Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

HDFC ने खोले 101 और गोल्ड लोन डेस्क, लोगों की वित्तीय जरूरते होंगी पूरी

Published

on

hdfc bank

Loading

लखनऊ। भारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने घोषणा की कि उसने उत्तर प्रदेश में अपने शाखा नेटवर्क में 101 गोल्ड लोन डेस्क जोड़े हैं। इसके साथ ही, राज्य में 500 से अधिक शाखाएं हैं जो अब गोल्ड लोन देने में सक्षम होंगी।

यह भी पढ़ें

RBI ने MPC के फैसलों का किया एलान, रेपो रेट में इजाफा

सर्दियों में पानी है मुलायम त्वचा, ये टिप्स करें फॉलो

यह सुविधा लोगों को न्यूनतम दस्तावेजों और पारदर्शी शुल्कों के साथ अपने निष्क्रिय सोने का अधिक से अधिक उपयोग करने की अनुमति देगी। गोल्ड लोन 3 महीने से शुरू होकर 24 महीने तक की अवधि के लिए उपलब्ध होगा। एचडीएफसी बैंक ग्राहक सुविधा सुनिश्चित करने के लिए लचीला कार्यकाल और पुनर्भुगतान विकल्प प्रदान करता है।

गोल्ड लोन आवेदकों में एक विविध सेगमेंट शामिल है, जिसमें वेतनभोगी और स्व-नियोजित दोनों श्रेणियां शामिल हैं। न्यूनतम कागजी कार्रवाई के साथ कम अवधि के लिए त्वरित ऋण तलाशने वाले लोगों को इस सुविधा से लाभ होगा।

बेकार पड़े सोने के एवज में लोन वित्तीय जरूरतों या निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए उपयोगी है। ये शाखाएं उधारकर्ताओं के लिए उनकी अल्पकालिक और दीर्घकालिक जरूरतों को पूरा करने के लिए पूंजी जुटाने के प्रभावी तरीके की सुविधा प्रदान करेंगी।

उत्पाद लाभ:
• त्वरित संवितरण
• न्यूनतम दस्तावेज
• फ्लेक्सी पुनर्भुगतान विकल्प
• प्रतिस्पर्धी ब्याज दर
पिछले दो वर्षों में पूरे भारत में गोल्ड लोन की मांग बढ़ रही है। बैंक देश भर में ऐसे और डेस्क खोलकर इस मांग को पूरा करने की योजना बना रहा है।

HDFC opens 101 more gold loan desks, HDFC bank, HDFC bank latest news,

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending