Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

उप्र: बांदा जिले में भीषण सड़क हादसा, छह लोगों की मौत; सात घायल

Published

on

accident in banda

Loading

कानपुर। उप्र के बांदा जिले में आज गुरुवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 6-7 लोग घायल हो गए। घायलों में से एक की और मौत होने की सूचना है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बारात से लौट रही स्कार्पियो, बोलेरो को ओवरटेक करने के चक्कर में भिड़कर खंती में पलट गई। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक पलानी के नेवाइच गांव से उदय सिंह के पुत्र राहुल की बारात कल बुधवार को चित्रकूट जनपद के राजापुर गई थी। गुरुवार सुबह वहां से वापस लौटते समय तिंदवारी थाना क्षेत्र कस्बा से करीब 4 किलोमीटर आगे बफर गोदाम के पास बारात की स्कॉर्पियो आगे चल रही थी।

पीछे जा रही बोलेरो ने ओवरटेक किया तो दोनों भिड़कर गहरी खंती में पलट गईं। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मशीनों को मंगवा कर वाहनों को बाहर निकलवाया। तब तक नेवाइच गांव के कुलदीप पुत्र शिवचरण, छोटू उर्फ अनुज पुत्र राजा, कल्लू पुत्र पंकज पांडे, उमेश पुत्र बाबू निवासी ग्राम पिपहरी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

जबकि पंकज पुत्र रामनरेश निवासी पिपहरी, छम्मू पुत्र मुन्नू निवासी पिपरहरी, सौरभ पुत्र धीरेंद्र निवासी निवाइच, संजीव पुत्र सीताराम निवासी निवाइच, साहिल पुत्र अंगद निवासी निवाइच गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिसमें एक मौत और होने की सूचना है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending