Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

गृह मंत्री अमित शाह ने की सुरक्षा बलों के साथ बैठक, कश्मीर में बढ़ती हिंसा पर की चर्चा

Published

on

Loading

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज देश की आंतरिक सुरक्षा पर शीर्ष सुरक्षा एजेंसियों, अर्धसैनिक अधिकारियों, पुलिस प्रमुखों और अन्य लोगों की बैठक की अध्यक्षता की। इंटेलिजेंस ब्यूरो के मुख्यालय में आयोजित, देश में कोविड के कहर के बाद से पूरे सुरक्षा प्रतिष्ठान की यह पहली बैठक थी। जम्मू और कश्मीर की स्थिति – जहां पिछले दो हफ्तों में नागरिकों की हत्याओं ने देश को झकझोर दिया है – पर चर्चा की गई।

कश्मीर में हिन्दुओं को उतारा जा रहा मौत के घाट

सूत्रों के मुताबिक ‘अधिकारियों ने आतंकवाद से निपटने के लिए जरूरी उपायों पर भी चर्चा की। जम्मू-कश्मीर में अब तक 11 लोगों को आतंकवादियों ने मार डाला, जिससे दहशत फैल गई है।’ एक अधिकारी ने कहा कि ‘इससे संकेत मिलता है कि आतंकवादी दूसरे राज्यों के लोगों को कश्मीर से बाहर खदेड़ना चाहते हैं।’बीते दिन बिहार के दो लोगों को कश्मीर घाटी के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने मार गिराया था। शनिवार को बिहार के एक गोलगप्पे बेचने वाले और उत्तर प्रदेश के एक बढ़ई की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पिछले एक हफ्ते में 13 आतंकी हुए ढेर

राज्य पुलिस ने कहा कि ‘सुरक्षा बलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया है और पिछले एक हफ्ते में 13 आतंकवादी मारे गए हैं।’ सूत्रों ने कहा कि ‘शाह के 22 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर जाने की संभावना है – राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने और संविधान के तहत दिए गए विशेष दर्जे को खत्म करने के बाद से उनकी पहली यात्रा है।’

Also Read-ढाका में छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हिंसा के खिलाफ किया आंदोलन

नेशनल

World Meditates With Gurudev कार्यक्रम ने रचा इतिहास, 180 से ज्यादा देशों के लोग हुए शामिल

Published

on

Loading

बेंगलुरु। विश्व ध्यान दिवस पर आयोजित World Meditates With Gurudev कार्यक्रम ने इतिहास रच दिया है। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने ऑन लाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से दुनिया भर के 85 लाख से ज्यादा लोगों को सामूहिक ध्यान कराया। इस कार्यक्रम ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और वर्ल्ड रिकॉर्ड्स यूनियन में जगह बनाते हुए पिछले सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम ने सामूहिक ध्यान के लिए दुनिया भर के लोगों को एक साथ जोड़ा।

180 से ज्यादा देशों के लोग शामिल हुए

दरअसल, पूरी दुनिया ने 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस के तौर पर मनाया। इसी क्रम में यह कार्यक्रम आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 180 से ज्यादा देशों के लोग शामिल हुए और इसके माध्यम से ध्यान की परिवर्तनकारी शक्ति को प्रदर्शित किया। श्री श्री रविशंकर संयुक्त राष्ट्र में विश्व ध्यान दिवस के उद्घाटन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। संयुक्त राष्ट्र में उद्घाटन समारोह से शुरू होकर अपने समापन तक यह कार्यक्रम दुनिया के महाद्वीपों में ध्यान की लहर फैलाता चला गया।

ये रिकॉर्ड टूटे

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

YouTube पर ध्यान के लाइव स्ट्रीम के सबसे ज़्यादा दर्शक

एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स

⁠एक दिवसीय ध्यान में भारत के सभी राज्यों से अधिकतम भागीदारी
एक दिवसीय ध्यान में अधिकतम Nationalities ने हिस्सा लिया

 

 

 

Continue Reading

Trending