Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

गर्मियों में हेल्दी रहने के लिए डाइट में शामिल करें ये 7 फूड्स

Published

on

Loading

सर्दियों का मौसम जा चुका है और वसंत के महीने की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही दिन में गर्मी और रात में ठंडक का एहसास भी होने लगा है. देश के ज्यादातर हिस्सों में मार्च से ही गर्मी पड़ने लगती है. जिस तरह सर्दियों का मौसम खाने-पीने का मौसम होता है, गर्मियों के मौसम में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. इस मौसम में खाने-पीने का विशेष ख्याल रखने की जरूरत पड़ती है. थोड़ी सी लापरवाही भी बीमार करने के लिए काफी होती है. गर्मियों में शरीर में पानी तेजी से कम होता है, ऐसे में ये आवश्यक है कि अपनी डाइट में ऐसी चीजों को शामिल किया जाए जो कि न सिर्फ एनर्जी से भरपूर हों, बल्कि बॉडी को भी हाइड्रेट करने में मदद करें.

Best Summer Foods: What You Should Be Eating All Summer Long - Thrillist

गर्मियों के सीजन की शुरुआत होते ही मौसमी फलों का सेवन शुरू कर देना चाहिए. इसके साथ ही हल्का और सुपाच्य भोजन करना चाहिए. गर्मियों में ज्यादा मसालेदार या तला हुआ फूड सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि गर्मियों के मौसम में किन चीजों को खाकर आप सेहतमंद रह सकते हैं.

Summer Diet: Foods That Will Keep You Cool | Seniority

1. तरबूज

Top 9 Health Benefits of Eating Watermelon

गर्मियों का मौसम शुरू होते ही बाजारों में तरबूज की बहार आ जाती है. समर सीजन में तरबूज खाना बेहद फायदेमंद होता है. इसमें 90 प्रतिशत पानी होता है जो हमारे शरीर में पानी की कमी को दूर करता है. यह डेमेज स्किन को भी ठीक करता है.

2. नारियल पानी

Benefits Of Coconut Water: Why Coconut Water Is A Great Hangover Cure |  VOGUE | Vogue India

वैसे तो नारियल पानी सालभर पिया जाता है, लेकिन गर्मियों में इसका सेवन काफी किया जाता है. नारियल पानी न्यूट्रीशन से भरपूर होता है और पेट को ठंडा रखने में मदद करता है.

3. ककड़ी

What is Kakdi called in English, and is there a recipe? - Quora

गर्मियों के मौसम में सलाद के तौर पर ककड़ी का सेवन सभी ने किया होगा. ककड़ी स्किन, हेयर के लिए काफी अच्छी होती है. ककड़ी का सेवन भी शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है.

4. नींबू रस

How to make yummy nimbu pani or lemonade or shikanji?

गर्मियों के मौसम में हीट स्ट्रोक एक आम समस्या होती है. ऐसे में नियमित रूप से नींबू पानी का सेवन शरीर को डिहाइड्रेट होने से बचाने में मदद करता है. घर से बाहर निकलने से पहले नींबू पानी का सेवन करना चाहिए.

5. छाछ

Here is how buttermilk can help out cancer patients

गर्मियों में छाछ का नियमित सेवन शरीर को एनर्जेटिक रखने के साथ ही डाइजेशन सिस्टम को भी दुरुस्त रखता है. छाछ के सेवन से पेट की गर्मी शांत करने में भी मदद मिलती है. इस मौसम में दही का सेवन भी बहुत फायदा पहुंचाता है.

6. हरी सब्जियां

11 Green Foods (and 1 Drink) That Are Good for You | Everyday Health

हरी सब्जियों से शरीर को मिलने वाले पोषण से हम सभी वाकिफ हैं. इस मौसम में पालक की सब्जी खाना काफी लाभकारी होता है. पालक शरीर के तापमान को बेलेंस करने में मदद करती है.

7. खिचड़ी

Chana Dal Khichdi Recipe by Archana's Kitchen

गर्मियों में थोड़ा भी हैवी फूड खाने पर उसे पचाना काफी मुश्किल हो जाता है. रात के वक्त खासतौर पर हैवी फूड लेने से बचना चाहिए. इसके बजाय दाल-चावल की मदद से तैयार होने वाली खिचड़ी खाना काफी लाभकारी होता है.

ऑफ़बीट

कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। प्रयागराज के महाकुंभ में चर्चे साधुओं के होने चाहिए लेकिन इस बार सुर्खियों में कभी आईआईटियन अभय सिंह होते हैं, कभी एंकरिग छोड़कर शिष्या बनी हर्षा रिछारिया कुंभ का सबसे चर्चित चेहरा हो जाती हैं. इसी फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ा है मोनालिसा का. नाम से आपको लग रहा होगा कि क्या ये लड़की विदेश से यहां कुंभ मेले में आई है. लेकिन जब हम आपको मोनालिसा के बारे में बताएंगे तो आप चकित हो जाएंगे.

ब्राउन आंखों वाली लड़की सोशल मीडिया पर छाई

‘मोनालिसा’ की पेंटिग की तरह ही बेहद खूबसूरत मोनालिसा महाकुंभ की ब्राउन आंखों वाली लड़की के नाम से सोशल मीडया पर ट्रेंड कर रही है. लोग उसके वीडियो बनाने के साथ सेल्फी लेने उसे तलाश रहे हैं. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे इस लड़की के वीडियो को दुनिया की खूबसूरत लड़कियों में से एक कहा जा रहा है. कौन है ये मोनालिसा और नीली आंखों वाली लड़की कुंभ में आई क्यों है.

ब्राउन आंखें, हाथ में पीली नीली माला

महाकुंभ में ब्राउन आंखों वाली लड़की मोनालिसा के वीडियो खूब देखे और सराहे जा रहे हैं. मोनालिसा ना किसी आश्रम में रुकी हैं. ना किसी महामंडलेश्वर की शिष्या हैं. मोनालिसा साधू संतों को मालाएं बेचने के लिए इस महाकुंभ में आई हैं. केवल प्रयागराज ही नहीं काशी से लेकर गुजरात तक हर जगह ये रंग बिरंगी मालाएं लेकर साधु संतों के डेरे में पहुंचती हैं. पहली बार फेसुबक और इंस्टाग्राम पर ही मोनालिसा के वीडियो देखे गए और फिर वायरल हो गए. इनमें ज्यादातर वीडियो आम लोगों ने ही बनाए हैं. जो इस वीडियो में मोनालिसा से पूछते हैं कि आखिर उसके यहां आने की वजह क्या है.

जगह-जगह मालाएं बेचती है मोनालिसा

इस पर मोनालिसा जवाब देती है कि, ”वो यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं. उसके हाथ में कई सारी रंगबिरंगी मालाएं होती हैं.” कई वीडियो बनाते हुए मोनालिसा से कहते हैं कि आप बेहद खूबसूरत हैं. कई सिर्फ एक सैल्फी के लिए मोनालिसा के पीछे पीछे घूमते हैं. मोनालिसा बताती हैं कि, ”वे यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं और देश में जितनी धार्मिक नगरी हैं, जहां भी धार्मिक समागम होता है वो मालाएं बेचने पहुंचती है.

मोनालिसा का करना हुआ मुश्किल

मोनालिसा वायरल होने के बाद भी कुंभ में माला बेचने का काम कर रही थी। लेकिन उनके पास हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती। यूट्यूबर्स उनके साथ वीडियो बनाने के लिए आने लगे। जिसकी वजह से मोनालिसा अपना काम नहीं कर पा रही थी। इस दौरान वह माला बेचने के लिए निकलती तो वह मास्क और काला चश्मा लगाकर निकलती थी, ताकि लोग उसको पहचाने नहीं। लेकिन लोग फिर भी सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए पीछा नहीं छोड़ रहे थे।

 

 

 

Continue Reading

Trending