Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

क्रिकेट

उसकी पोजीशन नहीं बदलनी चाहिए: केएल राहुल को लेकर हरभजन सिंह की अपील

Published

on

Harbhajan Singh appeal regarding KL Rahul

Loading

नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में केएल राहुल के बल्‍लेबाजी क्रम से छेड़छाड़ नहीं करने के लिए भारतीय टीम प्रबंधन से गुजारिश की है। हरभजन सिंह का मानना है कि केएल राहुल को नंबर-4 पर ही खिलाना चाहिए।

हरभजन ने ध्‍यान दिलाया कि हाल ही में संपन्‍न एशिया कप 2023 में केएल राहुल ने नंबर-4 पर शानदार प्रदर्शन किया। पूर्व भारतीय स्पिनर का विचार है कि राहुल को नंबर-4 पर ही बल्‍लेबाजी जारी रखनी चाहिए जबकि श्रेयस अय्यर को नंबर-3 पर आजमाया जा सकता है। हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर यह विचार प्रकट किए।

और क्‍या कहा भज्‍जी ने

भज्‍जी ने कहा मुझे उम्‍मीद है कि श्रेयस अय्यर नंबर-3 पर अच्‍छी बल्‍लेबाजी करेंगे। हम उसे नीचे बल्‍लेबाजी करते हुए नहीं देखना पसंद करेंगे। केएल राहुल ने नंबर-4 पर शानदार प्रदर्शन किया और मैं नहीं चाहता कि उनके बल्‍लेबाजी क्रम से छेड़छाड़ हो।

भारतीय टीम को अय्यर या सूर्यकुमार यादव को आजमाने के लिए राहुल को नंबर-5 पर नहीं भेजना चाहिए। हालांकि, केएल राहुल नंबर-3 पर आ सकते हैं और अय्यर नंबर-4 पर खेल सकते हैं।

अश्विन पर सुंदर को मिले तरजीह

हरभजन सिंह ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे को लेकर भी अपनी राय दी। भज्‍जी ने सलाह दी कि रविचंद्रन अश्विन पर वॉशिंगटन सुंदर को तरजीह दी जाना चाहिए। भारत को वॉशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन में से किसी को चुनना होगा। मेरा मानना है कि सुंदर को तरजीह मिलनी चाहिए क्‍योंकि उन्‍हें एशिया कप के लिए श्रीलंका बुलाया गया था। उन्‍हें फाइनल में कुछ करने को नहीं मिला था। तो मेरे ख्‍याल से पहले वनडे में वो नंबर-8 पर खेल सकते हैं।

एशिया कप से बेहतर होगी ये सीरीज

हरभजन सिंह ने कहा कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज एशिया कप की तुलना में बेहतर है। उनका मानना है कि इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी जंग होगी क्‍योंकि दोनों ही आगामी वर्ल्‍ड कप की प्रबल दावेदार हैं।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया दोनों में मैच विजयी खिलाड़‍ियों की फौज है। यह मुश्किल सीरीज होगी। भारत में शुरुआती दो वनडे में भले ही प्रमुख खिलाड़ी बाहर हो, लेकिन फिर भी यह मजेदार सीरीज होने की उम्‍मीद है।

Continue Reading

क्रिकेट

पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब

Published

on

Loading

केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।

सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।

सूर्या ने दिया शानदार जवाब

सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।

Continue Reading

Trending