Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्य राज्य

Gujarat Election: रविंद्र जडेजा के सामने धर्मसंकट, पत्नी का साथ या बहन का सपोर्ट

Published

on

Corner in front of Ravindra Jadeja in Gujarat Election

Loading

अहमदाबाद। गुजरात में चुनाव (Gujarat Election) की तारीखों की घोषणा के साथ ही उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। इस बीच जानकारी के मुताबिक सबसे रोचक मुकाबला जामनगर उत्तर सीट पर देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें

मैनपुरी सीट पर बेहद सावधानी से दांव लगाएंगे अखिलेश यादव, यह नाम सबसे आगे

रांची में 27 दिन की बच्ची के पेट से निकले 8 भ्रूण, जानें पूरा मामला…

यहां टीम इंडिया के क्रिकेटर रविंद्र जडेजा के परिवार के बीच सियासी जंग की उम्मीद है। एक तरफ भाजपा से उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा उतर सकती हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस से उनकी बहन नैना मुकाबले में आ सकती हैं।

रिवाबा ने 2019 के आम चुनाव से पहले भाजपा जॉइन की थी और उसके कुछ बाद ही उनकी बहन नैना ने भी कांग्रेस जॉइन की थी। जामनगर में जडेजा की बहन नैना की अच्छी साख है। वह जिले की महिला कांग्रेस अध्यक्ष हैं और काफी ऐक्टिव रहती हैं।

इसके अलावा रिवाबा भी भाजपा में टिकट के दावेदारों में शामिल हैं। मौजूदा विधायक धर्मेंद्र सिंह जडेजा हैं, लेकिन उनका टिकट कटने पर रिवाबा को मौका मिल सकता है। धर्मेंद्र सिंह जडेजा की जामनगर में अच्छी पकड़ रही है, लेकिन उनकी साख पर सवाल उठते रहे हैं।

कुछ दिन पहले राज्यसभा सांसद परिमल नाथवाणी ने अपील की थी कि साफ छवि के नेताओं को मौका दिया जाए। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन उनका इशारा धर्मेंद्र सिंह जडेजा की ओर ही माना जा रहा है। ऐसे में उनका टिकट कटता है तो रिवाबा सिलेब्रिटी की वाइफ होने के साथ ही महिला नेता के तौर पर अच्छी उम्मीदवार हो सकती हैं।

रिवाबा के पिता हैं उद्योगपति

भाजपा के सूत्रों का कहना है कि रिवाबा की जिस तरह की सक्रियता रही है, उससे साफ है कि वह चुनाव में दावेदारी करेंगी। रिवाबा राजकोट से ताल्लुक रखती हैं, उनके पिता एक बड़े उद्योगपति हैं। इसके चलते सालों से रिवाबा की सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं।

इस बीच कांग्रेस भी भाजपा की पैंतरेबाजी पर नजर रख रही है। यदि भाजपा से रिवाबा को मौका मिलता है तो वह उनके खिलाफ नैना को उतार सकती है। नैना की भी अच्छी साख है और वह एक होटल की मालिक हैं। अगर ऐसा हुआ तो जामनगर उत्तर सीट पर सबसे रोचक मुकाबला होगा।

बहन का साथ देंगे या पत्नी का करेंगे सपोर्ट

जामनगर उत्तर सीट की राजनीतिक जंग रविंद्र जडेजा के लिए भी चुनौतीपूर्ण होगी। उनके सामने पसोपेश की स्थिति होगी की पति का धर्म निभाएं या फिर उस बहन का साथ दें, जिसने गाढ़े वक्त में उनकी मदद की थी। कहा जाता है कि मां की मौत के बाद जडेजा की बहन ने ही घर की जिम्मेदारी उठाई और उन्हें क्रिकेट जारी रखने के लिए प्रेरित किया था। बहन के अलावा रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा भी कांग्रेस में ही हैं।

Gujarat Election News, Gujarat Election, Gujarat Election latest News, Ravindra jadeja in Gujarat Election,

अन्य राज्य

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संगम में लगाई पावन डुबकी

Published

on

Loading

महाकुम्भनगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम में स्नान कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार देर रात महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सेक्टर 7 स्थित राजस्थान पवेलियन पहुंचे। सुबह बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया। उन्होंने त्रिवेणी संगम घाट पर पावन डुबकी लगाने के बाद मां गंगे की पूजा अर्चना, भगवान महादेव का दूध एवं गंगा जल से अभिषेक भी किया। मुख्यमंत्री ने मां गंगे की आरती की और बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए। उन्होंने महाकुम्भ के महाआयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उन्हें इस आयोजन के कुशल संचालन के लिए बधाई दी।

इससे पहले, मुख्यमंत्री शर्मा का शनिवार देर रात प्रयागराज एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में बने राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान के विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं से भी भेंट की।

Continue Reading

Trending