Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

गर्मी में पाना हो टैनिंग और सनबर्न से निजात, तो ये आसान घरेलू तरीके हैं बेस्ट

Published

on

Loading

गर्मियों में बढ़ते तापमान के बीच सेहत का खास ख्याल रखने के साथ-साथ स्किन को भी धूप से प्रोटेक्ट करना बेहद जरूरी होता है. कई बार हमें ना चाहते हुए भी धूप में निकलना पड़ जाता है. नतीजतन धूप का सीधा असर टैनिंग और सनबर्न के रूप में हमारी स्किन पर पड़ने लगता है. हालांकि कुछ नेचुरल तरीकों की मदद से आप टैनिंग और सनबर्न की समस्या को चुटकियों में दूर कर सकते हैं. दरअसल गर्मी के मौसम में तेज धूप के चलते सूरज की यूवी रेज शरीर पर पड़ती हैं.

5 Downsides of Tanning | Be Beautiful India

इससे स्किन लाल या फिर काली हो जाती है और त्वचा पर जलन, सूजन, खुजली जैसी प्राब्लम्स देखने को मिलने लगती है. कई बार यही कड़ी धूप स्किन की कई बीमारियों का भी कारण बन जाती है. ऐसे में कुछ प्राकृतिक नुस्खे सनबर्न और टैनिंग से बचने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं.

The top 10 sunburn-soothing products, according to dermatologists

खीरे से मिलेगी ठंडक

Rice Kheer Recipe

सनबर्न में खीरा लगाना काफी फायदेमंद होता है. इसके लिए आप खीरे की स्लाइस काट कर स्किन पर रख सकते हैं या फिर खीरे को कद्दूकस करके सनबर्न वाली त्वचा पर लगा सकते हैं. खीरे में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व टैनिंग दूर करने और सनबर्न से आराम दिलाने में मदद करते हैं.

एलोवेरा जेल लगाएं

5 genius ways of using aloe vera gel for hair you'll thank us for

औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल को सूरज की हानिकारक किरणों के नुकसान से बचाने का कारगर नुस्खा माना जाता है. त्वचा पर एलोवेरा जेल लगाने से सनबर्न से होने वाली खुजली और जलन से भी जल्दा राहत मिल जाती है.

ठंडी चीजों का करें इस्तेमाल

Hot pack or cold pack: which one to reach for when you're injured or in pain

सनबर्न से बचने के लिए ठंडी चीजों की मदद लेना न भूलें. इसके लिए आप स्किन पर आइस पैक लगा सकते हैं. ध्यान रहे बर्फ को सीधा स्किन पर इस्तेमाल करने से बचें और इसे किसी कपड़े में लपेट कर ही त्वचा पर अप्लाई करें. साथ ही ठंडे पानी से नहाने पर भी सनबर्न से राहत मिलती है.

दही होगी असरदार

Don't curtail the benefits of curd by committing these silly mistakes

दही टैनिंग दूर करने और सनबर्न से राहत दिलाने का असरदार तरीका है. दही स्किन का पीएच लेवल मेंटेन करके खुजली और जलन से छुटकारा दिलाने में भी मदद करती है.

चाय की लें मदद

Black Chai Masala Tea Recipe (Dairy-Free & Vegan)

चाय की पत्ती में मौजूद टैनिक एसिड त्वचा की गर्मी शांत करके पीएच लेवल मेंटेन करने में सहायक होता है. ऐसे में आप सनबर्न से निजात पाने के लिए टी बैग, ब्लैक टी या फिर चाय की पत्ती को पानी में उबाल कर ठंडा होने के बाद स्किन पर लगा सकते हैं.

भरपूर पानी पीना न भूलें

The Best And The Worst Time To Drink Water In A Day | Setu

गर्मी में जहां भरपूर पानी पीने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है और बॉडी हाइड्रेट रहती है. वहीं पानी शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है. जिससे जलन और खुजली भी दूर होती है.

डैमेज स्किन हटाएगा दूध

Is Drinking Milk Unnatural? - Scientific American

प्रोटीन,विटामिन और मिनरल्स का बेहतरीन सोर्स होने के साथ-साथ दूध सनबर्न और टैनिंग दूर करने में भी काफी मददगार होता है. दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा के डेड सेल्स को रिमूव करके जलन और खुजली कम करने का काम करता है. थोड़े से कच्चे दूध को कुछ देर फ्रिज में रखने के बाद रूई की मदद से स्किन पर अप्लाई करने से टैनिंग दूर होती है.

विटामिन ई होगी मददगार

The Truth About Vitamin E Oil

विटामिन ई सनबर्न से होने वाली स्किन प्राब्लम्स को दूर करने में मदद करती है. इसके लिए अगर आप चाहें तो विटामिन ई के कैप्सूल भी खा सकते हैं. साथ ही विटामिन ई बेस्ड लोशन लगाना भी सनबर्न में बेहद फायदेमंद होता है.

नेशनल

जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर

Published

on

Loading

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में बड़ा नक्सल ऑपरेशन जारी है। इस ऑपरेशन में 14 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। अभी तक 12 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ऑपरेशन में एक करोड़ का ईनामी नक्सली चलपति भी मारा गया है।

कौन था खूंखार नक्सली जयराम उर्फ चलपती

खूंखार नक्सली जयराम उर्फ चलपती नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी का सदस्य था और वह नक्सल‍ियों के संगठन का ओडिशा स्टेट कमेटी का इंजार्च था। जयराम की गिनती देश के बेहद खतरनाक नक्सली इंचार्ज के रूप में होती थी। सुरक्षा बलों पर कई हमलों में शामिल रहा जयराम पर अलग-अलग राज्यों की पुलिस ने एक करोड़ का इनाम रखा था। छत्तीसगढ़ और इसके आसपास हुए कई बड़े हमलों में शामिल रहा है। कई हमलों का वह मास्टरमाइंड भी रहा है। कई राज्यों की पुलिस की इस पर पैनी नजर थी। उसे प्रताप रेड्डी उर्फ रामाचंद रेड्डी उर्फ अप्पा राव के नाम से भी उसे जाना जाता ह। वह माड़ क्षेत्र और छत्तीसगढ़ में सक्रिय था। बताया जाता है कि 60 साल का खूंखार नक्सली जयराम 10वीं तक पढ़ा था। वह नक्सलियों के ओडिशा कैडर का नक्सली था।

सुरक्षाबलों ने मारे गए सभी नक्सलियों के शव और उनके हथियार भी बरामद कर लिए हैं। रविवार की सुबह से ये ऑपरेशन जारी है। इस अभियान में छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस के अलावा इसमें सीआरपीएफ भी शामिल है। इस ऑपरेशन में कुल 10 टीमें शामिल हैं। 3 टीम ओडिशा से 2 छत्तीसगढ़ पुलिस से और सीआरपीएफ की 5 टीमें नक्सलियों के खिलाफ इस एनकाउंटर में शामिल रहीं। मुठभेड़ की सूचना पर फोर्स के वरिष्ठ अधिकारी मैनपुर पहुंच गए हैं। पूरे एरिया में फोर्स की तैनाती की गई है। इसके अलावा 3 आईडी भी बरामद की गई है।

इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे नक्सलवाद के ख‍िलाफ एक बड़ी कामयाबी बताया है. शाह ने ट्वीट किया, ‘नक्सलवाद पर एक और करारा प्रहार. हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है. CRPF, SOG ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक संयुक्त अभियान में 14 (बाद में संख्या बढ़कर 16 हो गई) नक्सलियों को मार गिराया.’

Continue Reading

Trending