मुख्य समाचार
बजरंग दल पर निर्णायक कार्रवाई का वादा किया था, प्रतिबन्ध का नहीं: चिदबंरम
नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में कांग्रेस ने बजरंग दल को पर कार्रवाई करने की घोषणा की थी। तब से ही इस मामले से सियासी पारा गरमाया हुआ है। बीजेपी ने कांग्रेस के इस कदम की कड़ी आलोचना की थी। अब कांग्रेस के बड़े नेता पी चिदबंरम ने इस विवाद पर सफाई दी है।
पी चिदंबरम ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी के कर्नाटक चुनाव घोषणापत्र में यह नहीं कहा गया है कि संगठन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा लेकिन कानून के तहत निर्णायक कार्रवाई का वादा किया गया था और यह उन सभी संगठनों को चेतावनी के रूप में कहा गया था जो देश में नफरत फैलाते हैं।
बजरंग दल विवाद पर चिदंबरम ने दिया जवाब
पी चिदंबरम से सवाल किया गया कि बजरंग दल जैसे संगठनों के खिलाफ संभावित कार्रवाई वाली घोषणा को बीजेपी ने चुनावी मुद्दा बना लिया है तो क्या इसका असर चुनाव परिणामों पर पड़ेगा। उन्होंने बजरंग दल विवाद के जवाब में स्पष्ट रूप से कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में यह नहीं कहा गया है कि “हम बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाएंगे”।
उन्होंने कहा कि कृपया दो वाक्यों को फिर से पढ़ें। इसमें दो संगठनों का संदर्भ है जो अत्यधिक अभद्र भाषा का उपयोग करते हैं और चरम कार्यों में लिप्त होते हैं। कांग्रेस ने नफरत फैलाने वाले सभी संगठनों को चेतावनी दी है। कांग्रेस ने कानून के तहत निर्णायक कार्रवाई का वादा किया था। उन्होंने कहा कि कानून के तहत, किसी संगठन पर प्रतिबंध लगाना एक न्यायिक प्रक्रिया है।
एनआरसी और यूसीसी दोनों करते हैं समाज को विभाजित
भाजपा की आलोचना पर निशाना साधते हुए उन्होंने बजरंग दल की तुलना बजरंगबली से करने पर भी सवाल उठाया और पूछा कि यह मैजिक बदला कैसे समझाया जा सकता है। पी चिदंबरम ने कहा कि लोकतंत्र और कर्नाटक के भविष्य के लिए, हमें भाजपा को कर्नाटक में जीतने से रोकना चाहिए और जीत का इस्तेमाल पड़ोसी राज्यों में शुरू करने के लिए करना चाहिए।
राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के कार्यान्वयन और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरसी) की शुरूआत के भाजपा के वादे के बारे में पूछे जाने पर पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि दोनों ऐसे मुद्दे हैं जो समाज को विभाजित करने और सामाजिक संघर्ष को ट्रिगर करने की क्षमता रखते हैं। इसलिए, कर्नाटक के लोग भाजपा के इस वादे को खारिज कर देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तरी और पूर्वोत्तर राज्यों में जो कुछ हुआ उसका हमें अनुभव है।
‘कांग्रेस को मिलेगा बहुमत’
पी चिदंबरम चुनावों के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के लोग यहा बदलाव चाहते हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि मैं कर्नाटक का निवासी नहीं हूं, इसलिए मैं माइक्रो-विश्लेषण करने और यह अनुमान लगाने में असमर्थ हूं कि कांग्रेस कितनी सीटें जीत सकती है। उन्होंने कहा कि केपीसीसी (कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी) में मेरे वरिष्ठ सहयोगियों को भरोसा है कि कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा।
नेशनल
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में बड़ा नक्सल ऑपरेशन जारी है। इस ऑपरेशन में 14 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। अभी तक 12 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ऑपरेशन में एक करोड़ का ईनामी नक्सली चलपति भी मारा गया है।
कौन था खूंखार नक्सली जयराम उर्फ चलपती
खूंखार नक्सली जयराम उर्फ चलपती नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी का सदस्य था और वह नक्सलियों के संगठन का ओडिशा स्टेट कमेटी का इंजार्च था। जयराम की गिनती देश के बेहद खतरनाक नक्सली इंचार्ज के रूप में होती थी। सुरक्षा बलों पर कई हमलों में शामिल रहा जयराम पर अलग-अलग राज्यों की पुलिस ने एक करोड़ का इनाम रखा था। छत्तीसगढ़ और इसके आसपास हुए कई बड़े हमलों में शामिल रहा है। कई हमलों का वह मास्टरमाइंड भी रहा है। कई राज्यों की पुलिस की इस पर पैनी नजर थी। उसे प्रताप रेड्डी उर्फ रामाचंद रेड्डी उर्फ अप्पा राव के नाम से भी उसे जाना जाता ह। वह माड़ क्षेत्र और छत्तीसगढ़ में सक्रिय था। बताया जाता है कि 60 साल का खूंखार नक्सली जयराम 10वीं तक पढ़ा था। वह नक्सलियों के ओडिशा कैडर का नक्सली था।
सुरक्षाबलों ने मारे गए सभी नक्सलियों के शव और उनके हथियार भी बरामद कर लिए हैं। रविवार की सुबह से ये ऑपरेशन जारी है। इस अभियान में छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस के अलावा इसमें सीआरपीएफ भी शामिल है। इस ऑपरेशन में कुल 10 टीमें शामिल हैं। 3 टीम ओडिशा से 2 छत्तीसगढ़ पुलिस से और सीआरपीएफ की 5 टीमें नक्सलियों के खिलाफ इस एनकाउंटर में शामिल रहीं। मुठभेड़ की सूचना पर फोर्स के वरिष्ठ अधिकारी मैनपुर पहुंच गए हैं। पूरे एरिया में फोर्स की तैनाती की गई है। इसके अलावा 3 आईडी भी बरामद की गई है।
इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे नक्सलवाद के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी बताया है. शाह ने ट्वीट किया, ‘नक्सलवाद पर एक और करारा प्रहार. हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है. CRPF, SOG ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक संयुक्त अभियान में 14 (बाद में संख्या बढ़कर 16 हो गई) नक्सलियों को मार गिराया.’
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा