क्रिकेट
Ind vs NZ 1st ODI: टीम इंडिया की करारी शिकस्त, टाम लेथम का शानदार नाबाद शतक
आकलैंड। आकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) की तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड ने टाम लेथम के शानदार नाबाद 145 रन की मदद से टीम इंडिया को सात विकेट की करारी शिकस्त दी।
यह भी पढ़ें
T20 Ranking में सूर्यकुमार यादव अभी भी no.1, रिजवान काफी पीछे
शर्मनाक, बिहार में छह साल की बच्ची से रेप के आरोपी को पंचायत ने पांच उठक-बैठक लगवाकर छोड़ा
कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने कप्तान शिखर धवन, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट पर 306 रन बनाए।
जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी कीवी टीम ने टाम लेथम के नाबाद 145 रन और कप्तान केन विलियमसन के नाबाद 94 रन की पारी के दम पर 47.1 ओवर में 3 विकेट पर 309 रन बनाकर सात विकेट से मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
टाम लेथम ने लगाया शतक
टाम लेथम ने 76 गेंद पर 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। इसके बाद वो अंत तक आउट नहीं हुए और 104 गेंदों पर 5 छक्के व 19 चौकों की मदद से नाबाद 145 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान केन विलियमसन ने भी शानदार पारी खेली और 94 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए रिकार्ड नाबाद 221 रन की साझेदारी हुई।
उमरान मलिक ने लिए दो विकेट
न्यूजीलैंड का पहला विकेट फिन एलेन के रूप में गिरा और उन्हें शार्दुल ठाकुर ने 22 रन पर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया। ड्रिंक्स ब्रेक के बाद 16वां ओवर उमरान मलिक करने आए। इस ओवर की पहली गेंद पर डे्वन कान्वे को पंत के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया।
साथ ही उमरान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहली विकेट प्राप्त की। उमरान ने डैरिल मिचेल को 11 रन पर आउट करके अपनी दूसरी विकेट ली। संभल कर खेलते हुए कप्तान केन विलियमसन ने 54 गेंद पर, वहीं लेथम ने 51 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
धवन, गिल व श्रेयस ने लगाए अर्धशतक
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की तरफ से शिखर धवन और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। कप्तान शिखर धवन ने 63 गेंदों पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया तो वहीं शुभमन गिल ने भी 64 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की।
धवन और गिल के बीच 124 रन की शानदार शतकीय साझेदारी हुई और इस पार्टनरशिप को लाकी फर्ग्यूसन ने गिल को आउट करके तोड़ा। गिल ने 50 रन की पारी खेली और उनका कैच कान्वे ने लपका। शिखर धवन ने 77 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 72 रन पारी खेली और वो टिम साउथी की गेंद पर फिन को अपना कैच दे बैठे।
रिषभ पंत चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन 15 रन पर आउट हो गए वहीं, सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में निराश किया और वो 4 रन बनाकर लाकी फर्ग्यूसन की गेंद पर कैच आउट हो गए। संजू सैमसन ने 38 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 36 रन बनाए और एडम मिलने की गेंद पर कैच आउट हो गए।
श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली और 4 छक्के व 4 चौकों की मदद से 76 गेंदों पर 80 रन बनाए। वाशिंगटन सुंदर ने 16 गेंदों पर 3 छक्के व 3 चौकों की मदद से नाबाद 37 रन की पारी खेली जबकि शार्दुल ठाकुर एक रन बनाकर आउट हो गए। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउथी और लाकी फर्ग्यूसन ने 3-3 सफलता अर्जित की।
Tom Latham century in Ind vs NZ 1st ODI, Ind vs NZ 1st ODI, Ind vs NZ 1st ODI news, Ind vs NZ ODI series, Ind vs NZ, Ind vs NZ ODI series news,
क्रिकेट
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।
सूर्या ने दिया शानदार जवाब
सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की लेंगे शपथ
-
राजनीति3 days ago
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों का क्रिमनल बैकग्राउंड बता रही आतिशी
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल