मुख्य समाचार
इम्युनिटी को करना चाहते हैं मज़बूत तो इन चीज़ों को कह दें बाए-बाए
इम्यूनिटी यानी रोग-प्रतिरोधक क्षमता हमारी सेहत को दुरुस्त रखने में बहुत मायने रखती है। इम्यूनिटी कमजोर होने पर हमें तरह-तरह के रोग या संक्रमण हो सकते हैं। लेकिन इम्यूनिटी बहुत कुछ हमारी अपनी जीवन-शैली के साथ ही खानपान संबंधी हमारी आदतों पर निर्भर करती है। कुछ फल, सब्जियां और अन्य खाद्य पदार्थ ऐसे होते हैं जिनमें विटामिन्स और मिनरल्स के साथ ही फाइटोन्यूट्रिएंट्स व एंटी-ऑक्सीडेन्ट्स पाये जाते हैं। इसलिये ये हमारी रोग-प्रतिरोधक क्षमता यानी ‘इम्यून-सिस्टम’ या इम्यूनिटी को मजबूती देते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो हमारी इम्यूनिटी को कमजोर करते हैं।
तो आइये आज हम आपको कुछ ऐसे ही फूड्स या खाद्य पदार्थों के बारे में जानकारी देंगे, जिनके सेवन से हमारी इम्यूनिटी कमजोर होती है।हालांकि आजकल के आपाधापी भरे युग में हम अक्सर जाने-अनजाने ये चीजें लेते ही रहते हैं। पर हमें इम्यूनिटी को स्ट्रांग बनाये रखने के लिये इनके सेवन से बचना चाहिये। आइये जानते हैं कि इम्यूनिटी को कमजोर होने से बचाने के लिए किन चीजों को डाइट में शामिल करने से बचना चाहिए।
डिब्बाबंद और पैक्ड चीजें
आजकल के व्यस्तता भरे माहौल में पैक्ड खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल धड़ल्ले से होता है। पर हमें जानना चाहिये कि अपनी इम्यूनिटी बरकरार रखने के लिये हमें इनका प्रयोग सीमित कर देना चाहिये। डिब्बा बंद और पैक्ड चीजों को देर तक सुरक्षित बनाये रखने के लिये जो प्रिज़र्वेटिव्स इस्तेमाल किये जाते हैं वे सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले होते हैं।
नमक का प्रयोग ज्यादा ना करें
नमक हमारे खाने में इस्तेमाल होने वाली एक अनिवार्य चीज है। पर इसका एक सीमा से अधिक इस्तेमाल करना सेहत से जुड़ी दूसरी समस्यायें खड़ी करने के अलावा हमारी इम्यूनिटी पर भी गलत असर डालता है। ज्यादा नमक के सेवन से रक्तचाप यानी ब्लड-प्रेशर की समस्या भी हो सकती है। क्योंकि नमक में सोडियम की काफी मात्रा पाई जाती है। इसलिये इम्यूनिटी बरकरार रखने के लिये हमें ज्यादा नमक के सेवन से बचना चाहिये।
प्रोसेस्ड मीट खाने से परहेज करें
प्रोसेस्ड मीट से न केवल आपकी इम्यूनिटी को नुकसान पहुंचता है बल्कि इससे आपके पाचन-तंत्र यानी डाइजेस्टिव-सिस्टम पर भी बुरा असर पड़ता है। प्रोसेस्ड मीट यानी संसाधित मांस वह होता है जिसे लंबे समय तक सुरक्षित बनाये रखने के लिये उसमें कई केमिकल्स का प्रयोग किया जाता है। ये स्वास्थ्य के लिये हानिकारक होते हैं. इसके अलावा प्रोसेस्ड मीट का प्रयोग हृदय-रोगों का ख़तरा भी पैदा कर सकता है।
फास्ट-फूड्स बार-बार लेने से बचें
आजकल फास्ट-फूड हमारी ज़िंदगी का एक हिस्सा हो गया है। पर इसमें कैलोरी और फैट के साथ ही चीनी या नमक इतनी मात्रा में होता है जो हमारी सेहत को कई तरह से नुकसान पहुंचाने के साथ ही हमारी इम्यूनिटी को भी कमजोर करता है। फास्ट फूड में फाइबर की मात्रा भी न के बराबर होती है। ये हमारी मेटाबॉलिज़्म पर भी बुरा असर डालती है। इसलिये अपनी इम्यूनिटी स्ट्रांग बनाये रखने के लिये हमें फास्ट फूड लेना कम कर देना चाहिये।
नेशनल
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में बड़ा नक्सल ऑपरेशन जारी है। इस ऑपरेशन में 14 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। अभी तक 12 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ऑपरेशन में एक करोड़ का ईनामी नक्सली चलपति भी मारा गया है।
कौन था खूंखार नक्सली जयराम उर्फ चलपती
खूंखार नक्सली जयराम उर्फ चलपती नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी का सदस्य था और वह नक्सलियों के संगठन का ओडिशा स्टेट कमेटी का इंजार्च था। जयराम की गिनती देश के बेहद खतरनाक नक्सली इंचार्ज के रूप में होती थी। सुरक्षा बलों पर कई हमलों में शामिल रहा जयराम पर अलग-अलग राज्यों की पुलिस ने एक करोड़ का इनाम रखा था। छत्तीसगढ़ और इसके आसपास हुए कई बड़े हमलों में शामिल रहा है। कई हमलों का वह मास्टरमाइंड भी रहा है। कई राज्यों की पुलिस की इस पर पैनी नजर थी। उसे प्रताप रेड्डी उर्फ रामाचंद रेड्डी उर्फ अप्पा राव के नाम से भी उसे जाना जाता ह। वह माड़ क्षेत्र और छत्तीसगढ़ में सक्रिय था। बताया जाता है कि 60 साल का खूंखार नक्सली जयराम 10वीं तक पढ़ा था। वह नक्सलियों के ओडिशा कैडर का नक्सली था।
सुरक्षाबलों ने मारे गए सभी नक्सलियों के शव और उनके हथियार भी बरामद कर लिए हैं। रविवार की सुबह से ये ऑपरेशन जारी है। इस अभियान में छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस के अलावा इसमें सीआरपीएफ भी शामिल है। इस ऑपरेशन में कुल 10 टीमें शामिल हैं। 3 टीम ओडिशा से 2 छत्तीसगढ़ पुलिस से और सीआरपीएफ की 5 टीमें नक्सलियों के खिलाफ इस एनकाउंटर में शामिल रहीं। मुठभेड़ की सूचना पर फोर्स के वरिष्ठ अधिकारी मैनपुर पहुंच गए हैं। पूरे एरिया में फोर्स की तैनाती की गई है। इसके अलावा 3 आईडी भी बरामद की गई है।
इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे नक्सलवाद के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी बताया है. शाह ने ट्वीट किया, ‘नक्सलवाद पर एक और करारा प्रहार. हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है. CRPF, SOG ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक संयुक्त अभियान में 14 (बाद में संख्या बढ़कर 16 हो गई) नक्सलियों को मार गिराया.’
-
लाइफ स्टाइल15 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की लेंगे शपथ
-
राजनीति3 days ago
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों का क्रिमनल बैकग्राउंड बता रही आतिशी
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल