Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

socialmedia

ज़रा बच के : इन खतरनाक ऐप्स को तुरंत अपने फ़ोन से कर दें डिलीट

Published

on

Loading

गूगल ने लगभग 1000 ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है। इन ऐप्स में से कुछ ऐडवेयर थी, कुछ ऐप्स मैलवेयर के रूप में पाई गई। कुछ ऐप्स में तो ऐसी चीजें पाई गई हैं। जिसमें यूज़र्स को पता भी नहीं चल पा रहा था कि उनकी बातें और लोकेशन दोनों ही रिकॉर्ड की जा रही थीं। फिलहाल हम कुछ उन ऐप्स की बात करने जा रहें हैं, जिनका नाम सबसे ज़्यादा खतरनाक कैटेगरी में शामिल है।

photo – google

यह ऐप्स ऐसी हैं जो यूज़र्स के फोन से उनकी फोटोज़ चोरी कर रही हैं और यूजर्स को इस चीज़ का पता भी नहीं चल पाता था। वैसे तो इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है, लेकिन जिन फोन में यह अभी भी इंस्टॉल्ड है, उनके लिए यह खतरनाक साबित हो सकता है।

आइये जानते हैं उन 29 ऐप्स की लिस्ट, जिनमें से कोई भी अगर आपके फोन में हो तो उसे फ़ौरन डिलीट कर दें।

सेल्फी कैमरा प्रो (Selfie Camera Pro)

प्रो ब्यूटी कैमरा (Pro Beauty Camera)

प्रिज़मा फोटो इफेक्ट (Prizma Photo Effect)

फोटो एडिटर (Photo Editor)

फोटो आर्ट इफेक्ट (Photo Art Effect)

हॉरिज़न ब्यूटी कैमरा (Horizon Beauty Camera)

कार्टून फोटो फिल्टर (Cartoon Photo Filter)

कार्टून इफेक्ट (Cartoon Effect)

कार्टून आर्ट फोटोज़ (Cartoon Art Photos)

कार्टून आर्ट फोटो (Cartoon Art Photo)

कार्टून आर्ट फोटो फिल्टर (Cartoon Art Photo Filter)

ऑसम कार्टून आर्ट (Awesome Cartoon Art)

आर्ट फ्लिप एडिटिंग (ArtFlipPhotoEditing)

VIDEO : यूपी में सीएम योगी ने की कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत

आर्ट फिल्टर (Art Filter)

आर्ट फिल्टर फोटो (Art Filter Photo)

आर्ट फिल्टर (Art Filter Photo Effect)

आर्ट फिल्टर फोटो एडिटर (Art Filter Photo Editor)

आर्ट इफेक्ट फोटो (Art Effects for Photo)

आर्ट एडिटर (Art Editor)

वॉलपेपर HD (Wallpaper HD)

सूपर कैमरा (Super Camera)

पिक्सचर (Pixture)

मैजिक आर्ट फिल्टर फोटो एडिटर (Magic Art Filter Photo Editor)

फिल आर्ट फोटो एडिटर (Fill Art Photo Editor)

इमोजी कैमरा (Emoji Camera)

ब्यूटी कैमरा (Beauty Camera)

आर्टिस्टिक इफेक्ट फिल्टर (Artistic Effect Filter)

आर्ट इफेक्ट (Art Effect)

 

Continue Reading

socialmedia

मशहूर इन्फ्लुएंसर इंशा घई कालरा के पति अंकित कालरा का निधन , शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Published

on

Loading

मुंबई। सोशल मीडिया की दुनिया में एक प्रमुख नाम अंकित कालरा का निधन हो गया है। मशहूर इन्फ्लुएंसर इंशा घई कालरा और उनके पति अंकित कालरा इंस्टाग्राम पर अपनी मजेदार कपल रील्स के लिए मशहूर थे। सोशल मीडिया पर इनके वीडियो और पोस्ट्स ने लाखों दिलों को जीता। अंकित कालरा की असामयिक मृत्यु ने उनके परिवार, दोस्तों और लाखों प्रशंसकों को शोक में डुबो दिया है। अंकित कालरा युवा इन्फ्लुएंसर थे, जिन्होंने अपने कंटेंट से लाखों लोगों का ध्यान आकर्षित किया। अंकित और इंशा ने फरवरी 2023 में शादी की थी।

इंशा ने लिखा भावुक पोस्ट

इंशा और अंकित की शादी को अभी सिर्फ़ डेढ़ साल ही हुए थे। पति की मौत के बाद इंशा ने एक भावुक नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा, “मुझे एक दिन ले चलो, मैं चीजो को अलग तरह से करने का वादा करती हूं! वापस आ जाओ बेबी, प्लीज़? मुझे तुम्हारी याद आती है।” इंशा घई के करियर की बात करें, तो वह एक डिजिटल क्रिएटर हैं और उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर 721K फॉलोअर्स हैं। वह एक डिज़ाइनर भी हैं, उनके पति अंकित भी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थे।

Continue Reading

Trending