Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

आधी रात 10 रॉकेट हमले और हमास की सबसे खतरनाक फोर्स ‘नुखबा एलाइट’ हुई नेस्तनाबूद

Published

on

Hamas most dangerous force 'Nukhba Elite' destroyed

Loading

यरुशलम। इजरायल और फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच अब आर-पार की लड़ाई शुरू हो गई है। हमास जहां इजरायल के लोगों को बंधक बनाकर धमकी देने के साथ मिसाइल हमले कर रहा है, तो वहीं इजरायल ने हमास के खात्मे की कसम खाई है।

रातोंरात गाजा पट्टी में हमास को बड़ा नुकसान

इस बीच इजरायल ने बीती रात जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में हमास को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। लगातार कई रॉकेट हमले करते हुए इजरायल की वायुसेना ने हमास की सबसे खतरनाक फोर्स नुखबा एलाइट को नेस्तनाबूद कर दिया। इजरायली वायुसेना ने इसके कई वीडियो भी जारी किए हैं।

कई बहुमंजिला इमारतें जमींदोज

वीडियो में देखा जा सकता है कि रातोंरात इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में लगातार कई रॉकेट दागे जिससे कई बहुमंजिला इमारतें जमींदोज हो गईं। वीडियो में कई मिसाइलें गाजा पट्टी के इलाकों में गिरती हैं और चारों और मिट्टी का गुब्बार उड़ता है। इजरायल ने इस क्षेत्र को हमास का ऑपरेशनल कमांड सेंटर बताया है।

आतंकी मुहम्मद अबू शामला का खात्मा

इजरायल का कहना है कि यहीं से नुखबा एलाइट फोर्स उसपर हमले कर रहा था। इसके अलावा, इजरायली वायुसेना के विमानों ने हमास के एक बड़े आतंकी मुहम्मद अबू शामला पर हमला किया। अबू शामला के आवास का उपयोग हमलों के लिए किया जाता था और यहीं गोला बारूद रखे जाते थे।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में मिला 28 लाख तोला सोना, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 600-700 अरब पाकिस्तानी रुपये

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने मंगलवार को दावा किया कि उसने प्रांत में 700 अरब पाकिस्तानी रुपये से अधिक मूल्य के ‘‘सोने के बड़े भंडार’’ का पता लगाया है. पंजाब के खान एवं खनिज मंत्री सरदार शेर अली गोरचानी ने कहा, ‘‘हमने पंजाब के अटक जिले में 28 लाख तोला सोना खोजा है.’’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने पिछले साल अटक में सोने के भंडार पर एक अध्ययन शुरू किया था और वहां भारी मात्रा में सोना होने का पता लगाया था.

मंत्री ने दावा किया, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भंडार की कीमत 600-700 अरब पाकिस्तानी रुपये है.’’

उन्होंने कहा कि सरकार ने सोने के भंडार की नीलामी के लिए नियम बना दिए हैं और यह प्रक्रिया एक महीने में शुरू हो जाएगी. पाकिस्तान के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इस संबंध में अटक में 127 स्थलों पर नमूना संग्रह किया है.

पाकिस्तान की स्थिति अब हो जाएगी बेहतर!

ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति अब थोड़ी सुधर सकती है. अगर किसी देश की करेंसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर है, तो सोने का भंडार उस देश की क्रय शक्ति और उसकी आर्थिक स्थिरता को बनाए रखने में मदद करता है. 1991 में जब भारत की इकोनॉमी डूब रही थी और उसके पास सामान इम्पोर्ट करने के लिए डॉलर नहीं थे तो उसने सोने को गिरवी रख पैसे जुटाए थे और इस फाइनेंशियल क्राइसिस से बाहर आया था.

Continue Reading

Trending