Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

बढ़ रही हैं ऋतिक रौशन-सबा आज़ाद की नज़दीकियां, एक्ट्रेस ने जीता रौशन फैमिली का भी दिल

Published

on

Loading

बॉलीवुड एक्टर और हार्टथ्रोब ऋतिक रौशन अपनी लव लाइफ को लेकर लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। एक्ट्रेस और सिंगर सबा आज़ाद के साथ उनकी बढ़ती नज़दीकियां दोनों के आउटिंग्स और तस्वीरों से साफ़ झलकती हैं। फैंस की नज़रें इस कपल के रिलेशनशिप स्टेटस पर टिकी हुई हैं। हालांकि, अब तक ऋतिक और सबा ने अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी साध रखी है।

ऋतिक के परिवार संग किया लंच

ऋतिक रोशन के परिवार की चहेती बन गई हैं सबा आजाद, गवाही दे रही हैं ये 2 तस्वीरें

बता दें कि सबा ना सिर्फ ऋतिक, बल्कि उनकी फैमिली के दिलों पर भी राज कर रही हैं। जी हां, सबा आज़ाद की कुछ तस्वीरों से पता लगता है कि वो ऋतिक के परिवार को भी भा गईं हैं। बीते रविवार को ही एक्ट्रेस ने ऋतिक रोशन के परिवार के साथ लंच किया है। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इन तस्वीरों को ऋतिक के चाचा राजेश रौशन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है।

साउथ इंडियन खाने का उठाया लुफ्त

तस्वीरों में सबा आजाद ऋतिक रोशन के परिवार के सदस्यों के साथ खिलखिलाते हुए पोज दे रही हैं। सामने आई तस्वीरों से साफ हुआ है कि सबा ने रोशन फैमिली के साथ साउथ इंडियन खाने का लुत्फ उठाया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए राजेश रोशन ने कैप्शन में लिखा है, ‘खुशियां हमेशा आसपास ही हैं…खास करके रविवार को…खास करके लंच टाइम पर…।’

तस्वीरों पर ऋतिक-सबा का रिएक्शन

PICS: Hrithik Roshan-Saba Azad papped post dinner date again! Fans say  'they look cute together' | Celebrities News – India TV

इन तस्वीरों पर ऋतिक रोशन ने कॉमेंट किया है, ‘ये बात सच है चाचा और आप सबसे ज्यादा धमाल मचाते हैं।’ ऋतिक के बाद सबा आजाद ने भी इन तस्वीरों पर अपना रिएक्शन दे डाला है। सबा आजाद ने कॉमेंट किया है, ‘बेस्टेस्ट संडे…।’ फैन्स ऋतिक और सबा के कॉमेंट्स को लगातार लाइक कर रहे हैं और दोनों के साथ की दुआएं भी मांग रहे हैं।

प्रादेशिक

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता

Published

on

Loading

मुंबई। हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सम्मानित करते हुए 11 हजार रु की आर्थिक सहायता दी है। फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा कि मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं। सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं।

वहीं भजन सिंह राणा ने कहा, “मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।”

भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, “वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था।” राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी नहीं चला रहे हैं।

Continue Reading

Trending