ऑफ़बीट
गर्मियों में हेल्दी रहने के लिए डाइट में शामिल करें ये 7 फूड्स
सर्दियों का मौसम जा चुका है और वसंत के महीने की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही दिन में गर्मी और रात में ठंडक का एहसास भी होने लगा है. देश के ज्यादातर हिस्सों में मार्च से ही गर्मी पड़ने लगती है. जिस तरह सर्दियों का मौसम खाने-पीने का मौसम होता है, गर्मियों के मौसम में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. इस मौसम में खाने-पीने का विशेष ख्याल रखने की जरूरत पड़ती है. थोड़ी सी लापरवाही भी बीमार करने के लिए काफी होती है. गर्मियों में शरीर में पानी तेजी से कम होता है, ऐसे में ये आवश्यक है कि अपनी डाइट में ऐसी चीजों को शामिल किया जाए जो कि न सिर्फ एनर्जी से भरपूर हों, बल्कि बॉडी को भी हाइड्रेट करने में मदद करें.
गर्मियों के सीजन की शुरुआत होते ही मौसमी फलों का सेवन शुरू कर देना चाहिए. इसके साथ ही हल्का और सुपाच्य भोजन करना चाहिए. गर्मियों में ज्यादा मसालेदार या तला हुआ फूड सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि गर्मियों के मौसम में किन चीजों को खाकर आप सेहतमंद रह सकते हैं.
1. तरबूज
गर्मियों का मौसम शुरू होते ही बाजारों में तरबूज की बहार आ जाती है. समर सीजन में तरबूज खाना बेहद फायदेमंद होता है. इसमें 90 प्रतिशत पानी होता है जो हमारे शरीर में पानी की कमी को दूर करता है. यह डेमेज स्किन को भी ठीक करता है.
2. नारियल पानी
वैसे तो नारियल पानी सालभर पिया जाता है, लेकिन गर्मियों में इसका सेवन काफी किया जाता है. नारियल पानी न्यूट्रीशन से भरपूर होता है और पेट को ठंडा रखने में मदद करता है.
3. ककड़ी
गर्मियों के मौसम में सलाद के तौर पर ककड़ी का सेवन सभी ने किया होगा. ककड़ी स्किन, हेयर के लिए काफी अच्छी होती है. ककड़ी का सेवन भी शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है.
4. नींबू रस
गर्मियों के मौसम में हीट स्ट्रोक एक आम समस्या होती है. ऐसे में नियमित रूप से नींबू पानी का सेवन शरीर को डिहाइड्रेट होने से बचाने में मदद करता है. घर से बाहर निकलने से पहले नींबू पानी का सेवन करना चाहिए.
5. छाछ
गर्मियों में छाछ का नियमित सेवन शरीर को एनर्जेटिक रखने के साथ ही डाइजेशन सिस्टम को भी दुरुस्त रखता है. छाछ के सेवन से पेट की गर्मी शांत करने में भी मदद मिलती है. इस मौसम में दही का सेवन भी बहुत फायदा पहुंचाता है.
6. हरी सब्जियां
हरी सब्जियों से शरीर को मिलने वाले पोषण से हम सभी वाकिफ हैं. इस मौसम में पालक की सब्जी खाना काफी लाभकारी होता है. पालक शरीर के तापमान को बेलेंस करने में मदद करती है.
7. खिचड़ी
गर्मियों में थोड़ा भी हैवी फूड खाने पर उसे पचाना काफी मुश्किल हो जाता है. रात के वक्त खासतौर पर हैवी फूड लेने से बचना चाहिए. इसके बजाय दाल-चावल की मदद से तैयार होने वाली खिचड़ी खाना काफी लाभकारी होता है.
ऑफ़बीट
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
नई दिल्ली। दुनिया के हर देश में कई अजीबोगरीब कानून होते हैं जो लोगों को हैरान करते हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कई अजीबोगरीब कानून हैं। इस मामले में पड़ोसी देश पहले नंबर पर है। ऐसे कानूनों की वजह से पाकिस्तान की दुनियाभर में आलोचना भी होती है। अभी कुछ महीने पहले ही एक कानून को लेकर उसकी खूब आलोचना हुई थी।
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक अजीबोगरीब विधेयक का प्रस्ताव पेश किया गया था। यह विधेयक पड़ोसी देश के साथ ही दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया था। इस बिल में कहा गया था कि 18 साल की उम्र होने पर लोगों की शादी को अनिवार्य कर देना चाहिए। इसके अलावा इस कानून को नहीं मानने वालों को सजा का भी प्रावधान है। पाकिस्तानी राजनेताओं का इसके पीछे तर्क है कि इससे सामाजिक बुराइयों और बच्चों से बलात्कार को रोकने में मदद मिलेगी। आईए जानते हैं पाकिस्तान के कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब कानून के बारे में।
बिना इजाजत नहीं छू सकते हैं फोन
पाकिस्तान में बिना इजाजत किसी का फोन छूना गैरकानूनी माना जाता है। अगर कोई गलती से भी किसी दूसरे का फोन छूता है, तो उसे सजा का प्रावधान है। ऐसा करने वाले शख्स को 6 महीने जेल की सजा हो सकती है।
अंग्रेजी अनुवाद है गैरकानूनी
पाकिस्तान में आप कुछ शब्दों का अंग्रेजी अनुवाद नहीं कर सकते हैं। इन शब्दों का इंग्लिश ट्रांसलेशन करना गैरकानूनी माना जाता है। यह शब्द हैं अल्लाह, मस्जिद, रसूल या नबी। अगर कोई इनका अंग्रेजी अनुवाद करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होती है।
पढ़ाई की फीस पर लगता है टैक्स
पाकिस्तान में पढ़ाई करने पर टैक्स देना पड़ता है। अगर कोई छात्र पढ़ाई पर 2 लाख से अधिक खर्च करता है, तो उसको पांच प्रतिशत टैक्स देना पड़ता है। शायद इसी डर से पाकिस्तान में लोग कम पढ़ाई करते हैं।
लड़की के साथ रहने पर होती है कार्रवाई
अगर कोई लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे जेल की सजा होती है। यहां पर कोई किसी लड़की के साथ दोस्ती नहीं कर सकता है। पड़ोसी देश में कानून है कि शादी के पहले लड़का और लड़की एक साथ नहीं सकते हैं।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड1 day ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख