अन्तर्राष्ट्रीय
इमरान ने फिर की पीएम मोदी की तारीफ, भ्रष्टाचार मसले पर नवाज शरीफ को घेरा
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एकबार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की है। इमरान ने भ्रष्टाचार के मामले का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी व पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के सुप्रीमो पूर्व पीएम नवाज शरीफ की तुलना कर डाली।
इमरान ने नवाज शरीफ पर निशाना साधते हुए कहा, ‘नवाज के अलावा दुनिया में कोई दूसरा नेता नहीं है जिसके पास करोड़ों की संपत्ति होगी। मुझे एक देश का नाम बताइए जिसके नेता के पास देश से बाहर अरबों की संपत्ति हो। हमारे पड़ोसी देश को ही लें, प्रधानमंत्री मोदी की भारत से बाहर कितनी संपत्ति है?’ देश से बाहर नवाज की अथाह संपत्ति का अंदाजा भी कोई नहीं लगा सकता है।
पाकिस्तान और भारत के बीच वैसे तो कभी भी दोस्ताना संबंध रहा नहीं लेकिन हाल के दिनों में इमरान खान का सुर बदला हुआ है। अब दूसरी बार वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफों के पुल बांधते नजर आए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में इमरान खान जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसमें वे जहां अपने देश के पूर्व पीएम नवाज शरीफ को भ्रष्ट बता रहे हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश नीति की तारीफ कर रहे हैं।
भारत एक ‘खुद्दार कौम’
इससे पहले अप्रैल में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख ने भारत की सराहना की थी और इसे खुद्दार कौम बताया था। कहा था कि कोई सुपर पावर नहीं जो पड़ोसी देश पर शासन कर सके हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया था कि नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच संबंध ठीक नहीं हैं।
इमरान ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान को एक साथ आजादी मिली थी लेकिन इस्लामाबाद का इस्तेमाल टिश्यू पेपर की तरह होता रहा और फिर इसे फेंक दिया गया। उन्होंने कहा था कि वे अमेरिका विरोधी नहीं है लेकिन उनका देश विदेशी साजिश का शिकार हो गया।
रूस से भारत की तेल खरीद की इमरान ने की थी तारीफ
यह पहली बार नहीं है जब इमरान खान ने भारत की तारीफ की है। इससे पहले भी उन्होंने भारत की विदेश नीति की तारीफ की थी। उन्होंने रूस से भारत द्वारा तेल खरीदे जाने के फैसले की भी सराहना की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी सरकार भी स्वतंत्र विदेश नीति की मदद से ऐसा करने की योजना बना रही है।
इमरान ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की अगुवाई वाली सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि प्रधानमन्त्री शाहबाज़ शरीफ ऐसे कई कामों में बिजी है जो कारगर नहीं है और देश की अर्थव्यवस्था भी चौपट हो चुकी है।
इमरान खान ने ट्वीट कर कहा था, ‘क्वाड का हिस्सा होने के बावजूद भारत ने रूस के साथ तेल का सौदा किया जबकि इसके लिए अमेरिका की ओर से भी दबाव था। इसके लिए ही स्वतंत्र विदेश नीति की मदद से हमारी सरकार भी काम कर रही थी।’ इस ट्वीट के साथ उन्होंने भारत में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कमी की जानकारी भी शेयर की है।
अन्तर्राष्ट्रीय
यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, 38 लोगों की मौत
दक्षिण-पूर्वी ब्राजील। दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी। यह हादसा दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर हुआ। यहां बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मिनास गेरैस अग्निशमन विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह हुए इस हादसे में घायल 13 अन्य लोगों को टियोफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पतालों में ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि बस साओ पाउलो से चली थी और उसमें 45 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाव दल को बताया कि बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के दौरान एक कार भी उस बस से टकरा गई, कार में तीन यात्री सवार थे और तीनों की जान बच गई।
राष्ट्रपति ने जाहिर किया शोक
इस भीषण सड़क दुर्घटना में हुई मौतों को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा ,‘‘ मुझे बेहद अफसोस है और मैं दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ परिवहन मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष ब्राजील में यातायात दुर्घटनाओं में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
राजनीति3 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
खेल-कूद3 days ago
संन्यास लेने के बाद भारत पहुंचे रविचंद्रन अश्विन, चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज