद धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के लिए स्लीपर सेल की तौर पर काम करने लगा। मुर्तजा इतना कट्टर हो चुका था कि फियादीन हमले के लिए तैयार हो गया। जो उसके मोबाइल, लैपटॉप, बैंक अकाउंट और सोशल मीडिया अकाउंट से साबित भी हो रही है।

नेपाल से लेकर कश्मीर तक तलाशे जा रहे कनेक्शन

गोरखपुर में मुर्तजा की गिरफ्तारी के बाद ATS उसके लखनऊ, इलाहाबाद, प्रतापगढ़ और कानपुर में पकड़े गए आतंकियों से कनेक्शन तलाश रही है। सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए नेपाल से लेकर कश्मीर तक सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। बुधवार को ATS टीम कानपुर, देवबंद और नेपाल सीमा से लगे कुछ गांवों में लगातार छापेमारी कर रही है। इसकी वजह मुर्तजा के मोबाइल और लैपटॉप से मिले इनपुट हैं। जिसमें उसने हथियार चलाने से लेकर आतंकी गतिविधियों से जुड़े ट्रेनिंग सेंटर की जानकारी जुटा रखी थी। इसके साथ ही यूपी में इनकी मदद के लिए कानपुर और केरल से जुड़े स्लीपर सेल पर भी शिकंजा कस रही है।

गुजरात से जुड़े हैं तार, वहां की ATS भी कर सकती पूछताछ

सूत्रों के मुताबिक मुर्तजा से पूछताछ में गुजरात के जामनगर से जुड़े कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं। इसके बाद यूपी ATS ने गुजरात ATS से संपर्क किया। इसके चलते गुजराज ATS कभी भी उससे पूछताछ करने के लिए यूपी आ सकती है।

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending